Home Blog Page 6

योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है:- डॉ एकता लगेह

योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है डॉ एकता लगेह

महासमुंद:-योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है डॉ एकता लगेह यह न केवल आपकी शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि आपकी मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है उक्त बाते डॉक्टर एकता लगेह ने दो दिवसीय योग कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कही।

योग दिवस  2025 अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई गार्डन में किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न संस्था व नागरिकों  ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर एकता लगेह समाज सेवी  के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर  डॉ एकता ने शुभकामना देते हुए कहा कि इस वर्ष योगा डे थीम अनुसार “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है” 2025 एक महत्वपूर्ण मिल का पत्थर है क्योंकि यह इस वैश्विक उत्सव की 11वीं वर्षगांठ है ।

योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है डॉ एकता लगेह

योग विश्व को प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है डॉ एकता लगेह

निवेदिता वर्मा  ने कहां की योग का नियमित अभ्यास हमें कई तरह से फायदा पहुंचता है

यह हमारे शरीर को लचीला और

मजबूत बनाता है जिससे हम दिन भर के कामों को आसानी से कर पाते हैं

साथ ही यह हमारी एकाग्रता को बढ़ाता है और मन को शांत रखता है जिससे तनाव और चिंता कम होती है ।

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां बीमारियां आम हो गई है वहां योग हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है।

 कार्यक्रम में योग  प्रशिक्षिका वैशाली ठाकुर व जुंबा ट्रेनर हितेश यादव की मुख्य भूमिका रही।

 इनके मार्गदर्शन में सभी ने योग और जुंबा का आनंद लिया ।

कार्यक्रम का संचालन  तारिणी चंद्राकर व आभार कराटे मास्टर नीलकंठ साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सृष्टि चन्द्राकर डिप्टी कलेक्टर शिल्पा साय आयुक्त आदिमजाति विभाग डॉ प्रियंका शुक्ला

डॉ सुजाता  नीलू डीपीएम गोस्वामी विद्या नोरगे सहिंता ध्रुव व ऑफिसर्स क्लब ,

आस्था वेलफेयर , हिट हॉप जुंबा क्लब महासमुंद कराते क्लब व

बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

हाइवे के बड़ी नाली के सफाई कार्य का निरीक्षण किया उपाध्यक्ष राठी ने

हाइवे के बड़ी नाली के सफाई कार्य का निरीक्षण किया उपाध्यक्ष राठी ने

महासमुन्द:-वार्ड क्र. 14 स्थित डा. अम्बेडकर चौक नेशनल हाइवे के बड़ी नाली के सफाई कार्य का निरीक्षण  नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा शहर मंण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शिका, एवं पार्षद भाऊराम साहू ने करते हुये सफाई प्रभारी को निर्देश राठी ने दिया कि नाली को जमीन से साफ करे बड़ी नाली की सफाई बहुत कम हो पाती है इसके अलावा नाली का स्लेब हटाने में भेदभाव न करे सभी से सहयोग लेकर बरसात के पूर्व नाली में भरे मलमे को निकाला जावे।

हाइवे के बड़ी नाली के सफाई कार्य का निरीक्षण किया उपाध्यक्ष राठी ने

उपाध्यक्ष राठी ने नाली से प्रभावित होने वाले व्यापारियों एवं नागरिकों सेे भी सहयोग की अपील की और कहा कि सफाई कर्मचारी नाली के अन्दर उतरकर सफाई कर रहे है इतना मलमा भरा हुआ है स्लेब हटाने में स्वस्फूर्त सभी सहयोग करें तथा थोड़ा अगर दो-चार घंटे व्यपार प्रभावित होता है तो में स्वंय व्यक्तिगत खेद, व्यक्त करने हुये सफाई में सहयोग की अपील कर रहा हुं। तथा अपने दुकानो में डस्टबिन पर कचरा इकट्ठा करें नालियों में न फेंके नाली जाम होने का बड़ा कारण अधिकांश लोग सीधें नालियों में कचरा डालते है। सफाई दीदी एवं मित्र रिक्शा लेकर आते है। उन्हे कचरा देकर सहयोग करें एवं साथ में माह का जो शुल्क निधारित है उसे प्रति माह देकर नगर पालिका को सहयोग करें ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

हर प्रतिभा को मिलनी चाहिए पहचान और दिशा-डॉ संपत अग्रवाल

हर प्रतिभा को मिलनी चाहिए पहचान और दिशा-डॉ संपत अग्रवाल

रायपुर । हर प्रतिभा को मिलनी चाहिए पहचान और दिशा ,बच्चों की उड़ान ही हमारा गौरव है यह अवसर संवेदनशील नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की सामाजिक प्रतिबद्धता का भी साक्षी बना है । उक्त बाते ‘पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025’ मे  विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की खेल के प्रतिभा प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान कही।

विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, जीवन निर्माण का माध्यम है। उन्होंने ऐसे आयोजनों की नियमितता पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों से निकलने वाले खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देने की आवश्यकता है।

हर प्रतिभा को मिलनी चाहिए पहचान और दिशा-डॉ संपत अग्रवाल

कार्यक्रम का उद्देश्य था राज्य के 33 जिलों से चयनित 33 उन बच्चों को प्रोत्साहित करना, जिन्होंने किसी न किसी खेल में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, किंतु संसाधनों की कमी के कारण उनके सपनों को समर्थन की आवश्यकता है। प्रत्येक बच्चे को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि और सम्मान स्वरूप पदक प्रदान किया गया।

तारिणी को मिला प्रशस्ति पत्र और मेडल

महासमुंद जिले की होनहार बालिका तारिणी साहू जो नेटबॉल खेलती है को मंच पर जब विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र और मेडल के साथ ₹50,000 का चेक सौंपा, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। आपको बता दें कि महासमुंद जिले की रहने वाली तारिणी साहू जिसकी उम्र 13 साल है ।उसके पिता नहीं है, वही उसकी मां काम करती है।

तारिणी साहू नेटबॉल में दो बार नेशनल खेल चुकी है और 4 बार स्टेट से मेडल मिला है ।

साया जी होटल, रायपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहे, अध्यक्षता डॉ रमन सिंह ने की। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,

उपमुख्यमंत्री अरुण साव, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे।

विशेष अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

लक्ष्मण मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

लक्ष्मण मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

महासमुंद:- पुरातत्व, ऐतिहासिक नगरी एवं पर्यटन स्थल सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह आयोजन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रायपुर मंडल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सांसद  रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड संघ के जिलाध्यक्ष येतराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल,नगरपालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी,महेंद्र सिक्का, दाऊ लाल चंद्राकर, सहित कलेक्टर विनय लंगेह,पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह,वनमण्डलाधिकारी मयंक पांडेय,जिला पंचायत सीईओ एस आलोक,अपर कलेक्टर  रवि साहू, जिला अधिकारी,स्कूली बच्चे ,ग्रामीण एवं युवा जन मौजूद थे।

लक्ष्मण मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

लक्ष्मण मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

 

इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो तन, मन और आत्मा का संतुलन स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज पूरा विश्व योग की महत्ता को समझते हुए 21 जून को योग दिवस मनाता है। योग व्यक्ति को न केवल निरोग बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक सोच भी प्रदान करता है।  उन्होंने कहा कि सिरपुर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के रूप में स्थापित करने पुरजोर प्रयास जारी है। संसद में भी आवाज उठाई गई है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ,स्काउट गाइड संघ के

जिलाध्यक्ष येतराम साहू ,कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने योग के

महत्व पर प्रकाश डाला व योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। लक्ष्मण मंदिर परिसर में

आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के राज्य प्रमुख मुथैया काली मुथूट सहित

आला अधिकारी भी मौजूद थे ।

इस दौरान अतिथियों ने लक्ष्मण देवालय परिसर में काजू और आम के पेड़ लगाए गए।

 

नपाध्यक्ष ने कचहरी चौक स्थित अटल परिसर निर्माण कार्य का निरीक्षण

napaadhyaksh ne kachaharee chauk sthit atal parisar nirmaan kaary ka nireekshan
महासमुंद। कचहरी चौक स्थित अटल परिसर का आज निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार को कार्य में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तय समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने कहा। उन्होंने संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार को कार्य में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तय समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने कहा।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की स्मृतियों को संजोने यह परिसर बनाया जा रहा है। इस पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नपाध्यक्ष ने कचहरी चौक स्थित अटल परिसर निर्माण कार्य का निरीक्षण

नपाध्यक्ष ने कचहरी चौक स्थित अटल परिसर निर्माण कार्य का निरीक्षण

वार्ड 27 का भ्रमण कर पालिकाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्याएं

महाससमुंद । नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज वार्ड क्रमांक 27 का भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनी इसके अलावा साथ ही गुड़रु तालाब की सफाई को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों से मुलाकात कर उनकी मांगों व समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग प्रभारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने तालाब का निरीक्षण कर फैली गंदगी की सफाई के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही। इस दौरान सभापति गुलशन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नपाध्यक्ष निखिलकान्त साहू ने ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तालाब की सफाई शीघ्र किया जाएगा।

सिरपुर में योग, संस्कृति और सामूहिकता का अनूठा संगम

 

महासमुंद:-  ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम

पुरातत्व एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन
21 जून को सुबह 5.30 बजे से प्रारंभ होगा।
इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ तय की गई है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा होंगे।
कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी,
छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन, उभयलिंगी व्यक्ति एवं
आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे।

अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर बास्केटबॉल में दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक

अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर बास्केटबॉल में दिव्या ने जीता स्वर्ण

महासमुंद।अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर बास्केटबॉल में दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक । 12 से 15 जून तक चले मेच मे भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीप से लगातार मैच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता एवं FIBA अंडर 16 वूमेन एशियन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जो 14 से 20 सितम्बर 2025 तक मलेशिया में होगा ।

अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर बास्केटबॉल में जीता स्वर्ण

भारतीय बास्केटबॉल बालिका टीम में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी शामिल होकर स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जिला आगमन पर जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के पदाधिकारियों एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने शानदार स्वागत किया। दिव्या राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर इंडिया टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।

इस तरह से हुआ चयन     

नेशनल कोचिंग कैंप ऑफ इंडिया अंडर 16 वूमेन नेशनल बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 18 मई से 11 जून 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर

चेन्नई में आयोजित किया गया था जिसमें महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ था।

नेशनल कैंप के पश्चात भारतीय बास्केटबॉल टीम में दिव्या का चयन हुआ।

इससे पहले दिव्या ने अंडर 16 यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश

की टीम से खेलते हुए सबसे अधिक अंक बनाएं थे। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने चैंपियनशिप

पांडिचेरी में 4 थे स्थान हासिल किया था। दिव्या ने 48 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप

अगस्त 2023 पांडिचेरी में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं

जिसमें दिव्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:- गांजा की तस्करी करते हुए 02 तस्कर को पुलिस  ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास 110 किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य  16,50,000 रूपये आँकी गई है।

पुलिस को चकमा देने के लिये वाहन के पीछे ट्राली में चेम्बर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे थे । आरोपियों के खिलाफ़ थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

गांजा को दुर्ग भिलाई ले जा रहे थे        

थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा डीआई वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 2991 में गांजा रखकर बागबाहरा मार्ग से महासमुंद की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम ने एन.एच. 353 राजिम जाने का मार्ग तिराहा पर नाका बंदी कर उक्त वाहन से  (01) शाहरूख खान पिता शेख मुस्ताक  (02) आकाश कोसरे पिता कार्तिक राम कोसरे दोनों घासीदास नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग के निवासी से पूछताछ किया गया ।

02 तस्कर ने  पूछताछ के दौरान वाहन के पीछे डाला (ट्राली) के समतल भाग के निचे चेम्बर में गांजा रखना स्वीकार  किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और भिलाई, दुर्ग में बिक्री करने ले जाना बताया गया।

बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी से वार, मौत

महासमुंद। पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी के गुटके से वार कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-15 निवासी शबनम जौहरी ने पुलिस को बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई हैं। उनका भाई सलीम उर्फ गोलू जौहरी (24) अपनी पत्नी के साथ अलग किराये पर रहता है, जबकि चारों बहनें मां के साथ अलग रहती हैं।

सलीम अक्सर परिवार के ऊपर ‘मेरा ध्यान नहीं रखा जाता’ कहते हुए विवाद करता था। 17 जून की रात करीब 10:30 बजे, सलीम ने घर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसकी बड़ी बहन सलमा जौहरी (26) ने उसे समझाने की कोशिश की तो गुस्से में आकर आंगन में रखे लकड़ी के टुकड़े को सिर पर दे मारा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। उन्हें तत्काल बसना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

8 आदतन अपराधी एक वर्ष के लिए हुए जिला बदर

धान खरीदी में अनियमितता हटाए गए 3 उपार्जन केंद्र प्रभारी

बलौदाबाजार-जिले में वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने 8 आदतन अपराधी को एक वर्ष के लिए किया जिला बदर है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है जिसमें 1 वर्ष के कालावधि के लिए है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना कसडोल अंतर्गत पुराना खर्वे निवासी जित्तू यादव पिता नाथु राम यादव, थाना राजादेवरी अंतर्गत छतवन निवासी लुकेश्वर उर्फ़ सरोज वैष्णव पिता धनवा दास वैष्णव,थाना कसडोल अंतर्गत रामसागरपारा कसडोल निवासी लोकेश टाडिया पिता उदल टाडिया, भाटापारा शहर निवासी अजय माऱकण्डेय पिता मनमोहन माऱकण्डेय,थाना कसडोल अंतर्गत बाजार चौक हटौद निवासी अशोक पटेल पिता महेत्तर पटेल,थाना लवन अंतर्गत डोंगरा निवासी अमित अवधेलिया पिता सावंत अवधेलिया,थाना हथबंद निवासी प्रभु सेन पिता नरसिंह सेन एवं थाना लवन अंतर्गत सरखोर निवासी राजकुमार बंजारे पिता लोचन बंजारे को जिला बदर किया गया है।

8 आदतन अपराधी एक वर्ष के लिए हुए जिला बदर

उक्त आदतन अपराधी 1 वर्ष के कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, बेमेतरा एवं सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने के 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए गए है।

15अगस्त तक मत्स्य आखेट प्रतिबंधित

बलौदाबाजार:- वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि क़ो दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम के तहत 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक की अवधि क़ो बंद ऋतु के रुप में घोषित किया गया है।

जिले के सभी तालाबों एवं जल स्त्रोतों में जिनका संबंध नदी नालों में नहीं है के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर को छोड़कर सभी प्रकार के जल संसाधनों में 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। छत्तीसगढ़ मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10,000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

कृषि विभाग की टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश, अवैध खाद- बीज किया जप्त

कृषि विभाग की टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश, अवैध खाद- बीज किया जप्त

बलौदाबाजार-कृषि विभाग की टीम ने विकासखंड भाटापारा , पलारी के कृषि केंद्रों में दी दबिश, अवैध खाद- बीज  जप्त किया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा अभियान के रूप में विभिन्न विकासखंडों में संचालित कृषि केंद्रों में दबिश देकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक के अगुवाई में विकासखंड भाटापारा के करहीबाजार में संचालित कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकुमार पटेल कृषि केंद्र करहीबाजार में अवैध रूप से उर्वरक एवं बीज का भंडारण पाया गया।

कृषि विभाग की टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश, अवैध खाद- बीज किया जप्त

इसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए उपलब्ध उर्वरक एवं बीज स्कंद को जब्त किया गया है। साथ ही विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया है। करहीबाजार के ही महामाया खाद भंडार, एवं पटेल कृषि केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।पटेल कृषि केंद्र में कालातीत बायो फर्टिलाइजर पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

कृषि विभाग की टीम ने कृषि केंद्रों में दी दबिश, अवैध खाद- बीज किया जप्त

जिला स्तरीय टीम द्वारा विकासखंड पलारी के कृषि सेवा केंद्र पलारी, मुन्ना भाई कृषि सेवा केंद्र सण्डी, वर्मा कृषि सेवा केंद्र सण्डी, का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्रों में उपलब्ध बीज , कीटनाशक स्कंध एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं था जिस कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

जिले के कृषकों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान प्राप्त हो सके तथा किसी प्रकार के ठगी के शिकार न हो,इस हेतु विभाग द्वारा जिले में पदस्थ निरीक्षकों एवं मैदानी अमले क़ो कड़ी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं।कृषि केंद्रों के संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 नीट अभ्यर्थियों से विधायक अग्रवाल ने कहा कि “मेहनत रंग लाई और सपने हुए सच”

नीट अभ्यर्थियों से विधायक अग्रवाल ने कहा कि मेहनत रंग लाई व सपने हुए सच

रायपुर। नीट अभ्यर्थियों को कहा कि मेहनत रंग लाई और सपने सच हुए ,उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल उनकी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि माता-पिता, शिक्षक और संस्थानों के समर्पण का भी परिणाम है। उक्त बाते श्री नारायण हॉस्पिटल के सामने सेक्टर 5, देवेंद्र नगर में सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट मे आयोजित नीट अभ्यर्थियों का विजय उत्सव में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा है।

अभ्यर्थियों को दिया प्रेरक संदेश 

अपने उद्बोधन में विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा, नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करना केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और कठिन परिश्रम की जीत है। इन छात्रों ने अपनी लगन से यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और अथक प्रयासों से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल क्षेत्र में कदम रखना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम भी है। डॉक्टर बनने की यात्रा कठिन जरूर है, लेकिन इससे समाज को नई दिशा मिलती है। मुझे गर्व है कि आज यहां उपस्थित विद्यार्थियों ने इस जिम्मेदारी को अपनाने का पहला कदम सफलता के साथ पूरा किया है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने देवेंद्र नगर रायपुर के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग सेंटर में जाकर छात्रों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें भविष्य की तैयारी के लिए सुझाव दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे कभी भी अपने लक्ष्य से न भटकें और निरंतर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।

नीट अभ्यर्थियों से विधायक अग्रवाल ने कहा कि मेहनत रंग लाई व सपने हुए सच

नीट अभ्यर्थियों से विधायक अग्रवाल ने कहा कि मेहनत रंग लाई व सपने हुए सच

सर्वश्रेष्ठ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अंकित गोयल ने विधायक डॉ संपत अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर हमारे सर्वश्रेष्ठ इंस्टिट्यूट में पधारकर हमारे विद्यार्थियों से मुलाकात की,उन्हें प्रेरणादायक शब्दों से उत्साहित किया और सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

अंकित गोयल ने बताया कि विधायक ने मेडल पहनाकर अभ्यर्थियों को संदेश दिया और कहा कि कोई भी लक्ष्य छोटा नहीं होता, और कोई भी मंज़िल असंभव नहीं होती यदि संकल्प सच्चा हो।यह पल न केवल हमारे छात्रों के लिए गर्व का विषय था, बल्कि हमारे पूरे संस्थान के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विधायक डॉ संपत अग्रवाल के प्रेरणादायी शब्दों को सराहा और कहा कि यह संदेश उन्हें नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU