Home Blog Page 6

पालिका अफसरों ने एफएसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

पालिका अफसरों ने एफएसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

महासमुंद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में पालिका अफसरों ने एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया,इस टीम मे कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता, राज्य शहरी विकास अभिकरण के समन्यक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तुमाडबरी मणिकंचन केन्द्र के पास स्थापित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

टीम ने प्लांट की नियमित रख-रखाव की जानकारी ली। इससे पूर्व टीम ने नगर पालिका परिषद महासमुंद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के संबंध में स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी व स्टाफ की बैठक ली।

पालिका अफसरों ने एफएसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, उप अभियंता दिलीप कश्यप, पीआईयू नीतू प्रधान एफएसटीपी प्लांट पहुंच वहां निरीक्षण किया। इस दौरान सुपरवाइजर रमा महानंद ने संचालन और रखरखाव के बारे में जानकारी दी।

अफसरों की निरीक्षण टीम ने फीकल स्लज प्रबंधन को बढ़ावा देने व प्लांट के प्रभावी उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा ने एफएसटीपी की संचालन क्षमता बढ़ाने और डी-स्लजिंग के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

निधन :- श्याम जी सोनी

निधन :- श्याम जी सोनी

महासमुंद। अश्वनी नगर रायपुर निवासी एवं पूर्व में महासमुंद स्टेशन रोड निवासी श्याम जी सोनी (89 वर्ष) (एकाउंटेंट) का मंगलवार को निधन हो गया।

वे कुलदीप सोनी के पिता एवं दीपक, आलोक, पंकज, राजू, रत्नेश, सीतेश, मीतेश, रवि व कृष्णा के ताऊ थे। अंतिम संस्कार बुधवार को महादेव घाट रायपुर स्थित मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

जनपद पंचायत में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को,मतदान दल हुए रवाना

जनपद पंचायत में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को,मतदान दल हुए रवाना

महासमुंद :-जनपद पंचायत में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा । एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने हरी झण्डी दिखाकर किया मतदान दलों को रवाना किया । जनपद पंचायत महासमुंद में एक लाख 70 हजार 607 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें पुरुष मतदाता 83 हजार 558 व महिला मतदाता 87 हजार 49 शमिल है ।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जिले में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी रविवार को होगा । महासमुंद जनपद पंचायत की 105 ग्राम पंचायतों के 279 मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संपन्न होगा। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में महासमुंद जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 105 पंचायतों के 279 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महासमुंद के एसडीएम  हरिशंकर पैकरा एवं महासमुंद जनपद के रिटर्निंग अधिकारी कृष्ण कुमार साहू ने सभी मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कृषि उपज मंडी पिटियाझर से मतदानदलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया।

जनपद पंचायत में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को,मतदान दल हुए रवाना

जनपद पंचायत में तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को,मतदान दल हुए रवाना

मतदान दलों को मतपेटी सहित मतदान संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं भी दी। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।

उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत महासमुंद में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 03, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 105 एवं पंचों की संख्या 1413 है। जिसमें से 560 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 03 पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में पंच के लिए 2124, सरपंच के लिए 470, जनपद सदस्य के लिए 130 अभ्यर्थी, जिला पंचायत सदस्य के 20 अभ्यर्थी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

हत्या व हत्या का प्रयास करने वाला एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

हत्या व हत्या का प्रयास करने वाला एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद:- पुलिस के द्वारा ग्राम बरेकेल कला में हुए हत्या व झलप मे हुए हत्या के प्रयास के 02 प्रकरणों का खुलासा मृतक शिवा यादव की हत्या व सौरभ गोयल के साथ हत्या का प्रयास करने वाला 01 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है।आरोपी चोरी की नीयत व आपसी विवाद के कारण हत्या व हत्या के प्रयास के घटना को अंजाम दिया। आरोपी खिलाफ थाना पटेवा के दोनो अपराध धारा 331(4), 331(5),307, 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

(01 ) सौरभ गोयल पिता महावीर गोयल झलप के द्वारा थाना पटेवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जनवरी  को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नीयत से मुख्य दरवाजा का कुंडी तोड़कर घर अंदर घुस गया, प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा अपने हाथ में रखे चाकू से प्राणघातक हमला लगातार कर प्रार्थी के दोनो हाथो में वार कर चोट पहुचाया है।

(02) 19 जनवरी को पुलिस को सूचना मिला कि एक अज्ञात पुरूष का शव ग्राम बरेकेल कला के एक मकान व खुले मैदान के पास पड़ा है, जिसके शरीर, चेहरे, सिर, गले में बहुत ज्यादा चोट का निशान है। अज्ञात शव की पूछताछ की जा रही थी कि इसी दरमियान पता चला की मृतक शिवा यादव पिता सुखराम यादव निवासी ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द के रूप में हुई ।

बाइक व मोबाईल गायब था

प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवा यादव की हत्या किया गया है तथा परिजन से पूछताछ करने पर बताया मृतक के पास मोटर सायकल एवं मोबाईल भी था जो घटना स्थल में नही था। अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतक की हत्या कर मोटर सायकल व मोबाईल को लेकर भाग जाना पाया गया ।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया इस दरमियान मुखबीर से सूचना मिला कि रामेश्वर सोनवानी को लगातार ग्राम झलप क्षेत्र में घटना स्थल के आस पास देखा गया है।  जिस पर पुलिस की टीम द्वारा रामेश्वर सोनवानी पिता केजऊ राम सोनवानी ( 24 ) ग्राम लामीडीह थाना पिथौरा से पूछताछ करने पर बताया कि करीबन चार-पांच वर्ष पहले आरोपी रामेश्वर सोनवानी झलप के अमित क्लाथ स्टोर्स में काम करता था, उसके घर को जानता था ।

हत्या व हत्या का प्रयास करने वाला एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

हत्या व हत्या का प्रयास करने वाला एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

नगद रकम मिलने की संभावना पर 14.जनवरी को रायपुर से झलप आया और रात्रि में ही गोयल के घर में चोरी करने के नीयत से दीवाल को फांदकर महावीर गोयल के घर के छत में छुप गया था और सुबह महावीर गोयल का मार्निंग वाक में निकला तो दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर महावीर गोयल का बेटा सौरभ गोयल को चाकू दिखाया व सौरभ गोयल द्वारा विरोध करने पर सौरभ गोयल के दोनों हाथ के कलाई में चाकू से वार कर भाग गया।

बातचीत करते करते विवाद हुआ शुरू

घटना के इसी क्रम में पुनः आरोपी रामेश्वर सोनवानी 17 जनवरी को रायपुर से बस मे बैठकर टोल प्लाजा ग्राम झलप उसी रात्रि ग्राम कसहीबाहरा निवास शिवा यादव ,जो कि आरोपी का पूर्व परिचय था अपनी मोटर सायकल से टोल झलप आया हुआ था जहां दोनों मिले थे। शिवा यादव ने आरोपी को सेकेण्ड हेण्ड मोटर सायकल को दिखाकर खरीदना बताया। दोनों शराब पीने के बाद मोटर सायकल से ग्राम लामीडीह, कसहीबाहरा होते हुए ग्राम पचरी के रास्ते ग्राम बरेकेल कला स्कूल के सामने खुला मैदान में जाकर बैठकर बीडी पीने लगे।

इसी बीच दोनो के बीच में बातचीत करते करते विवाद शुरू हो गया और आरोपी रामेश्वर सोनवानी द्वारा क्रांकिट युक्त ईंट से शिवा यादव के आंख व चाकू से शिवा यादव के गला में वार कर हत्या कर लाश को मैदान के पास बने घर के पीछे घसीटकर ले जाकर रख दिया।

हमसे  जुड़े :-

 

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

निधन :-ललित कुमार शर्मा

निधन :-ललित कुमार शर्मा

महासमुंद। इमलीभाठा निवासी ललित कुमार शर्मा (76) का मंगलवार 21 जनवरी को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कवर्धा में किया गया । वे पूर्व पार्षद शोभा शर्मा के पति व पत्रकारद्वय परितोष शर्मा, आशुतोष शर्मा के पिता थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को किया गया सीलबंद

श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को किया गया सीलबंद

बलौदाबाजार:-जिला प्रशासन क़ी त्वरित कार्यवाही,श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को  सीलबंद किया गया,कलेक्टर -एसपी पहुंचे खपराड़ीह,स्कूल व अस्पताल में छात्रों क़ी स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ित छात्रों के बेहतर ईलाज सहित पढ़ाई के लिए समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए ।

सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खपराडीह के स्कूली बच्चों का अचानक तबियत ख़राब होने क़ी सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल बुधवार को खपराडीह पहुंचे। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल खपराडीह में बच्चों तथा शिक्षकों से मिलकर जानकारी ली।

बच्चों ने बताया कि सयंत्र से निकलने वाली गैस क़ी दुर्गन्ध के कारण बेचैनी, घबराहट क़ी समस्या हो रही है। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती पीड़ित छात्रों एवं अभिभावकों से मिले और अस्पताल में मौजूद चिकित्स्कों से जानकारी लेकर बेहतर ईलाज के निर्देश दिए। 18 पीड़ित छात्रों में से 12 को सीएचसी सुहेला में तथा 6 को बलौदाबाजार एवं भाटापारा के अस्पताल में स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज कराया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को सीलबंद करने क़ी कार्यवाही क़ी गई।

श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को किया गया सीलबंद

श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को किया गया सीलबंद

कलेक्टर ने श्री सीमेंट सयंत्र के अल्टरनेट फ्यूल रिसोर्स सेंटर के प्रमुख से पूछ- ताछ क़ी और सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि पर्यवारण संरक्षण मण्डल रायपुर तथा औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग क़ी टीम पहुँच गई है जो सयंत्र के एएफआर क़ी जांच करेगी।इसके साथ ही वायु प्रदुषण स्तर क़ी भी जांच करने के साथ निगरानी करेगी।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रो के पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए अन्य स्थान पर पढ़ाई के वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि ग्राम खपराडीह में हायर सेकेण्डरी स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर क़ी दूरी पर श्री सीमेंट सयंत्र स्थापित है। इस सयन्त्र से निकलने वाली गैस क़ी दुर्गन्ध के कारण स्कूल आने वाले कुछ छात्रों क़ी तबीयत ख़राब होने क़ी आशंका जताई जा रही है। इस दौरान एसडीएम अंशुल वर्मा, उप संचालक खनिज कुंदन कुमार बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

 

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

जिला प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर सख्त

जिला प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर सख्त

बलौदाबाजार:-पतंग में उपयोग किये जाने वाले खतरनाक चाइनीज मांझा क़ी बिक्री को लेकर जिला प्रशासन कड़ाई से निगरानी कर रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर नगरपालिका एवं राजस्व क़ी टीम द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी सहित जिले के अन्य शहरों के बाजारों और पतंग दुकानों क़ा निरीक्षण किया गया।

टीम को किसी दुकान में चाइनीज मांझे बेचने या दुकान में रखे जाने क़ी पुष्टि नहीं मिली। दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि वे चाइनीज मांझे की बिक्री न करें। चाइनीज मांझे की बिक्री करते हुए पाया गया तो सबंधित दुकान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पतंग उड़ाने के लिए दो तरह के मांझे का इस्तेमाल किया जाता है।पहला सूती मांझा और दूसरा चाइनीज मांझा।सूती मांझे की तुलना में चाइनीज मांझा ज्यादा खतरनाक होता है।चाइनीज मांझा नायलॉन के धागे से बना होता है और इस पर कांच या मैटेलिक पाउडर की परत चढ़ाई जाती है। यही वजह है कि इसमें धार ज्यादा होती है और इसका त्वचा पर असर बहुत जल्दी दिखाई पड़ता है।

जिला प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर सख्त

धान खरीदी में अनियमितता 3 केंद्र प्रभारी हटाए गए

बलौदाबाजार:-कलेक्टर दीपक सेानी के निर्देश पर जिले में धान खरीदी केन्द्रों में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 3 धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों को हटा दिया है।

हटाए गये केंद्र प्रभारियों में रिकोकला चेतन डड़सेना, रोहांसी धर्मेन्द्र साहू एवं बिटकुली से मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। इसके पूर्व भी 3 केंद्र प्रभारियों को अनियमितता बरतने पर हटाए गये हैं। इस तरह सप्ताह भर के अंदर ही 6 उपार्जन केंद्र प्रभारी हटाए गए।

हटाए गए धान खरीदी केंद्रों में नये प्रभारी बनाए गए हैं जिसमें रिकोकला से कुर्तीबास बारिक, दतान(प) खिलावन ध्रुव, सैहा सुखीराम साहू, रोहांसी भुनेश्वर साहू, डमरू यशवंत कुमार साहू एवं बिटकुली राजेश साहूु शामिल है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

संपत्ति विरुपण पर कार्यवाही शुरू,चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही

सम्पत्ति  विरूपण पर कार्यवाही शुरू,चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही

बलौदाबाजार:-आचार संहिता प्रभावी होते ही नगरीय निकायों एवं पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरुपण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में नगरीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में शासकीय भावनो एवं सार्वजनिक स्थानों से सम्पति विरुपण पर कार्यवाही क़ी गई जिसमें बैनर, पोस्टर हटाने एवं दिवार लेखन को मिटाने क़ी कार्यवाही क़ी जा रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए निर्वाचन तिथि क़ी घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने संपत्ति विरुपण अधिनियम अंतर्गत कोई भी जो सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति से स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थों से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा वह जुर्माने से दण्डनीय होगा।

संपत्ति विरुपण पर कार्यवाही शुरू,चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही

सम्पत्ति  विरूपण पर कार्यवाही शुरू,चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही

अधिनियम के तहत जारी आदेश में यह कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक दल या निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी द्वारा किसी निजी सम्पत्ति पर बैनर लगाने, पोस्टर चिपकाने, चुनाव प्रचार से संबंधित झंडे लगाने या रंग, खड़िया से लिखे जाने से पूर्व निजी सम्पत्ति के स्वामी की लिखित सहमति से संभावित दस्तावेज निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध करायें। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी अपने समर्थकों, अनुयायियों को झंडे लगाने, बैनरों को लटकाने, नोटिसों को चिपकाने, नारे आदि लिखने के लिए सम्पत्ति स्वामी की अनुमति के बिना नहीं कर सकेंगे।

इसमें भवन, भूमि, अहाता आदि शामिल है। यदि बिना सहमति से किसी निजी सम्पत्ति पर बैनर लगा हो, पोस्टर चिपका हो, चुनाव प्रचार संबंधी झंडे लगे हो या रंग अथवा खड़िया से लिखकर सम्पत्ति को विरूपित किया जाना पाया जाएगा तो सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत न केवल दण्डित किया जाएगा अपितु उसे हटाये जाने में होने वाले व्यय की वसूली भू-राजस्व बकाया की भांति निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी, राजनीतिक दल आदि से की जाएगी। इसके साथ ही साथ होने वाले व्यय को राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता और दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

East Coast Railway GM ने महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का किया दौरा

East Coast Railway GM ने महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का किया दौरा

भुवनेश्वर:- East Coast Railway ने महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा की।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक  परमेश्वर फंकवाल ने आज महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सुरक्षा उपायों, यातायात सुविधाओं, यात्री सुविधाओं और अनुभाग के कई स्टेशनों पर चल रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

निरीक्षण के दौरान GM परमेश्वर फंकवाल ने महासमुंद, कोमाखान, लखना, कांटाबांजी और टिटलागढ़ सहित मार्ग के प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न यातायात सुविधा कार्यों, यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की। महाप्रबंधक ने सुरक्षित और सुचारू ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया।

East Coast Railway GM ने महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का किया दौरा

East Coast Railway GM ने महासमुंद-टिटलागढ़ रेलवे खंड का किया दौरा

GM परमेश्वर फंकवाल ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से चल रही कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। इनमें स्टेशनों पर पार्किंग क्षेत्र, सर्कुलेटिंग क्षेत्र और भू-दृश्य में सुधार शामिल हैं। उन्होंने विशेष रूप से अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया, जिसका उद्देश्य पूरे नेटवर्क में यात्री अनुभव को बेहतर बनाना है।

महाप्रबंधक ने यात्रियों के लिए समग्र सेवा गुणवत्ता में सुधार में उनके महत्व को रेखांकित करते हुए, इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर भी जोर दिया। मंडल रेल प्रबंधक, संबलपुर तुषार कांत पांडे और पूर्वी तट रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे और उन्होंने परियोजना की समयसीमा और सुरक्षा उपायों पर चर्चा में योगदान दिया। यह निरीक्षण सुविधाओं को उन्नत करने और अपने नेटवर्क में परिचालन दक्षता में सुधार करने के (East Coast Railway) के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फिल्मी अदालत का ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी का दिखा भरपूर डोज

फिल्मी अदालत का ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी का दिखा भरपूर डोज

मुंबई :- कॉमेडी शो ‘फिल्मी अदालत’ का ट्रेलर शो के मेकर्स ने जारी किया है। यह शो कॉमेडी से भरपूर है, जिसे देखने के बाद दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। फिल्मी अदालत’ के ट्रेलर के पहले एपिसोड में ‘पति का मर्डर’ की झलक दिखाई देती है। जिसमें कॉमेडी का भरपूर डोज दिखने को मिला है।

इस शो में इंडियन फिल्म एकेडमी के ही छात्रों को बड़ा मौका मिला है। उन्होंने एक्टिंग कोर्स कंप्लीट करके बड़े प्लेटफार्म पर कदम रखा है। इस शो का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन है। इसे गंभीरता से लेने या किसी वास्तविक जीवन की घटनाओं या व्यक्तियों से जोड़ने का इरादा नहीं है।

फिल्मी अदालत का ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी का दिखा भरपूर डोज

यह शो 21 जनवरी से यूट्यूब चैनल पिचरापा पर देखा जा सकता हैं। इस शो में ज्यादातर नए कलाकार नजर आएंगे, जो इंडियन एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद एक्टिंग में कदम रख रहे हैं। इसकी कास्टिंग इंडियन फिल्म एकेडमी ने की है। शो के हर एपिसोड में एक अलग कहानी मनोरंजन से होगी। इस शो का डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है।

इस शो के निर्माता पिचरापा सदस्य, निर्देशक योगेश राज मिश्रा, लेखक अविनाश बंधे, डीओपी: अजय राज यादव, अमरेंद्र पटेल, संपादक विशाल वर्मा, ईपी जीतू भोजपुरिया, प्रोडक्शन हेड मनोज विश्वकर्मा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार विशाल सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़