Home Blog Page 3

दुष्यंत गुलाब फूलों की खेती से आर्थिक उपार्जन के साथ कई परिवार को उपलब्ध करा रहे है रोजगार

दुष्यंत फूलों की खेती से कर रहे है आर्थिक उपार्जन

महासमुंद:-  बकमा के पालिहाउस से निकली रंग बिरंगी गुलाब की कलिया राजधानी के साथ अन्य महानगरों मे भी फैला रही है अपनी खुशबू, इस कार्य को अंजाम दे रहा है एक नौजवान कृषक दुष्यन्त चंद्राकर जो करीब पाँच एकड़ खेत मे हाइटेक खेती कर रहा है ।  जिला फूलों की खेती में अपना परचम लहरा रहा है जिले के कई किसान पारम्परिक खेती को छोड़कर हाईटेक किसानी से जुड़कर आर्थिक उपार्जन कर रहे है इसके साथ कई परिवार को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है।

विकासखंड के ग्राम बकमा निवासी दुष्यंत चंद्राकर हाईटेक खेती विगत पांच वर्षो से कर रहे हैं। उन्होंने पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि में गुलाब फूलों की खेती कर आर्थिक उपाजर्न के साथ ही कई परिवार को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है । इसके अलावा अपने अन्य कृषि भूमि में धान का उत्पादन करते हैं। गुलाब फूलों कि खेती से वह सालभर मे  पांच लाख रुपए से अधिक की आय अर्जित कर रहे हैं। उनकी सफलता से प्रेरित होकर, क्षेत्र के अन्य किसान भी फूलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे है ।

दुष्यंत गुलाब फूलों की खेती से कर रहे है आर्थिक उपार्जन

दुष्यंत फूलों की खेती से कर रहे है आर्थिक उपार्जन

इस मामले में कृषक दुष्यंत चंद्राकर का कहना है कि उनकी इस खेती से लगभग 40 से 50 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है । बीएससी की पढ़ाई करने के बाद उसके मन मे यह ख्याल आया कि दूसरों की नौकरी करने के बदले खुद का व्यवसाय करने की सोची इसी दरमियान अपने पिता की विरासत जो पारंपरिक खेती करते थे को जमाने के साथ खुद को बदलते हुए हाइटेक खेती करने का विचार करते हुए अपना कदम आगे बढ़ाया । हाईटेक खेती करने का जवाबदारी स्वय लिया है। हाईटेक खेती को अच्छा रिस्पान्स मिलता है पर इसके लिए सावधानी की जरूरत ज्यादा होती है समय के अनुकूल सारे कार्य करने होते है।

कृषक दुष्यंत चंद्रकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में फूलों की खेती का विस्तार तेजी से हो रहा है। महासमुन्द जिला के किसान अब फूलों की खेती को एक लाभदायक विकल्प के रूप में अपना रहे हैं। फूलों की मांग नई दिल्ली, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद और जयपुर, उड़ीसा जैसे बड़े शहरों में बढ़ रही है, जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे है ।

छत्तीसगढ़ कि सरकार भी फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। ये योजनाएं किसानों को फूलों की खेती में निवेश करने और अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है । कुल मिलाकर, फूलों की खेती एक लाभदायक और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जो किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है और कृषि क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद:- रेहटीखोल चेक पोस्ट मे दो बाइक सवार द्वारा गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर से  20 किलो गांजा के साथ  पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जप्त गांजा का बाजार मूल्य 3,00,000 रुपए आँकी गई है । आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा मे अपराध धारा 20(B) NDPS act तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।

20 किलो गांजा के साथ 02 तस्कर पुलिस के गिरफ्त में

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोड़ा को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का टीव्हीएस जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG 04 LL 3851 मे गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। सूचना के आधार पर पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी कर 1. धर्मेन्द्र उर्फ सोनु सोनकर पिता भोलाराम सोनकर (32 ) रावणभांठा काली मंदिर के पास भाठापारा रायपुर  2. प्रमोद भोई पिता सुनारू भोई (40) संवरापारा वार्ड क्रमांक 05 बरगढ थाना बरगढ (उडिसा) के स्कूटी मे रखे एक नग प्लास्टिक बोरी में 20 किलो गांजा जप्त किया । आरोपियों को NDPS act तहत् न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया।

स्कूल लगने का समय बदला

महासमुंद। तेज गर्मी की वजह से स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह सभी सरकारी, असरकारी और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में जारी किया गया। विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि तेज गर्मी की वजह से प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। सोमवार से शनिवार तक सुबह की पाली में संचालित होने वाली प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

घर में चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द :-पुलिस के द्वारा तेन्दूकोना के ग्राम टुरीझर में घर चोरी करने वाला चोर को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से चोरी के सोने चांदी के जेवर को भी जप्त किया है । आरोपी के खिलाफ थाना तेन्दूकोना में अपराध धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमेर चक्रधारी ग्राम टुरीझर तेन्दूकोना ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जनवरी  को रात्रि करीबन 09/00 बजे खाना खाकर सो रहे थे । घर में पुराने मकान का एक कमरा भगवान कमरा है जिसमें हम लोग अपना कीमती सामान वगैरह को अलग अलग संदूक में रखते हैं।

घर में चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसमे 02 नग सोने के कुल 12 पत्ती का मंगलसूत्र काला मोती लगा हुआ वजनी करीबन 10 ग्राम , चांदी का एक नग करधन वजनी करीबन 360 ग्राम , एक जोडी चांदी का ऐंठी हाथ का वजनी करीबन 150 ग्राम व नगदी रकम 10,000/- रूपये को संदूक का ताला तोडकर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सुमेर चक्रधारी के पुत्र राधेश्याम चक्रधारी के उपर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किए गए सामान सोने चांदी के जेवर को बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

सुमित्रा तिवारी ने पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान दिए

सुमित्रा तिवारी ने पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान दिए

महासमुंद। नगर की सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती सुमित्रा तिवारी ने प्रेस क्लब को पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान राशि भेंट की। इसके लिए  प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने किया सम्मान करते हुए आभार जताया है ।

एक दूसरे को सहयोग की परंपरा का निर्वाह करने के साथ पिता और सास के नक्शे कदम पर चलते हुए दानशीलता का परिचय देते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य एवं दीर्घकालिक वरिष्ठ एवं अधिमान्य पत्रकार राम कुमार तिवारी सुमन की पत्नी सुमित्रा तिवारी सेवानिवृत्त व्याख्याता ने प्रेस क्लब को पत्रकारों के हित में कार्य करने 1 लाख रुपए दान राशि भेंट की।

सुमित्रा तिवारी ने पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान दिए

श्रीमती तिवारी आशी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला-महासमुंद में वरिष्ठ शिक्षिका रहीं और शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में सेवाएं देते सेवानिवृत हुई हैं। उनकी मंशानुरूप चैत्र नवरात्र आरंभ एवं हिंदू नववर्ष शुभागमन पर उन्होंने उक्त राशि प्रेस क्लब अध्यक्ष रत्नेश सोनी के हाथों में सौंपी। इस अवसर पर उपस्थित प्रेस क्लब परिवार ने सुमित्रा तिवारी और रामकुमार तिवारी का इस सहयोग के लिए सम्मानित किया व आभार प्रदर्शन महामंत्री रवि विदानी ने किया।

पैसे किसी के काम आएं

बातचीत के दौरान श्रीमती तिवारी ने बताया कि वे एक दूसरे को सहयोग किए जाने की परंपरा का निर्वाह कर रही हैं। पिता और सास ने भी अपने समय में लोगों से काफी लगाव रखा। पत्रकारों के काम में काफी संघर्ष होता हैं और इसलिए मन में बात आई कि क्यों न पत्रकार संगठन के लिए कुछ राशि दान में दी जाए। श्रीमती तिवारी ने इससे पहले भी अपने शिक्षकीय कार्यकाल में आशीबाई गोलछा स्कूल को चौदह लाख रुपए दान में दिए हैं. उक्त राशि से बच्चों के योग कक्षा संचालन के लिए एक शानदार हाल तैयार है और इसी कक्ष में योग कक्षा संचालित है।

इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष रत्नेश सोनी, महामंत्री रविन्द्र कुमार विदानी, कोषाध्यक्ष संजय महंती, रामकुमार तिवारी, सालिक राम कन्नौजे, संजय डफले, उत्तरा विदानी, विजय चौहान, प्रज्ञा चौहान, अमित हिशीकर उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

महासमुंद:-नगर में आज ईद उल-फितर का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । ईद उल-फितर मुस्लिम समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इसे रमज़ान महीने के समापन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। एक महीने के रोज़ा (उपवास) के बाद यह दिन खुशियों, दुआओं का प्रतीक होता है।

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद उल-फितर: खुशियों व भाई चारे का पर्व मनाया गया धूमधाम से

ईद की सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज़ अदा करते हैं। नमाज़ के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं । ईद के दिन परिवार और दोस्त के साथ मिलकर इसे एक त्योहार के रूप में मनाते हैं। यह त्योहार भाई चारे, एकता और सामाजिक समानता का संदेश देता है। नगरपालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू, जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिकों द्बारा मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिल कर ईद की बधाई दी ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

महासमुंद। ग्राम अरण्ड (मोहंदी) में 30 मार्च दिन रविवार से 5 अप्रैल शनिवार तक सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा वाचक पं. डिगेश्वर प्रसाद तिवारी ग्राम बी.के.बाहरा (खल्लारी) द्वारा अमृतमयी भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

प्रथम दिवस 30 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। गाैरी पूजन पश्चात गाेकरर्ण कथा का वाचन होगा। 31 मार्च को बारह अवतार, कविल अवतार कथा, 1 अप्रैल को सती चरित्र, शिव-पार्वती विवाह कथा, 2 अप्रैल को ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार कथा, 3 अप्रैल को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा होगा

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

इसी तरह 4 अप्रैल को दही लूट, रासलीला, रूकमणी विवाह कथा तथा 5 अप्रैल को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष कथा, तुलसी वर्षा, शहस्त्रधारा स्नान, पूर्णाहुति पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजनकर्ता लक्ष्मीराम – देवकी साहू, अशोक – रेखा साहू परिवार द्वारा भक्तों को कथा में सम्मिलित होने आग्रह किया गया है।

लाइन काटने के बाद उपभोक्ताओं ने जमा किए रुपए

लाइन काटने के बाद उपभोक्ताओं ने जमा किए रुपए

महासमुन्द। विद्युत विभाग ने बकाया बिलों की वसूलघ के लिए लाइन काटने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वीबीएस कंवर अधीक्षण अभियंता, महासमुंद(वृत्त) के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली हेतु महासमुंद संभाग के कार्यपालन अभियंता पीआर वर्मा के नेतृत्व में महासमुंद शहर के अंतर्गत दिनांक 29 मार्च को बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है।

जिसमें कुल बकाया राशि रुपऐ 7 लाख 37 हजार वाले 71 उपभोक्ताओं का बिजली बिल हेतु लाइन विच्छेदन किया गया। जिसमें नारायन चंद्राकर, नीलकंठ साहू, सीताराम यादव, शालिक राम, कंचन गुप्ता और सावित्री निषाद एवं अन्य उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया गया। विच्छेदन उपरांत 29 उपभोक्ताओं का कुल राशि 3 लाख 14 हजार 350 रुपए भुगतान प्राप्त हुआ है। राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनाधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्रवाई किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ओवरब्रिज के नीचे की खाली पड़ी भूमि का विधायक सिन्हा ने किया निरीक्षण

ओवरब्रिज के नीचे की खाली पड़ी भूमि का विधायक सिन्हा ने किया निरीक्षण

महासमुंद। शहर के ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी भूमि का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू और उपाध्यक्ष देवीचंद राठी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने खाली पड़ी भूमि को विकसित कर उसका सदुपयोग करने के लिए निर्देशित किया।

नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कहा कि उक्त भूमि पर ऐसा विकास कार्य की सौगात देनी है जिससे आमजन को लाभ हो। लोगों को रोजगार मिले और पालिका के राजस्व में भी आय का स्त्रोत बढ़े। उन्होंने ब्रिज के नीचे की जमीन का पूरा जायजा लिया और वहां संभावित विकास कार्यों के संबंध में चर्चा भी की।

उन्होंने नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को उक्त भूमि का आर्किटेक्ट से निरीक्षण करवाकर विकास कार्यों का 3डी नक्शा बनवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्थान अनुपयोगी हो रही है। इसलिए इस स्थान पर उचित विकास कार्यों की सौगात देकर उसका कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका को जो भी सहायता या अनुमति की आवश्यकता होगी वें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने उक्त खाली पड़ी भूमि में दुकानें लग जाए और एक चौपाटी का निर्माण हो जाए ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

इस दौरान पार्षद हरवंश सिंह (नानू भाई), भाऊराम साहू, माखन पटेल ने भी अपनी राय दी। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्तागण शरद राव बावनकर, रामेश्वर पटवा सहित आसपास के लोग मौजूद रहे।

ओवरब्रिज के नीचे की खाली पड़ी भूमि का विधायक सिन्हा ने किया निरीक्षण

ओवरब्रिज के नीचे की खाली पड़ी भूमि का विधायक सिन्हा ने किया निरीक्षण

विधायक ने किया भगवा ध्वज किया वितरण

महासमुंद। आगामी हिंदू नववर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा भगवा ध्वज वितरण किया जा रहा है। शनिवार से ध्वज वितरण शुरू किया गया है। ध्वज वितरण के लिए शनिवार और रविवार का दिन निर्धारित किया गया है। इन दो दिनों में कार्यालय आने वालों को भगवा ध्वज वितरित की जाएगी।

पहले दिन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय से ध्वज वितरण शुरू किया। प्रतिदिन की तरह जनदर्शन में आए हुए आमजनों को भगवा ध्वज प्रदान कर हिन्दू नववर्ष और श्री रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों से नववर्ष के दिन अपने घरों में ध्वज लगाने की अपील की है।

ध्वज लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से भी लोग विधायक कार्यालय पहुंचे थे। सभी को भगवा ध्वज का वितरण किया गया। वहीं आज हिन्दू नववर्ष के दिन भी कार्यालय में ध्वज वितरण किया जाएगा। हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर विभिन्न आयोजन होते हैं, जिनमें भगवा ध्वज का उपयोग होता है। साथ ही लोग अपने घरों में भी भगवा ध्वज लगाते हैं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश साहू, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में,अतिथियों ने दी आशीर्वाद व शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

महासमुंद :- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के गरीब परिवारों के 160 जोड़े का विवाह नगर के संजय कानन उद्यान में विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधिगण ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तथा सुखी दाम्पत्य को उपहार भेंट किए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर तथा एसडीएम हरिशंकर पैकरा, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित परिजन मौजूद थे।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समीर पाण्डे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 160 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें पिथौरा विकासखण्ड एवं महासमुंद ग्रामीण से 30-30 जोड़े एवं सरायपाली, बसना, बागबाहरा एवं महासमुंद शहरी से 25-25 जोड़े शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान किया जाता है। प्रति जोड़ा 50 हजार रूपए का व्यय किया गया है।

इसमें प्रत्येक कन्या को 35 हजार रूपए की राशि बैंक खाते या बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विवाह आयोजन व्यवस्था और परिवहन पर प्रति कन्या 8 हजार रुपए, इसके साथ विवाह के मौके पर वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री पर 7 हजार रुपए खर्च किया गया ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऐसी ही एक पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है। यह योजना माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर उनकी चिंता दूर कर रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार,25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द :- पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है इस मामले मे 04 आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से 25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त किया है । आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे। आरोपीयों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

शेर मोहम्मद वार्ड नं. 05 महासमुन्द निवासी के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15.02.25 को सुबह करीब 08.00 बजे मैं अपने घर से अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 से बस स्टेंड महासमुंद पहूंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खडी कर लाक कर और बस बैठकर आटो चलाने के लिये खल्लारी चला गया था।

आटो चलाकर खल्लारी से वापस करीब दोपहर 03.00 बजे महासमुंद बस स्टेंड पहूंचा तो देखा कि मेरे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 25.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि खैरा चौक दारू भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ीयां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर खैरा चैक दारू भट्ठी के पास जाकर चार व्यक्ति जो पुरानी वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा चारों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो ये लोग गोल-मटोल जवाब देने लगे ।

(01) कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर (37) निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र0 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी (02) प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी(19) निवासी कोल्दा मण्डी पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना (03) हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार (24 ) निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र0 11 कुम्हार पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना तथा (04) अशफाक अली उर्फ अस्तु पिता राईस अली (19) निवासी कोल्दा वार्ड क्र0 01 चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, ने पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मे गहन  पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

सचिवों की मांग अनसुना कर मोदी की गारंटी से पीछे हट रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्व संसदीय सचिव  विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पूरी तरह जायज बताया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने सचिवों को शासकीय कर्मचारी बनाने का वादा किया था। भाजपा ने इसे मोदी की गारंटी बताया था। अब सरकार इस गारंटी से पीछे हट रही है। सरकार को बने सवा एक साल से ज्यादा हो गया। फिर भी आदेश जारी नहीं किया गया।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण जनता की पीड़ा को शासन तक पहुंचाने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने वाले ग्राम पंचायत के सचिव भाजपा शासन में शोषित और पीड़ित है। पूर्व में भूपेश सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि सहित विभिन्न सुविधाएं दी। जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी, तब भाजपा नेता कर्मचारियों के मंच पर जाकर बड़ी-बड़ी ढींगे हांकती थी और आज जब वह सत्ता पर है तो बेजुबान हो गई है, उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे है। सचिवों की हड़ताल से ग्रामों के मूलभूत कार्य, आवास निर्माण, पेंशन राशि, जाति-निवास प्रमाण पत्र सहित पंचायत से जुड़े अनेक कार्य ठप पड़े हैं। इस हड़ताल का प्रभाव ग्रामीणों के जीवन पर पड़ रहा है।

सचिवों की मांग अनसुना कर मोदी की गारंटी से पीछे हट रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों से बड़े-बड़े जुमले हांक कर सत्ता प्राप्ति का सफर तय करने वाली भाजपा की सरकार की पर्दा फाश हो चुकी है। कर्ज के सहारे चल रही ये सरकार प्रदेश की जनता को विकास का हवा हवाई सपने दिखा रही है। छग में भाजपा की सरकार से किसान, मजदूर एवं कर्मचारी-अधिकारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

सवा एक साल के कार्यकाल में भाजपा की कार्पोरेट सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को झूठा आश्वासन देकर सिर्फ ठगने का कार्य किया है। इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। धरातल पर इनका कोई कार्य मूर्त रूप लेता नहीं दिख रहा है। सिर्फ चौक-चौराहों में पोस्टर और फ्लेक्स ही नजर आ रहे हैं, इसीलिए किसान, मजदूर एवं कर्मचारी आक्रोशित एवं परेशान है। पंचायत सचिवों सहित दैवेभो, आंगनबाड़ी, रसोइया सहित शासकीय विभागों में सेवा दे रहे हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत 100 दिन में नियमित करने वाली भाजपा की सरकार आज बहरी हो चुकी है। उन्हें पंचायत सचिवों की पुकार नहीं सुनाई दे रही। अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी एवं मानदेय कर्मचारियों का नियमितीकरण तो दिवा स्वप्न बन चुका है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU