Home Blog Page 382

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद-बसना थाना अंतर्गत बेशकीमती बहुमुल्य रत्न की तस्करी करते हुए एक अन्तर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी से विभिन्न प्रकार के लगभग 2600 नग बहुमुल्य रत्न कीमत लगभग 1,00,00,000/-एक करोड़ रुपये का 62 प्रकार के रत्न बरामद किया गया है । आरोपी के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 102 जौ.फौ के तहत कार्यवाही गयी है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दुसरे राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, ने इसे गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी  प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

मुखबिर से सूचना मिली कि बसना क्षेत्र के शहर में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न जैसे को रखा है एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है  सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना बसना पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका बसना के सराफा माॅर्केट के पास पहुचे।

उत्तराखंड के सीएम रावत ने ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

वंहा पर एक संदिग्ध व्यक्ति काले बैग रखा हुआ सोहन सोनी ज्वेलर्स दुकान में खडा था जिसे पकडा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्दर सिंह चौहान पिता नारायण सिंह (43)निवासी  वार्ड नं0 5 मोहल्ला खेड़ा चकबंदी के पास हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 का रहने वाले बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो काले बैग से अलग-अलग पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग मिला जिसकी मुल्य लगभग 1,00,00,000/- रूपयें है। विभिन्न प्रकार के रत्न कुल 2600 नग को मौके पर जप्त किया गया।

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

आरोपी से उक्त विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग के बारे पूछताछ करने पर बताया कि यह रत्न वेनु गोपाल जेन्स जौहरीबाजार जयपुर, राजस्थान से लाकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा राज्यों घुम-घुम कर ज्वेलरी दुकानों में बेचता है उक्त रत्नों का अपने पास किसी प्रकार का खरीदी बिक्री का एवं रत्न से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज नही होना बताया।

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू एवं

अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में

थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर व

सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सिकन्दर भोई, नवधा राम खाण्डेकर,

श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रविण शुक्ला,

छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पाण्डेय,

रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, शैलेश ठाकुर, युगल पटेल,

हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम,

दिनेश साहू, लाला राम कुर्रे के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

उत्तराखंड के सीएम रावत ने ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

उत्तराखंड के सीएम रावत ने ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया
साभार ANI

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली के जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायल लोग भर्ती हैं। इसके अलावा वे ग्लेशियर आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई सर्वेक्षण किया। लगभग 35 लोग सुरंग के अंदर फंस गए हैं, हम उन तक पहुंचने के लिए रस्सी के माध्यम से ड्रिल करने और रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अब तक 2 और शव बरामद किए हैं, इस आपदा से अबतक कुल मौत की संख्या 28 है। उत्तराखंड के चमोली में सुरंग पर बचाव अभियान चल रहा है, जहां लगभग 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 12 लोग जिन्हें सुरंग (7 फरवरी को) से बचाया गया था, वे यहां भर्ती हैं। उन्होंने शरीर में दर्द की शिकायत की है क्योंकि वे पानी और मलबे के डर से 3-4 घंटे के लिए लोहे की पट्टी पर लटके हुए थे। डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

उत्तराखंड के सीएम रावत ने ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

उत्तराखंड: ITBP, सेना, NDRF और SDRF की एक संयुक्त टीम तपोवन सुरंग में प्रवेश कर टनल के अंदर का जल स्तर जाँचने के लिए उस बिंदु से आगे तक जाता है जहाँ से मलबा साफ़ किया गया है। तपोवन में सुरंग में फंसे पीड़ितों को निकालने के लिए बचाव कार्य आज भी जारी है। एनडीआरएफ कर्मियों के साथ जोशीमठ के लिए देहरादून से एमआई -17 हवाई जहाज से रवाना हुए है ।

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के सीएम रावत ने ग्लेशियर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

हरियाणा सूचना और शिक्षा निदेशालयसे मिली जानकारी के

मुताबिक़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड राज्य आपदा

प्रतिक्रिया कोष में 11 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

साभार ANI

वाराणसी से लौट रहे पिकअप वाहन के जौनपुर में मंगलवार की अलसुबह करीब 3 बजे के आसपास ट्रक से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई, कुछ घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक मरीज को वाराणसी ले जाया जा रहा है। मनीष कुमार वर्मा, डीएम जौनपुर के अनुसार यह घटना जलालपुर थानाक्षेत्र के एक त्रिलोचन बजार के पास की है ट्रक और पिकअप का आमने सामने जोरदार टककर हुई थी जिसमे छह लोगों की मौत हो गई,केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है ।

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

उत्तरप्रदेश-जौनपुर के पास सडक हादसे में छह लोगों की मौत 5 घायल

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

बताया जाता है कि सभी लोग वाराणसी से अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस जौनपुर जा रहे थे। हादसे में घायल 5 लोगों को जौनपुर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वही एक व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हादसे के बाद से ट्रक के ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं।

कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है-कलेक्टर सिंह

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार
साभार ANI

दिल्ली पुलिस सूत्र के अनुसार दीप सिद्धू 26 जनवरी के हिंसा मामले में आरोपी हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था । वह वीडियो बनाता था और उसे भेजता था, और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करता था। दिल्ली पुलिस अब तक हिंसा के मामले में 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

26 जनवरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

मालुम हो कि 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस दौरान तय समय से पहले कुछ उपद्रवियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और तय रूट से अलग होकर लालकिला की ओर निकले थे । रास्ते में पुलिस के सारे बैरिकेड्स को ट्रैक्टर से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद उपद्रवी लाल किले पर पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहरा दिया था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

दिल्ली-उत्‍तराखंड के चमोली तपोवन में कल हुई ग्‍लेशियर टूटने के बाद राहत और बचाव कार्य पूरे जोरो पर है। प्राकृतिक आपदा वाले इलाके के आस-पास से भी लोगों के लापता होने की खबर मिली है जिससे उनकी संख्‍या करीब दो सौ तीन हो गई है। अब तक 20 शव निकाले जा चुके हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। राज्‍य सरकार ने आपदा ग्रस्‍त चमोली जिले में राहत और बचाव कार्यों के लिए फंड रिलीज किए हैं। मुख्‍यमंत्री ने देहरादून में वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की। केन्‍द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आपदा ग्रस्‍त इलाकों का दौरा कर स्थिति का आकलन किया। जिन इलाकों का सड़क सम्‍पर्क जिले के अन्‍य भागों से टूटा हुआ है वहां के गांव के लिए हेलीकॉप्‍टर के जरिए राशन और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों, आपदा प्रबंधन और पुलिस, सेना और भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस के अधिकारियों के साथ जोशीमठ इलाके में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्‍होंने अधिकरियों को क्षेत्र में पर्याप्‍त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में लगे कर्मियों को सही समय पर सभी आवश्‍यक सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए। मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे समय-समय पर संवेदनशील स्‍थानों का जायजा लेते रहें। उन्‍होंने ऐसे स्‍थानों पर राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमें तैनात करने को भी कहा। मुख्‍य सचिव ओमप्रकाश ने बताया है कि राज्‍य सरकार लापता लोगों के परिवारों को वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराना चाहती है। इसके तौर-तरीके तय करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जा रही है।

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

तपोवन में ग्‍लेशियर टूटने के बाद लापता होने वालों की संख्या दो सौ हुई अधिक

चमोली जिला प्रशासन नीती घाटी के 13 गांवों को राशन, दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं तथा चिकित्‍सा सामग्री हेलीकॉप्‍टर के जरिए पहुंचा रहा है। आपदा की वजह से पुल बह जाने से इन गांवों का सम्‍पर्क जिले के अन्‍य भागों से कटा हुआ है। जिला मजिस्‍ट्रेट ने कहा है कि जब तक वैकल्‍पिक व्‍यवस्‍था या नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता हेलीकॉप्‍टर के जरिए जरूरी चीजें भेजी जाती रहेंगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग संतोष को मिली आर्थिक सहायता

गांव में फंसे लोगों को राशन के अलावा दाल, तेल, नमक, मसाले,

चाय की पत्‍ती, साबुन, दूध पाउडर, मोमबत्तियां और दिया-सलाई जैसी

जरूरी चीजें भी उपलब्‍ध कराई जा रहीं हैं। जिला प्रशासन के दल आपदा

ग्रस्‍त इलाके में अलकनंदा नदी के किनारे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

20 किलो गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग गिरफ्तार

महासमुंद-बागबाहरा पुलिस ने हुंडई कार JH 10 AG 2560 में 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए महिला सहित 03 लोग को गिरफ्तार किया गया है बरामद 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत 2,00,000 रूपये आंका गया है । आरोपियों के खिलाफ थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 31/21 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

मिली जानकारी के मुताबिक़ बागबाहरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक महेरून कलर की हुंडई कंपनी की वेरना कर क्र. JH 10 AG 2560 में तीन व्यक्ति जिसमें एक महिला दो पुरूष है जो उडिसा की ओर से महासमुन्द की ओर NH 353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है जिसे मेन रोड पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो पुरूष एक महिला बैठे थे ।

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम रविन्द्र घी पिता गोकुल घी (39) निवासी चारबाहल थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा का रहने वाला बताया एंव बगल में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम कौशल अली पिता अनवर हुसैन (24) निवासी वार्ड नं0 04 जोबापुर कोठी थाना जामुबाजर जिला सिवानी बिहार बताया

वही महिला का नाम  मघुस्मिता नायक पति रविन्द्र घी (35) निवासी चारबाहल

थाना कोक्सरा जिला कालाहांण्डी उडिसा बताया ।

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,  बिसाली राम ध्रुव ,

एकलब्य बैंस, ठाकुर राम पटेल, विक्रम लहरे का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

दिल्ली सीमा पर आन्दोलनरत किसानो के समर्थन मे कांग्रेस का एक दिवसीय पदयात्रा

दिल्ली सीमा पर आन्दोलनरत किसानो के समर्थन मे कांग्रेस का एक दिवसीय पदयात्रा

महासमुंद- बागबाहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के द्वारा दिल्ली सीमा पर आन्दोलनरत किसानों के समर्थन मे एवं केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसानों से सम्बन्धित तीनों बिल को रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री व संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. रश्मि चन्द्राकर के निर्देश पर एक दिवसीय पदयात्रा का आयोजन बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष के नेत्वृत में क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने किया। पदयात्रा पतेरापाली से शुरु होकर गाडाघाट, बोहारडीह, कोमा, बोईरगाव, आवराडबरी होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 स्थित खल्लारी मातेश्वरी प्रवेश व्दार के समीप समाप्त हुआ।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

ओडिशा के केओन्झार जिले में हाथी की दांत व् तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार

खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के गांव पतेरापाली में सिकन्दर ठाकुर, राजेश सोनी, छबि हरपाल, उत्तम शर्मा, तामेश्वर निषाद ने सम्बोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने केन्द्र सरकार का आलोचना कर किसानों के प्रति उनके रवैय्या को अनुचित बताया। वहीं ग्राम गाडाघाट मे भागवत ठाकुर, यादराम सोनी, उमेंद निषाद, अमरनाथ दीवान ने अगवानी किया और कांग्रेस जनों ने आन्दोलनकारी शहीद किसानो को श्रद्दांजलि दिया। साथ ही ग्राम बोहारडीह मेविष्णु महानंद,  ललित नारंग, केवल यादव, जगतपाल मन्नाडे आदि ने अपने विचार ब्यक्त कर तीनो काला कानून को तत्काल रद्द करने मांग किया।

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

दिल्ली सीमा पर आन्दोलनरत किसानो के समर्थन मे कांग्रेस का एक दिवसीय पदयात्रा

इसी कडी में ग्राम कोमा मे जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर, मोहन कुलदीप, पुनीत दीवान, चैनसिह कौशिक, भेखलाल दीवान, संतू निषाद, संजय सोनी ने सम्बोधित कर किसानों के प्रति किये जा रहे अडियल रुख को छोड़कर अन्नदाताओ को मुसीबत नही डालने की बात कही। इसके साथ ही ग्राम बोईरगांव मे खल्लारी सेक्टर प्रभारी तारेश साहू, राहुल कुलदीप, शुभम बाघ, राजू यादव, समलिया यादव, पुनीत ध्रुव, वरुण यादव आदि ने भी विचार ब्यक्त कर केन्द्र सरकार को किसान विरोधी बताकर अगामी चुनाव में उखाड फेकने का आह्वान किया

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

पद यात्रा के दौरान अंत में राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 स्थित खल्लारी मातेश्वरी प्रवेश व्दार के समीप खल्लारी चौक में समापन के मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी

बागबाहरा ग्रामीण अध्यक्ष के अलावा  धर्मेन्द ठाकुर,

भक्तराम मांझी, चन्दूलाल साहू, नीलकंठ यादव, शांत साहू ने भी सम्बोधित किया।

अंत में आभार प्रदर्शन राहुल कुलदीप ने किया। इस एक दिवसीय पदयात्रा मे प्रमुख रुप

से क्रिष्णा यादव, जलीराम, तुलसीराम निषाद, गुमान चक्रधारी,

जगदीश ध्रुव, अलक पटेल, घासीराम, बेदूराम, टेकराम, कोदूराम निषाद

लाला दीवान, बलराम साहू, मंगलू बरिहा संहित क्षेत्र के कांग्रेसजन बडी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हुआ अब अबूझमाड़,हाफ मैराथन 27 फरवरी को

रायपुर-अबूझमाड़ भी अब देश दुनिया के साथ दौड़ में शामिल हो गया है। नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के नाम से जाना पहचाना नाम अब पुरानी बातों को पीछे छोड़कर विकास की दौड़ में शामिल हो गया है। यहां पर अब राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खेलकूदों का आयोजन होने लगा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अबूझमाड के विकास की गूंज भी सुनाई देने लगी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वन अधिकारपत्र धारी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी गई। राज्य सरकार द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

अबूझमाड़ में तीसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 का आयोजन 27 फरवरी 2020 को किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन में कुछ दिनों के भीतर प्रदेश के जिलों, दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित लगभग 3500 से अधिक धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन किया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक धावक वेबसाईट http://www.abujhmadmarathon2021.com डब्ल्यूडडब्ल्यूडडब्ल्यूडॉटअबूझमाड़मैराथन2021डॉटकाम के लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग संतोष को मिली आर्थिक सहायता

मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 1 लाख 21 हजार रूपए, द्वितीय 61 हजार रूपए, तृतीय 31 हजार रूपए, चतुर्थ 21 हजार रूपए और पंचम पुरस्कार 11 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा।

साथ ही 6वें से 10वें नंबर पर आने वाले महिला एवं पुरूष धावकों

को 5-5 हजार रूपए की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं

मेडल प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा नारायणपुर जिले के

महिला एवं पुरूष 10-10 धावकों को 5-5 हजार रूपए की पुरस्कार

राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल अलग से प्रदान किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

दिल्ली-भारत ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक अन्‍य वैश्विक ऊंचाई हासिल की है। भारत COVID -19 के टीके लगाने की संख्‍या के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। केवल अमेरिका और इंग्‍लैंड ही भारत से आगे हैं। भारत के 12 राज्‍यों में दो-दो लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लग गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 6,73,542 लाभार्थियों को टीके लग गए हैं। 7 फरवरी, 2021 प्रात: 8 बजे तक कुल 57.75 लाख (57,75,322) लाभार्थियों ने राष्‍ट्रव्‍यापी COVID -19 टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 के टीके प्राप्‍त कर लिए हैं। अ‍भी तक 53,04,546 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और 4,70,776 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान के तहत टीके लग गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 8,875 सत्रों में 3,58,473 लाभार्थियों को टीके लग गए हैं। अभी तक 1,15,178 सत्रों का आयोजन हो चुका है।

कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है-कलेक्टर सिंह

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश

टीके लगाए जा रहे लाभार्थियों की संख्‍या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण उपलब्धि यह है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 80 से भी कम कोविड रोगियों की मौत होने का पता चला है। पिछले 9 महीनों में यह संख्‍या सबसे कम है। देश के सक्रिय मामलों की संख्‍या आज 1.48 लाख (1,48,766) है। मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या देश के कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.37 प्रतिशत ही है।

आज भारत के ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या 1.05 करोड़ (1,05,22,601) हो गई है। रिकवरी दर 97.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 12,059 नए मामले दर्ज हुए हैं। कल 11,805 रोगी ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है।

81.07 प्रतिशत ठीक हुए नए मामले 6 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 6,178 नए मरीज ठीक हुए हैं, जबकि महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में कल क्रमश: 1,739 और 503 नए मरीज ठीक हुए हैं। 84.83 प्रतिशत दैनिक नए मामले 6 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में कल सबसे अधिक 5,942 नए मामलों का पता चला है। महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में कल 2,768 और 531 नए मामले दर्ज हुए हैं। कल 78 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। 69.23 प्रतिशत मौत के मामले 5 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देशह

तपोवन रैनी बिजली परियोजना में बचाव कार्य जारी अबतक 14 शव किए गए बरामद

महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 25 लोगों की मौत हुई, जबकि केरल और पंजाब में

पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 16 और 5 मरीजों की जान गई।

17 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान

कोविड से किसी मरीज की मौत होने का पता नहीं चला है।

सोलापुर महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर डाली काली स्याही

ये राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश हैं – हरियाणा, गोवा, जम्‍मू-कश्‍मीर,

झारखंड, पुदुचेरी, मेघालय, नगालैंड, लक्षद्वीप, असम, मणिपुर,

सिक्किम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, मिजोरम,

अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, दमन एवं दीव तथा दादरा और नगर हवेली।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है-कलेक्टर सिंह

भारत COVID -19 के टीके लगाने के मामले में बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देशह

महासमुन्द- जिले में शनिवार से कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। जिसके तहत राजस्व, पुलिस, शहरी निकाय के साथ ही पंचायत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। कलेक्टर डोमन सिंह आज सोमवार जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अपना कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है।

कलेक्टर टीका लगवाने के बाद आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। इसके बाद आफिस आकर सरकारी कामकाज निपटाया। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने भी कोविड का टीका लगवाया। अपर कलेक्टर जोगेंद्र कुमार नायक सहित एसडीएम. सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं डिप्टी कलेक्टरों ने भी टीकाकरण कराया। इस मौके पर मेडिकल काॅलेज महासमुन्द के डीन डाॅ. पीके. निगम और डा. छत्रपाल चन्द्राकर मौजूद थे।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

कोविड का टीका कोरोना से जंग जीतने के लिए कारगर साबित हो रहा है-कलेक्टर सिंह

ओडिशा के केओन्झार जिले में हाथी की दांत व् तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार

कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना पर हमेशा के लिए विजय पाने के लिए दूसरी डोज लगवाने का इंतजार है। टीका लगवाने पर कोई भी साईड इफेक्ट नहीं है। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि कोविड शील्ड वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। कोविड का टीकाकरण दो बार लगाया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण से पहले कलेक्टर के द्वारा पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की। इसके बाद कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाएं। टीकाकरण के बाद वे आधे घंटे के लिए निगरानी कक्ष में रुके।

सोलापुर महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर डाली काली स्याही

कलेक्टर के टीकाकरण के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल ने भी टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद डॉ. मित्तल ने कहा कि वैक्सीन टीका के बाद किसी तरह का साईड इफेक्ट नहीं हुआ।

जो भी लोग वैक्सीन लिए, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई।

वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा

कि इससे साफ है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा

की कोविड वैक्सीन लगने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं

होगी। समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/