Home Blog Page 3

श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा

श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा

बसना। श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित पावन तीर्थ यात्रा योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के बसना व पिथौरा ब्लॉक से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या स्थित श्रीरामलला के दर्शन हेतु विधिवत रूप से रवाना हुआ। जनपद पंचायत परिसर से धार्मिक जयघोष, पुष्पवर्षा और मंगल वाद्य ध्वनियों के साथ तीर्थयात्रियों को विदाई दी गई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।

बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आरंभ की गई इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक स्थल की यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना की ओर बढ़ता हुआ कदम है। अयोध्या, जो प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है, वहां जाकर उनके चरणों में शीश नवाने का सौभाग्य वास्तव में जीवन को आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध बनाता है।

श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए नामों की अनुशंसा की और शासन के साथ समन्वय बनाकर इस पवित्र यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं इस दिव्य यात्रा का माध्यम बन सका। यह यात्रा केवल भौतिक दूरी तय करने की नहीं, बल्कि भीतर की यात्रा है – विश्वास, भक्ति और शांति की ओर।”

इस तीर्थ यात्रा में बसना क्षेत्र से कुल 53 श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें बसना से 23 (11 पुरुष, 12 महिलाएं) तथा पिथौरा से 30 (24 पुरुष, 6 महिलाएं) यात्री हैं। सभी के चेहरों पर रामलला के दर्शन की उत्सुकता और आनंद की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

पिथौरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरषोत्तम घृतलहरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल, जनपद सीईओ पीयूष सिंह ठाकुर, स्वप्निल तिवारी, विजय नायक, कवलजीत ‘पम्मी’ छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने इस धार्मिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

पेपर बैग प्रतियोगिता के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भविष्य की पहल

पेपर बैग प्रतियोगिता के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भविष्य की पहल

महासमुंद। पेपर बैग प्रतियोगिता के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भविष्य की पहल “आस्था वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी महासमुंद” के नेतृत्व में आदिवासी बालिका छात्रावास, महासमुंद में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति सजग करना तथा उन्हें पर्यावरण के अनुकूल विकल्प, जैसे कि पेपर बैग के निर्माण और उपयोग के लिए प्रेरित करना था। 

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों को पेपर बैग की महत्ता, उसकी आवश्यकता और प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इसके बाद छात्राओं को छह समूहों में बाँटकर उन्हें पेपर बैग बनाना सिखाया गया और फिर उसी पर आधारित प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन निरंजना चंद्राकर ने किया, वहीं अधीक्षिका रितु चंद्राकर ने

आभार व्यक्त किया। साथ ही, तारिणी चंद्राकर एवं उत्तरा विदानी ने पर्यावरण संरक्षण,

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और स्वनिर्मित पेपर बैग की उपयोगिता पर बालिकाओं को जागरूक किया।

अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संदेश दिया गया कि

छोटे-छोटे कदम भी बड़े सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

चालू खरीफ सत्र में 49 दुकान का निरीक्षण 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

खरीफ सत्र में 49 दुकान का निरीक्षण 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

महासमुंद। चालू खरीफ सत्र में 49 दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस एवं 35 में लाइसेंस निलंबन और जप्ति की कार्रवाई की गई.

जिले के कृषकों को अच्छी गुणवत्ता की आदान सामग्री मिल सके इसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा सतत् रूप से जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश के फलस्वरूप विभाग द्वारा लगातार कृषि आदान केन्द्रों/विक्रय स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

उप संचालक कृषि एफ. आर. कश्यप ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 खरीफ मौसम में 49 दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है जिसमें 39 दुकानों कों उर्वरक नियंत्रण आदेश का पालन नही करने के फलस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसमें 35 दुकानों का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर उनका उर्वरक प्राधिकार पत्र 15 दिवस के लिये निलंबित किया गया।

चालू खरीफ सत्र में 49 दुकान का निरीक्षण 39 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

इन दुकानो मे की गई कार्यवाही

उक्त दुकानो में मे. गुलशन कृषि केन्द्र झलप, मे. शिव कृषि केन्द्र पासिद, मे. मोनू कृषि केन्द्र तुमगांव, मे. भानू फर्टिलाईजर महासमुंद, मे. बीना एग्रोटेक झलप, मे. आनंद एग्रो एंड सर्विसेस तुमगांव, मे. अमूल्या खाद भंडार झलप, मे. ओम भवानी कृषि केन्द्र तुसदा, मे. जय मां भीमेश्वरी सुनसुनिया, मे. गीतांजली बीज भंडार तेन्दूकोना, मे. श्रीहरि कृषि केन्द्र बागबाहरा, मे. शिवम बीज भंडार बागबाहरा, में.श्री गणेश कृषि केन्द्र बागबाहरा, मे. आर.एस. ट्रेडर्स बागबाहरा, मे. मनीष कृषि सेवा केन्द्र झगरेनडीह, मे. पटेल कृषि सेवा केन्द्र मेमरा, मे. जय किसान ट्रेडर्स लाखागढ़ सम्मिलित है।
मे. शुभम् कृषि सेवा केन्द्र कौहाकुड़ा, मे. कुलदीप कृषि सेवा केन्द्र पिथौरा, मे. शिवम् कृषि सेवा केन्द्र पिथौरा, मे. राज कृषि सेवा केन्द्र भगतदेवरी, मे. खत्री ट्रेडर्स सांकरा, मे. बजरंग कृषि सेवा केन्द्र सांकरा, मे. महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना, मे. कंसल खाद भंडार बसना, मे. सिंधु कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, मे. प्रेम कृषि सेवा केन्द्र सागरपाली, मे. सृष्टि इंटरप्राईजेस भूकेल, मे. पटेल कृषि सेवा केन्द्र सरायपाली, मे. कृषि दुनिया सरायपाली, मे. प्रधान कृषि सेवा केन्द्र सरायपाली, मे. ओम फर्टिलाईजर सरायपाली, मे. अग्रवाल ट्रेडर्स सरायपाली, मे. राजेश अग्रवाल सरायपाली, मे. सरायपाली स्वाभिमान महिला प्रोड्यूसर कंपनी सरायपाली सम्मिलित है।

21 दिवस के लिये लगा प्रतिबंध

इसके अलावा खत्री बीज भंडार सांकरा के द्वारा बगैर पी.सी. के बीज क्रय करने पर संबंधित फर्म के बीज के विक्रय पर 21 दिवस के लिये प्रतिबंध लगाया गया है। इसी प्रकार बसना विकासखंड के समलेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र के द्वारा अवैध 57 बोरी डी.ए.पी. रखने पर जप्ती बनाकर कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना एवं सरायपाली तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भी बसना, सरायपाली विकासखंड के निजी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को सही कीमत पर उर्वरक बेचने एवं पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा बेचने के निर्देश दिये गये। खरीफ मौसम में लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी, कृषकों को अपील की गई है, कि वे संबंधित फर्म से बिल लेकर ही आदान सामग्री का क्रय करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

नयापारा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उठी सफाई व आधारभूत सुविधाओं की मांग

नयापारा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उठी सफाई व आधारभूत सुविधाओं की मांग

महासमुंद :- नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने पालिका अधिकारी अशोक सलामें के साथ नयापारा क्षेत्र के अटल आवास, पानी टंकी, सामुदायिक भवन और संत रविदास गार्डन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की स्थिति और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

सोरिद रोड स्थित वार्ड क्रमांक 6 में दोनों ओर कच्ची नालियों की स्थिति को देखते हुए राठी ने मजबूत सीमेंट-कंक्रीट नाली निर्माण की आवश्यकता जताई, ताकि वर्षा जल की समुचित निकासी हो सके।

अटल आवास परिसर में फैली गंदगी और दुर्गंध पर नाराज़गी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिया गया कि पूरे परिसर की तत्काल सफाई कराई जाए। राठी ने सुझाव दिया कि खाली स्थानों में गार्डन या ओपन जिम की व्यवस्था की जाए, जिससे रहवासियों को सुविधा मिले। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

नयापारा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उठी सफाई व आधारभूत सुविधाओं की मांग

पानी टंकी के निरीक्षण के दौरान पता चला कि पिछले 5-6 वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई है और चारों ओर घास-फूस उग आए हैं। टंकी कर्मियों को एक सप्ताह में सफाई पूरी करने का निर्देश दिया गया, वहीं सीएमओ को शहर की सभी पानी टंकियों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया, क्योंकि यह सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है।

इसके अलावा नयापारा क्षेत्र के सामुदायिक भवन की दुर्दशा पर चिंता जताई गई।

यह भवन विगत 7-8 वर्षों से बंद पड़ा है,

जहां पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। अब यह भवन सिर्फ कचरा डिब्बों से भरा है।

राठी ने इसे पुनः उपयोगी

बनाने और नगर पालिका से जुड़ी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।

संत रविदास गार्डन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र

पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष

महेंद्र सिका, पार्षद सीता डोंडेकर, चंद्रशेखर बेलदार, पियूष साहू, माखन पटेल,

भाजपा नेता हनीष बग्गा और गौरव राठी भी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

पवित्र सावन मास में विधायक द्वारा पिछले नौ वर्षों से रुद्राभिषेक एवं रुद्राक्ष का वितरण

सावन मास में विधायक द्वारा पिछले नौ वर्षों से रुद्राभिषेक एवं रुद्राक्ष का वितरण

महासमुंद। नगर के वर्तमान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा सावन मास में नौ वर्षों से निरंतर एक भव्य धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत पूरे सावन माह प्रतिदिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होता है। साथ ही शिव मंत्रों का जाप कर आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया जाता है।

इस आयोजन की विशिष्टता यह है कि हर सोमवार को विधायक स्वयं श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष भेंट करते हैं। पूजन और आरती के उपरांत प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

प्रतिदिन 12 अनुभवी आचार्यों की उपस्थिति में शास्त्रसम्मत विधि से भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठता है। शिवभक्तों को इस दौरान न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है, बल्कि भक्ति भाव से ओतप्रोत शिव नाम संकीर्तन में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त होता है।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन नगर व प्रदेश में सुख-शांति, कल्याण और आध्यात्मिक जागरण के उद्देश्य से किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सावन माह शिव आराधना के लिए सर्वाधिक पावन है,

और रुद्राभिषेक एवं

रुद्राक्ष वितरण से जनमानस की आस्था को नया संबल मिलता है।

नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए

इसे धार्मिक चेतना को प्रज्वलित करने वाला आयोजन बताया। उल्लेखनीय है

कि सावन मास में प्रतिदिन हवन, पूजन और महामृत्युंजय मंत्र का

सामूहिक जाप भी इस आयोजन का अभिन्न हिस्सा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

 

“माँ के नाम एक पेड़” : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम

"माँ के नाम एक पेड़" : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम

रायपुर। “माँ के नाम एक पेड़” : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम नवीन विधानसभा परिसर मे देखने को मिला । विधानसभा सत्र के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ की राजनीति ने एक नई दिशा पकड़ी — जहाँ भाषणों से अधिक संवेदनाओं ने जनप्रतिनिधियों के हृदय को मुखर किया। सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सभी मंत्री और विधायक अटल नगर स्थित नवीन विधानसभा परिसर पहुंचे और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण और मातृ-वंदना का भावपूर्ण संदेश दिया।

इस अवसर पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भी अपनी माता के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए एक पौधा लगाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि मेरी माँ के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। जिस प्रकार माँ नि:स्वार्थ भाव से जीवन देती है, उसी तरह यह वृक्ष आने वाले समय में प्राणवायु, छाया और शांति प्रदान करेगा। आज मैंने अपनी भावनाओं को धरती में रोपा है।”

“माँ के नाम एक पेड़” : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम

डॉ. अग्रवाल ने इस पहल को केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना से जुड़ा अभियान बताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी माँ के नाम पर एक वृक्ष रोपे, तो न केवल वातावरण सुधरेगा, बल्कि समाज में करुणा, संवेदना और प्रकृति से जुड़ाव भी बढ़ेगा।

उन्होंने आगे कहा, “यह प्रयास हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है—माँ से, धरती से, और जीवन से।

यह एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं का सामाजिक आंदोलन है।”

यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राजनीति में मानवता और

पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरा। यह स्पष्ट संदेश देता

है कि वास्तविक विकास केवल भवन निर्माण और योजनाओं तक सीमित नहीं,

ल्कि प्रकृति और भावनाओं के संरक्षण में भी उसका मूल्यांकन होता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659


कलेक्टर ने पिथौरा धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

महासमुंद,। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोमवार को पिथौरा स्थित धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान के रख-रखाव, सुरक्षा, परिवहन और उठाव की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून के मद्देनज़र धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि भंडारित धान की गुणवत्ता प्रभावित न हो और क्षति से बचाव हो सके।

निरीक्षण के दौरान डीएमओ श्री राठौर ने बताया कि केंद्र में कुल 2.53 लाख क्विंटल धान का संग्रहण किया गया है, जिसमें से 50 हजार क्विंटल का डिलिवरी ऑर्डर (डी.ओ.) जारी हो चुका है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग और परिवहन एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्रता से धान का उठाव प्रारंभ किया जाए और किसी भी स्तर पर विलंब न हो।

धान संग्रहण केंद्र का अचानक निरीक्षण कर दिए त्वरित उठाव के निर्देश

कलेक्टर ने स्थल पर पहुँचने वाले रास्ते की जमीनी स्थिति का भी अवलोकन किया और कहा कि बारिश के दौरान कीचड़ अथवा जलभराव से उठाव कार्य में बाधा न आए, इसके लिए सड़क को गिट्टी या मुरूम से तत्काल दुरुस्त किया जाए।

उन्होंने गोदामों की स्वच्छता, तिरपाल की व्यवस्था, नमी नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की। साथ ही निर्देश दिया कि केंद्र में पदस्थ सभी कर्मचारियों की ड्यूटी स्पष्ट रूप से तय की जाए और उठाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि हर दिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

निरीक्षण के समय एसडीएम पिथौरा श्री ओंकारेश्वर सिंह, खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, डीएमओ श्री राठौर और नान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

काव्यांश संस्थान का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न, नपाध्यक्ष को युवा सृजन सम्मान

काव्यांश संस्थान का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न, नपाध्यक्ष को युवा सृजन सम्मान

महासमुंद। काव्यांश साहित्य एवं कला पथक संस्थान द्वारा संस्था के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक साहित्यिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत जगत भूमिल ने की, जबकि प्रलय थिटे (वरिष्ठ अधिवक्ता), एस. चंद्रसेन और डाॅ. साधना कसार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित कवयित्री द्रोपती साहू ‘सरसीज’ द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘दस्तक’ को नगर पालिका अध्यक्ष को भेंट स्वरूप भेंट किया गया। साथ ही, उन्हें काव्यांश युवा सृजन सम्मान 2025 के अंतर्गत स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि साहित्यकार राष्ट्र की चेतना को शब्दों के माध्यम से दिशा देते हैं। ऐसे आयोजन रचनात्मक ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हैं और काव्यांश संस्थान लेखकों व कवियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि साहित्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है।

इस आयोजन में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष भागवत जगत भूमिल ने

दिया और आभार प्रदर्शन उमेश भारती गोस्वामी द्वारा किया गया।

इस मौके पर महासचिव जयराम पटेल, कोषाध्यक्ष डी. बसंत साव,

सुरेंद्र मानिकपुरी, बी. आर. साहू सहित कई साहित्यप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

महासमुंद। आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के तत्वावधान में आज वार्ड क्रमांक 21 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के स्थानांतरण और सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी समीर पाण्डेय के बालोद जिले स्थानांतरण और ग्रामीण परियोजना अधिकारी शकुंतला चक्रवर्ती की सेवा निवृत्ति पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने स्नेहपूर्वक विदाई दी। वहीं, नवपदस्थ जिला परियोजना अधिकारी  टिकेंद्र जटवार का पारंपरिक तौर पर साल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि समीर पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में महासमुंद में कार्यकाल को स्मरणीय बताते हुए कहा कि अधिकारी का स्थानांतरण सेवा का एक हिस्सा है, लेकिन यहां के लोगों का सहयोग और अपनापन अविस्मरणीय रहेगा।

सेवानिवृत्त अधिकारी शकुंतला चक्रवर्ती ने महिला एवं बाल कल्याण को सर्वोपरि बताते हुए कुपोषण मिटाने और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

इस मौके पर शहरी परियोजना अधिकारी शैल नाविक, कुंती यादव, रितु सिंह, दीपमाला तारक, अपसरी कुरैशी और नवपदस्थ अधिकारी टिकेंद्र जटवार ने भी विचार साझा किए। संचालन सुधा रात्रे द्वारा किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से हेमलता मधुकर, सुलेखा शर्मा, पुष्पा साहू, अंजू चंद्राकर, रूपा भारती, रेणुका निषाद, अन्नपूर्णा चंद्राकार, योजना यादव, सुशीला बघेल, रागिनी चंद्राकर, सायरा कुरैशी, अंजली शर्मा आदि सम्मिलित थीं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई खनिज चौकी स्थापित

रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई खनिज चौकी स्थापित
file foto

महासमुंद :-रेत के अवैध निकासी / परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम
करने के लिए कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग
द्वारा संयुक्त रूप से अवैध भण्डारण में कार्यवाही करते हुये ग्राम
बरबसपुर, बड़गांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी तहसील व जिला महासमुंद मे अवैध
भण्डारित रेत को जप्त किया गया है।

जप्त खनिज रेत के अवैध निकासी को रोके जाने हेतु ग्राम बिरकोनी में
बिरकोनी-बरबसपुर मार्ग में अस्थाई खनिज चौकी खोला गया है। उक्त खनिज चौकी
में 03 पालियों में 06 नगर सैनिको की ड्यूटी लगाई गई है।

रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई

खनिज चौकी स्थापित

खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अवैध रेत भण्डारित क्षेत्र से रेत की
निकासी करते पाये जाने पर वाहन एवं अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध खान एवं
खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियमन 1957 की धारा 21 के अतंर्गत दण्डात्मक
कार्यवाही/02 से 05 वर्ष की सजा हेतु एफआईआर दर्ज कर परिवाद दाखिल करने
की कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन
/ परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष
अभियान चलाकर निरंतर जांच किया जावेगा।

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची जारी

महासमुंद:- सत्र 2025-26 के लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों में

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची

तथा काउंसिलिंग की तिथि व समय का विवरण विभाग की

वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को काउंसिलिंग फार्म भरकर

समस्त अनिवार्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर प्रयास कन्या

आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, जिला रायपुर (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले के विद्यार्थियों एवं पालकों से

समय पर काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659