Home Blog Page 5

सुरक्षा व्यवस्था के लिए नयापारा व सुभाष नगर में पुलिस चौकी की मांग, नपाध्यक्ष ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नयापारा व सुभाष नगर में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज महासमुंद आगमन पर आए गृह मंत्री विजय शर्मा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने शहर के नयापारा और सुभाष नगर क्षेत्रों में पुलिस सहायता केंद्र (चौकी) की स्थापना की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

नपाध्यक्ष साहू ने मंत्री को अवगत कराया कि नयापारा बुगलु चौक वार्ड क्रमांक 07 में पूर्व में एक पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया था, जो वर्तमान में बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए वहां चौकी को दोबारा सक्रिय किए जाने की आवश्यकता है। स्थानीय नागरिकों ने भी कई बार इस बंद पुलिस चौकी को पुनः शुरू करने की मांग उठाई है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए नयापारा व सुभाष नगर में पुलिस चौकी की मांग

इसी प्रकार, सुभाष नगर क्षेत्र में भी अपराध नियंत्रण और सामाजिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से एक नवीन पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की आवश्यकता जताई गई है। नपाध्यक्ष साहू ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध व्यापार, नशे की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस की स्थायी उपस्थिति जरूरी है।

उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि जनहित और क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दोनों स्थानों पर शीघ्र पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

‘मन की बात’ बना जन-जन की प्रेरणा, राष्ट्र के आत्मबल की गूंज: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

‘मन की बात’ बना जन-जन की प्रेरणा, विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण का सामूहिक श्रवण आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज, तथा बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

श्रीजगन्नाथ प्रतिमा भेंट और धार्मिक आस्था का सम्मान

इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर को श्रीजगन्नाथ पुरी से लाई गई भगवान श्रीजगन्नाथ जी की प्रतिमा भेंट की। उन्होंने इसे “धार्मिक आस्था, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक” बताते हुए इसे प्रदेश की आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ने वाला क्षण कहा।

मन की बात’ बना जन-जन की प्रेरणा, विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल

गुरु चरणों में नमन और प्रदेश कल्याण की प्रार्थना

विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि संतों के सान्निध्य और गुरु कृपा से ही समाज में शांति, समरसता और विकास संभव है। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना भी की।

इस आयोजन में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, विधायक राजेश मूणत, अनुज शर्मा, राजेश अग्रवाल, रामू मेहरा, भाजपा नेता संदीप शर्मा, अमित साहू, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

श्री लिंगराज मंदिर में प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति व सौहार्द की कामना की डॉ. अग्रवाल ने

श्री लिंगराज मंदिर में प्रदेश की सुख-समृद्धि, की कामना की डॉ. अग्रवाल ने

बसना :-उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित प्राचीन श्री लिंगराज मंदिर में विधानसभा क्षेत्र के विधायक और नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज अपने परिवार सहित विधिवत पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने पवित्र ध्वज अर्पित कर न केवल बसना विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और सौहार्द की कामना की। उन्होंने कहा, लिंगराज मंदिर की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से मन को गहन शांति मिलती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे क्षेत्र में सदैव विकास, भाईचारा और समृद्धि बनी रहे।

श्री लिंगराज मंदिर में प्रदेश की सुख-समृद्धि, की कामना की डॉ. अग्रवाल ने

विधायक डॉ. अग्रवाल की यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की आध्यात्मिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण की भावना का प्रतीक बन गई है। विधायक बनने के पहले से नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से वे लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं, और यह यात्रा उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।

आपको बता दे कि 12वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर भगवान हरिहर

(शिव औरविष्णु के संयुक्त रूप) को समर्पित है और भारत के सबसे

प्राचीन और भव्य मंदिरों में गिना जाता है। यह मंदिर न केवल

धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि भुवनेश्वर शहर की सांस्कृतिक पहचान भी है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

आशियाना वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण नपाध्यक्ष की उपस्थिति में

नपाध्यक्ष की उपस्थिति में आशियाना वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
महासमुंद। स्थानीय दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम में बुधवार 25 जून को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम के डॉक्टर जी.एस. दीवान और स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
टीम ने आशियाना वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित धड़कन और अन्य प्रकार की  जांच की। डॉक्टर ने मरीजों को परामर्श दिया और आवश्यक दवाएं भी वितरित की । डॉक्टर दीवान ने बदलते मौसम को देखते हुए वृद्धजनों की विशेष देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने बरसात के मौसम  में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर नगर पालिका
अध्यक्ष साहू ने शिविर में मौजूद सभी बुजुर्गों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उचित चिकित्सा सलाह देते हुये आश्वासन दिया कि आश्रम में एक योगा शिक्षक की व्यवस्था की जाऐगी। ताकि, बुजुर्गों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान और उनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान डॉ जी एस दीवान, वृद्ध आश्रम संचालिका रूचि ठाकुर, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र भारद्वाज, लैब टेक्नीशियन प्रमिला राना, मनीषा साहू, फार्मेसिक पवन साहू आदि उपस्थित थे।

नपाध्यक्ष की उपस्थिति में आशियाना वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नपाध्यक्ष ने किया बच्चों को गणवेश वितरण

महासमुंद। स्थानीय पिटियाझर स्कूल वार्ड 12 मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। नपाध्यक्ष साहू ने बच्चों को यूनिफार्म वितरण कर प्रतिदिन स्कूल आने प्रेरित किया। साथ ही खेल कूद के साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड 12 की पार्षद कल्पना सूर्यवंशी एवं वार्ड 23 की पार्षद श्रीमती भारती राजेंद्र चंद्राकर, शिक्षक, शिक्षिका गण व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सीसी रोड निर्माण के लिए नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

सीसी रोड निर्माण के लिए नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। स्थानीय वार्ड क्रमांक 1 शंकर नगर में नगर पालिका अध्यक्ष

निखिलकांत साहू ने वार्ड वासियों की उपस्थिति में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

इस दौरान श्री साहू ने कहा कि सीसी रोड बनने से वार्ड वासियों को आवागमन में सुगमता होगी।

उन्होंने कहा कि शहर के समस्त वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर योजना बनाई गई है।

पालिका क्षेत्र वासियों को मूलभूत सुविधाएं, व्यवस्थित मार्ग तथा सुविधाएं उपलब्ध कराना

हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद

ज्योति रिंकू चंद्राकर तथा वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

100 हाईवा रेत एवं चैन माउंटेन मशीन जप्त ,अवैध रेत भण्डारण पर सख्त कार्रवाई

रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई खनिज चौकी स्थापित
file foto
महासमुंद :-अवैध रेत भण्डारण पर सख्त कार्रवाई खनिज विभाग के द्वारा किया गया है, 100 हाईवा रेत एवं चैन माउंटेन मशीन जप्त किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा 23 जून को ग्राम मुड़ियाडीह, तहसील महासमुंद स्थित महानदी क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा 23 जून को ग्राम मुड़ियाडीह, तहसील महासमुंद स्थित महानदी क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

100 हाईवा रेत एवं चैन माउंटेन मशीन जप्त ,अवैध रेत भण्डारण पर सख्त कार्रवाई

खनिज अधिकारी के बताया कि जांच के दौरान नदी किनारे लगभग 100 हाईवा (1400 घनमीटर) रेत अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे तत्काल जप्त किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि ग्रामीणों के अनुसार रात्रि के समय उक्त अवैध भंडारण स्थल से रेत भराई का कार्य किया जाता था। अवैध गतिविधि में प्रयुक्त एक चैन माउंटेन मशीन जेसीबी को भी मौके से जब्त किया गया।

खनिज विभाग द्वारा इस प्रकरण में खान एवं खनिज (विकास और विनियमन)

अधिनियम 1957 की धारा 21के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर 2 से 5 वर्ष तक की सजा हेतु परिवाद

प्रस्तुत किया जाएगा। पूर्व में भी जिले के समस्त खनिज पट्टेदारों एवं परिवहनकर्ताओं को

निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के किसी भी प्रकार का खनिज उत्खनन,

परिवहन अथवा भंडारण दण्डनीय अपराध है। भविष्य में इस प्रकार की

अवैध गतिविधियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी दिव्या का किया सम्मान कलेक्टर लहंगे ने

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी दिव्या किया सम्मान कलेक्टर लहंगे ने

महासमुंद:- अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी महासमुंद की बिटिया दिव्या रंगारी का महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने सम्मान किया। माह सितंबर में आयोजित अंडर 16,साबा फीबा एशिया कप क्वालीफाई इंटरनेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी सुश्री दिव्या रंगारी का टी एल बैठक के दौरान सम्मान किया गया। सभा में उपस्थित जिले भर आए समस्त विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा करतल ध्वनि से दिव्या उत्साह बढ़ाया गया।

अंडर 16 एशियन चैंपियनशिप क्वालीफायर बास्केटबॉल में दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक

इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय क्वालीफाई बास्केटबॉल मैच में श्री लंका को फ़ाइनल मैच हरा कर माह सितंबर में आयोजित अंडर 16,फीबा एशिया कप मलेशिया में इंडिया टीम में खेलने का अवसर दिव्या को प्राप्त हुआ, जो छत्तीसगढ़ प्रदेश खासकर महासमुंद जिले के लिए गर्व की बात है।

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी दिव्या का किया सम्मान कलेक्टर लहंगे ने

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार धृतलाहरे के मार्गदर्शन में और कोच शुभम तिवारी,

अभिषेक अंबिलकर, कुंदन चंद्राकर के प्रयास से प्रति वर्ष आधा दर्जन बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता

में शामिल हो रहें है। बास्केटबॉल खेल को आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधा,

नया बास्केटबाल कोर्ट, पुराने कोर्ट का नवीनीकरण के लिए फंड की मांग की गई

जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित मौखिक स्वीकृति दी गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

सपनों की कोई सीमा नहीं होती… बस गियर बदलो और आगे बढ़ते चलो -अमित

सपनों की कोई सीमा नहीं होती... बस गियर बदलो और आगे बढ़ते चलो -अमित

बसना। सपनों की कोई सीमा नहीं होती है बस बाइक का गियर बदलो और आगे बढ़ते चलो । सन्नाटे की घुमावदार वादियाँ, ठंडी हवाओं के बीच बाइक के इंजन की आवाज़ और दिलों में बस एक ही धुन,मंज़िल चाहे जितनी दूर हो, रुके बिना चलना है। यह कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि रोमांच, जुनून और हौसले के साथ अमित अग्रवाल अपने मित्र-मंडलियों के साथ किए गए बाइक यात्रा का अनुभव है।

बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के सुपुत्र अमित अग्रवाल ने अपने मित्र कामेश बंजारा, राहुल गोयल एवं श्रेणिक पारेख के साथ हिमाचल की दुर्गम वादियों में 1200 किलोमीटर लंबी बाइक यात्रा 7 जून से शुरू कर 17 जून को बसना में समाप्त किया। आपको बता दें कि अमित अग्रवाल की यह तीसरी बाइक यात्रा थी। इसके पहले भी अमित अग्रवाल बाइक से लंबी दूरी की यात्रा कर चुके हैं। उनकी पहली बाइक यात्रा भूटान, दूसरी लद्दाख और अब तीसरी यात्रा स्पीति रही।

रोमांचकारी यात्रा बसना से हुई शुरू

यह रोमांचकारी यात्रा बसना से शुरू होकर मनाली, जीभी, सांगला, कल्पा, काजा, चिचम ब्रिज, चंद्रताल व अटल टनल होते हुए वापस मनाली से बसना तक सम्पन्न हुई। इन सात दिनों में न केवल कठिन ऊंचाईयों से जूझना पड़ा, बल्कि बदलते मौसम और सर्पिल सड़कों ने हर मोड़ पर इनकी परीक्षा ली। पर इन चारों के जुनून और दृढ़ संकल्प ने हर चुनौती को पीछे छोड़ दिया।

सपनों की कोई सीमा नहीं होती… बस गियर बदलो और आगे बढ़ते चलो -अमित

सपनों की कोई सीमा नहीं होती... बस गियर बदलो और आगे बढ़ते चलो -अमित

बसना लौटने पर उनके चेहरे पर धूल थी, मगर आंखों में जीत की चमक। यात्रा की समाप्ति पर अमित ने अपनी यात्रा को साझा करते हुए बताया कि कई बार राह मुश्किल लगी, लेकिन मन में ठान लिया था कि इस साहसिक सफर को हर हाल में पूरा करना है। माता-पिता का आशीर्वाद और मित्रों का साथ ही हमारी असली ताकत था।

यात्रा के उपरांत उन्होंने हिमाचली टोपी, गमछा और गौतम बुद्ध की मूर्ति

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस पर विधायक ने कहा कि हिमाचल जैसे दुर्गम पर्वतीय रास्तों पर बाइक से

इतना दूर यात्रा करना साहस, ऊर्जा और समर्पण का प्रतीक है।

इन युवाओं की यह यात्रा निश्चित ही दूसरों को प्रेरणा देगी।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने गर्व के साथ कहा, ऐसी साहसिक यात्राएँ समाज

को सिखाती हैं कि अगर दिल में हिम्मत हो, तो रास्ते खुद झुक जाते हैं।

उन्होंने सभी युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे ही जुनून से

भरी यात्राएं ही साबित करती हैं कि जब इरादे बुलंद हों, तो मंज़िल खुद पास चली आती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

सुपर 40 संस्था:- प्रयास परीक्षा में 34 नवोदय में 11 छात्रों का हुआ चयन

प्रयास परीक्षा में 34 नवोदय में 11 छात्रों का हुआ चयन

महासमुंद:- सुपर 40 संस्था जो निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से विकासखंड बागबाहरा के ग्रामीण प्रतिभाओं जिनमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग के नवोदय एवं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करती है, ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है।

वर्ष 2018‑19 से अब तक 300 से अधिक बच्चों का चयन सुपर 40 संस्था द्वारा प्रत्यक्ष करवाया गया है। इस वर्ष 34 होनहार छात्रों ने प्रयास विद्यालय और 11 छात्रों ने इस वर्ष नवोदय की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपना स्थान बनाया है ।

चयनित छात्रों की सूची:

प्रियंका साहू, राजीव साहू, आयुष कुर्रे, ईशांत साहू, ओमकार सेन, तनिष्ठा साहू, डी. स्वास्तिक, देवेंद्र पटेल, यामेश पटेल, फ़नीष साहू, , तुषार साहू, राहुल शबर, भूमिका दीवान, मनीष दीवान, कुमकुम घृतलहरे, शौभाग्या पांडे, रूखमणी ठाकुर, निवेश तांडे, गौरव कुमार दीवान, काजल दीवान, टोमिन साहू, गरिमा दीवान, चेमेश दीवान, तन्मय ठाकुर,भावना तांडी, चिराग साहू, खिलेश सुरमनी, आलिया भारद्वाज, भूमिका पटेल,खुशी साहू, प्रियमराज पटेल, वेदप्रकाश साहू, छाया बघेल, नीलम ध्रुव।नवोदय में प्रतीक्षा सूची से दिव्या चंद्राकर और जीवेश साहू का चयन हुआ है।

बच्चो की इस उपलब्धि पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक,जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा, रामता मन्नाडे एबीईओ व भूपेश्वरी साहू बीआरसी,संकुल समन्वयको ने निरंतर सफलता को सराहा।

सुपर 40 संस्था:- प्रयास परीक्षा में 34 नवोदय में 11 छात्रों का हुआ चयन

44 स्कूल बसों की जांच

44 स्कूल बसों की जांच

महासमुंद:- जिला परिवहन अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जिले में आने वाले बसना, सरायपाली क्षेत्र के 44 स्कूल बसों की जांच की गई, जांच में 04 बसों में कमी पाए जाने पर 6500/ शमन शुल्क वसूल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सभी चालकों का शुगर,बी पी और आंखो की जांच किया गया ।

सभी स्कूल बसों को बताया गया कि बस चालक एवं परिचालक दोनों को वाहन संचालन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल फस्टेड बॉक्स, अग्निशमन एवं इमरजेंसी डोर का उपयोग करने बतलाया गया।

इसके अलावा स्कूली बसों में आने जाने वाले बच्चों को चढ़ते एवं उतरते समय हमेशा सावधानी के साथ बच्चों उतारने व चढ़ाने बताया गया। साथ ही स्कूली बसों के संचालन के दौरान किसी प्रकार का शराब सेवन नहीं व नशे की हालत में वाहन नही चलाने और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन की अमूल्य लौ है:-विधायक डॉ अग्रवाल

रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन की अमूल्य लौ है:-डॉ अग्रवाल

बसना/पिथौरा। रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन की अमूल्य लौ है, यह वह महादान है जिससे किसी की सांस लौट सकते हैं ऐसे में यह शिविर उनके लिए आशा की एक किरण है। उक्त बाते विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे कहा ।

अपने उद्बोधन में डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि रक्तदान केवल देह से दिया गया रक्त नहीं, यह दिल की गहराइयों से उपजा वह भाव है जो किसी अनजान को जीवन की डोर थमा सकता है। उन्होंने थैलीसीमिया व सिकल सेल जैसी बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की व्यथा को साझा करते हुए बताया कि समय पर रक्त न मिल पाने के कारण कितनी मासूम जिंदगियाँ खतरे में पड़ जाती हैं।

रक्त की कमी से कोई अपनो को न खोए

इस अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि रक्त की कमी से कोई अपनों को ना खोए हम सब मिलकर संकल्प करते हैं कि रक्तदान जैसे महादान में हम सभी अपना योगदान है और सेवा में सहभागी बने।

रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन की अमूल्य लौ है:-डॉ अग्रवाल

रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन की अमूल्य लौ है:-डॉ अग्रवाल

उन्होंने मंच की सराहना करते हुए कहा, इस संस्था की यह पहल केवल रक्तदान नहीं, बल्कि समाज में सहृदयता, सहयोग और समर्पण का पुनर्जागरण है। ऐसे प्रयासों से ही हम एक सशक्त, संवेदनशील और जागरूक समाज की नींव रख सकते हैं। इस अवसर पर रक्तदाताओं को मंच की ओर से प्रमाण-पत्र एवं हेलमेट प्रदान किए गए। विधायक डॉ. अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

संगठन की सतत पहल

शिविर के संयोजक सौरभ अग्रवाल ‘मोनू’ ने जानकारी दी कि मारवाड़ी युवा मंच हर वर्ष

दो प्रमुख रक्तदान शिविर आयोजित करता है। साथ ही, उनके समर्पित सदस्य हर पंद्रहवें दिन रक्तदान कर

समाज में निःस्वार्थ सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर का प्रमुख उद्देश्य 0 से 10 वर्ष की उम्र के उन बच्चों को

नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराना है, जो थैलीसीमिया जैसी आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित हैं।

नियमित रक्त की आवश्यकता पूरी न होने पर यह बीमारी बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास

को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच पिथौरा के कार्यकर्ता

सौरभ अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, श्रेयांश गोयल, अनमोल अग्रवाल

समेत बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक संगठन और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

आंवराडबरी में “मेरी पंचायत, मेरी पहचान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आंवराडबरी में "मेरी पंचायत, मेरी पहचान" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महासमुंद:-बागबाहरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आंवराडबरी में सरपंच दुलारी मुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता में “मेरी पंचायत, मेरी पहचान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से सरपंच ने अपने पंचायत क्षेत्र के माध्यम से प्रत्येक विभागों की अधिकारियों व कर्मचारियों का पंचायत में सम्मेलन करा कर प्रमुखता से विभागों की गतिविधियों की जानकारी लिया।

विस्तार पुर्वक दिया गया  जानकारी

इस बीच सभी ने प्रमुखता से अपने – अपने विभागों की जानकारी विस्तार पुर्वक दिया और पंचायत क्षेत्र में लोगों के सुविधा अनुसार काम करते रहने पर भरोसा भी दिलाया। जहां सरकार की योजनाओं से लेकर चिकित्सा, शिक्षा, राशन, पेयजल, स्वच्छता और गांव की विकास और समस्याओं के निराकरण संहित लोगों से जुड़े मुलभुत के प्रत्येक जरूरी बातों पर प्रमुखता चर्चायें हुई।

आंवराडबरी में “मेरी पंचायत, मेरी पहचान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आंवराडबरी में "मेरी पंचायत, मेरी पहचान" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस आयोजन के माध्यम से आंवराडबरी पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी विभागों की यह एक तरह से समीक्षा सभा रही। जिस आयोजन में आंवराडबरी पंचायत क्षेत्र के सभी विभागों से पहुंचे अधिकारी व कर्मचारियों को सरपंच ने विशेष निर्देश दिए की आंवराडबरी पंचायत क्षेत्र के लोगों को किसी भी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न होना पड़े और जनताओं के समस्याओं से निराकरण में सहयोग प्रदान हों।

ये रहे उपस्तिथ    

आयोजन को सरपंच प्रतिनिधि मुकुंद सिन्हा, ग्राम पंचायत बी.के.बाहरा सरपंच खेमराज साहू (गांधी), ग्राम पंचायत खल्लारी के उपसरपंच तारेश साहू, ग्रामीण राहुल कुलदीप, राजेन्द्र ध्रुव आदि ने भी सम्बोधित किया। तो वहीं प्रमुखता से सभी विभागों से पहुंचे उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने विभागीय कार्यों को एक एक कर क्रमवार बताते हुये क्षेत्र के जनताओं को हर सम्भव जनताओं को सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आश्वस्त किया।

आयोजन का संचालन सरपंच प्रतिनिधि मुकुंद सिन्हा व आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव योगेश्वरी पनुरिया ने किया।

इस अवसर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, पटवारी, वन विभाग, सुरक्षा कर्मी, शिक्षा विभाग,

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, कोटवार, ग्राम सेवक, सोलर पंप नल जल योजना,

मितानीन, मीडिया एवं आंवराडबरी व बोरईगांव ग्राम प्रमुख संहित

पंचायत के पदाधिकारी कर्मचारीयों का उपस्थिति रही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU