महासमुंद। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, वाराणसी द्वारा पूर्व राज्य मंत्री पुनम चंद्राकर को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा की अनुशंसा पर उन्हें संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह मनोनयन पुनम चंद्राकर की समाज के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक दक्षता और महासभा के प्रति सक्रिय सहभागिता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। संगठन ने यह दायित्व उन्हें महासभा के विस्तार, मजबूती और प्रभावशाली संचालन के उद्देश्य से सौंपा है।
पुनम को मिला राष्ट्रीय दायित्व, अखिल भारतीय कूर्मि महासभा के बने उपाध्यक्ष
महासभा ने विश्वास जताया है कि पुनम चंद्राकर राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। साथ ही वे सभी राष्ट्रीय व प्रांतीय बैठकों एवं आयोजनों में सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे।
महासमुंद:- सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी की बहनों ने अनोखी राष्ट्रभक्ति पेश की हैं।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इस वर्ष जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन योजना से जुड़ी हितग्राहियों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई राखियाँ देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों तक भेजी जा रही हैं। इस भावपूर्ण पहल के तहत, सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि प्रेम, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति से भरे पत्र भी सैनिकों के लिए लिखे गए हैं।
जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत महिलाओं ने यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन केवल पारिवारिक त्योहार नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा में समर्पित सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का भी माध्यम बन सकता है। उनका मानना है कि जब तक हमारे सैनिक सीमा पर सजग हैं, हम सब सुरक्षित हैं। राखी बांधते हुए उन्हें यह एहसास होगा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
सीमा पर तैनात वीरों के नाम राखी संदेश: आंगनबाड़ी बहनों की अनोखी राष्ट्रभक्ति
महासमुंद शहरी सेक्टर-01 के आंगनबाड़ी केंद्रों में यह आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टी. जटवार ने बताया कि इस अभिनव प्रयास का उद्देश्य मातृशक्ति और समाज को राष्ट्रसेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज आंगनबाड़ी केंद्र पोषण व शिक्षा के अलावा सामाजिक जागरूकता व संस्कार निर्माण के केंद्र भी बनते जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान फौजियों के लिए बनाई गई राखियाँ और पत्र, शहरी आंगनबाड़ी केंद्र यतियतन लाल में कार्यकर्ता राखी दुबे को सौंपे गए। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद माखन पटेल, पूर्व पार्षद शोभा शर्मा, सुपरवाइज़र शीला प्रधान, नगर पालिका से सीओ ममता बग्गा, सहायिका भानमती साहू एवं वीणा महिला समिति की सदस्याएँ जैसे सरला वर्मा, अनिता बिसेन सहित अन्य महिलाएं — गणेशिया चंद्राकर, गायत्री देवांगन, कुमारी बाई, चित्रलेखा, ललिता, वंदना चंद्राकर, वर्षा चंद्राकर, कांति साहू, श्यामा बाई, दशमत यादव और मीनाक्षी जलक्षत्री — उपस्थित रहीं।
महासमुंद छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला खेलों, विशेषकर तीरंदाजी में एक सशक्त पहचान बना रहा है। यहां के 23 युवा खिलाड़ी देश की प्रमुख खेल अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और अपने हुनर से जिले, राज्य और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
पद्मा साहू: सफलता की उड़ान
महासमुंद की पद्मा साहू आज युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। उन्होंने SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण) बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) में प्रवेश पाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण शुरू किया है। उनकी यात्रा की शुरुआत भी महासमुंद की धरती से हुई थी।
राष्ट्रीय स्तर पर महासमुंद की बेटियों की चमक
38वें नेशनल गेम्स, उत्तराखंड 2025 में महासमुंद की चांदनी साहू ने व्यक्तिगत इंडियन राउंड में रजत और टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें क्रमशः ₹3,20,000/- और ₹1,20,000/- की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।
साथ ही, 31वीं सीनियर, 44वीं जूनियर और 40वीं सब-जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में महासमुंद के खिलाड़ी – चांदनी साहू, सत्यभामा साहू, पद्मा साहू, जया साहू, नवलीन कौर, तोरण यादव और कमलेश साहू – ने जिले की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर सिद्ध किया।
प्रशिक्षण के क्षेत्र में महासमुंद की भागीदारी
साईं रायपुर व कोदूराम वर्मा खेल अकादमी रायपुर में 11 खिलाड़ी, और खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर में 11 खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुल मिलाकर 23 खिलाड़ी देश की अग्रणी अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जमीनी स्तर पर तैयार हुई नींव
भोरिंग स्थित एकलव्य विद्यालय, बिहाझर स्थित बाल आश्रम, और बागबाहरा जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षक – एवन कुमार साहू, डॉ. सुनील भोई, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. पुरेन्द्र चंद्राकर, पिरित साहू – के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों को निखारा गया।
स्कूलों से हुई शुरुआत
PM श्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (बागबाहरा, बसना), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बकमा, कोमाखान, खोपली) आदि संस्थानों में तीरंदाजी को बढ़ावा देकर प्रारंभिक स्तर से प्रशिक्षण की सुविधा दी गई।
प्रशासनिक सहयोग बना सफलता की कुंजी
खिलाड़ियों की इस प्रगति में कलेक्टर विनय लंगेह, युवा कल्याण विभाग, भारतीय आर्चरी संघ, SAI, कैफीन होम लिमिटेड रायपुर तथा खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे का अहम योगदान रहा। इनके प्रयासों से प्रशिक्षण, संसाधन और अकादमी प्रवेश की दिशा में प्रभावशाली कार्य हुआ।
महासमुंद: प्रेस क्लब महासमुंद के दिवंगत पत्रकार हेमंत राठौड़ की स्मृति में उत्तरा विदानी और प्रज्ञा चौहान द्वारा 15 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र सतपथी, विजय चौहान, विक्रम साहू, विपिन दुबे, आशुतोष शर्मा, रत्नेश सोनी, रविंद्र कुमार विदानी, आशीष साहू, अमित हिषिकर, भरत यादव, देवीचंद राठी, दिनेश पाटकर, ललित मानिकपुरी, राकेश झाबक और संजय यादव को शाल, श्रीफल और सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोविड काल में हेमंत के निधन के बाद से यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है। इस अवसर पर हेमंत राठौड़ के बड़े भाई, अधिवक्ता भूपेन्द्र राठौड़ ने बताया कि उनके पिता करीब 70 वर्ष पूर्व एक पाक्षिक समाचार-पत्र प्रकाशित करते थे, जिससे पत्रकारिता हेमंत के स्वभाव और संस्कारों में रची-बसी थी।
हेमंत राठौड़ की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान, पत्रकारिता में उनके योगदान को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक रामकुमार तिवारी सुमन, संजय डफले, बाबूलाल साहू और अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने हेमंत राठौड़ के साथ बिताए अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कठिन समय में भी उन्होंने पत्रकारिता को जीवंत बनाए रखा। उनके कार्य आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
हेमंत राठौड़ ने 25 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान दिया और नवभारत अखबार में सेवा देते हुए एक गंभीर बीमारी के चलते दुनिया से विदा हो गए।
इस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उत्तरा विदानी ने कहा कि यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक वैचारिक मंच भी है—जहाँ पत्रकारिता से जुड़े विचारों, नई जानकारियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया।
इस अवसर पर केपी साहू, जसवंत पवार, सालिक राम कन्नौजे, प्रभात महंती, संजय महंती और छबीराम साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित मानिकपुरी ने किया।
महासमुंद। पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक बरामद किया गया है । इस मामले मे दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार हुए है । शहर के रमनटोला अमर नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सचिन कुमार चंद्राकर ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जुलाई 2025 को उन्होंने अपनी KTM 200 DUKE क्रमांक CG 04 QB 3167 घर के नीचे खड़ी की थी, जिसे रात के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। आस-पास काफी तलाश करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदेहियों की तलाश शुरू की।
विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिंगरौद निवासी एक युवक भरत साहू चोरी की केटीएम बाइक बेचने की फिराक में चिंगरौद नाले के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भरत साहू (उम्र 20 वर्ष) पिता धनश्याम साहू, निवासी वार्ड क्रमांक 5 चिंगरौद बताया।
भरत ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी विकास ध्रुव के साथ मिलकर कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की हैं। इनमें रमनटोला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से केटीएम ड्यूक 200, लभरा खुर्द से टीवीएस स्पोर्ट्स, महासमुंद बस स्टैंड से पल्सर और डिस्कवर, नया रायपुर से एचएफ डिलक्स और रायपुर से पैशन प्रो तथा एचएफ डिलक्स बाइक शामिल हैं। सभी चोरी की बाइकें उसने अपने घर में छिपाकर रखी थीं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी विकास ध्रुव (उम्र 20 वर्ष), निवासी वार्ड 11 पचरीपारा, कुरूद (हाल ग्राम चिंगरौद) को भी गिरफ्तार किया। विकास के कब्जे से होंडा साइन बाइक बरामद हुई, जिसे उसने ग्राम नारी कुरूद से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस अब आगे की जांच में इनसे बरामद अन्य चोरी की बाइकें और चोरी के नेटवर्क के बारे में जानकारी ले रही है।
महासमुंद: “किशोर बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण: सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम” देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रेबुकोन कराटे एकेडमी और आस्था वेलफेयर संस्था के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर, शारीरिक रूप से सशक्त और मानसिक रूप से दृढ़ बनाना है, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सकें और जीवन में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर समाजसेविका डॉ. एकता लंगेह और विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शशि प्रभा थीटे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ. लंगेह ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिकाओं को न सिर्फ शारीरिक हमलों से बचाव के लिए तैयार करता है, बल्कि यह उनके आत्मबल और मनोबल को भी बढ़ाता है।
“किशोर बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण: देव संस्कृति विद्यालय में
शशि प्रभा थीटे ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह समाज की जिम्मेदारी है कि वह बेटियों को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में मिलकर प्रयास करे। उन्होंने आत्मरक्षा को एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बताया जो बालिकाओं को आत्मविश्वास और प्रेरणा से भरती है।
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नीलकंठ साहू ने बताया कि कराटे जैसी विधाएं अनुशासन, धैर्य और एकाग्रता को विकसित करती हैं। यह नियमित अभ्यास और मानसिक दृढ़ता के माध्यम से छात्रों को संपूर्ण विकास की ओर ले जाती हैं।
समाजसेवी तारिणी चंद्राकर ने घोषणा की कि आस्था वेलफेयर संस्था एवं रेबुकोन कराटे एकेडमी के सहयोग से जिले के प्रमुख स्कूलों में निःशुल्क आत्मरक्षा, योग और ध्यान की कक्षाएं चलाई जाएंगी। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी दिव्या रंगारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संचालन प्रशिक्षक नीलकंठ साहू द्वारा और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य कुबेर गिरी गोस्वामी ने किया।
उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं सहयोगी के रूप मे नरेंद्र नायक, रामकुमार साहू, तुषार चंद्राकर, जय तंबोली, दूषण साहू सहित देव संस्कृति विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थी रहे ।
बलौदाबाजार:- आई-20 कार से 135 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया इस मामले मे दो गिरफ्तार किया गया । आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े और कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में एक विशेष कार्रवाई की गई। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने एक आई-20 वाहन से 135 बल्क लीटर अवैध देशी मसाला शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग ₹75,000 आंकी गई है, जबकि वाहन की अनुमानित कीमत ₹5,00,000 बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, चौंरेगा से दरचुरा मार्ग पर सफेद रंग की आई-20 कार की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन में 11 प्लास्टिक की बोरियों में रखे गए 50-50 पाव तथा एक नीले बैग में 200 पाव देशी मदिरा मसाला, कुल 750 पाव, जो 135 बल्क लीटर के बराबर है, बरामद किए गए।
आई-20 कार से 135 लीटर अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान ग्राम चौंरेगा, थाना सिमगा निवासी मोनू उर्फ गिरीत वर्मा (पिता – सुखनंदन वर्मा) और राकेश कुमार सेन (पिता – स्व. रघुनंदन सेन) के रूप में हुई है। दोनों को प्रत्यक्षदर्शियों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क), और 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी एवं नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा भी शामिल रहे।
महासमुंद:- संबलपुर रेल मंडल द्वारा शहर के रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज निर्माण के खिलाफ आम जनता की चिंता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद रूपकुमारी चौधरी और कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि यह ब्रिज आमजनों के लिए अव्यवहारिक है और इसके बनने से स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली बच्चों, साइकिल चालकों और ठेले वालों को भारी असुविधा होगी। क्षेत्र की लगभग 40% आबादी रेलवे फाटक के पार निवास करती है, जिनके लिए यह एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।
पूर्व में भी रेल फाटक बंद करने पर जनाक्रोश भड़का था और आंदोलन के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर फाटक पुनः खोला गया था। भाजपा नेताओं ने चेताया कि रेलवे प्रशासन एक बार फिर जनता की भावनाओं के विपरीत निर्णय लेने की कोशिश कर रहा है, जिसका जोरदार विरोध किया जाएगा।
रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज का विरोध, जनभावना के अनुरूप निर्माण रोकने की मांग
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ई-मेल के माध्यम से और डीआरएम से दूरभाष पर बात कर निर्माण कार्य निरस्त करने का आग्रह किया है। वहीं, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी आश्वासन दिया है कि जनता की मांग के अनुरूप रेलवे प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है और फाटक बंद नहीं होगा।
नगर के पार्षद माखन पटेल, सुनैना पप्पू ठाकुर, मुस्ताक खान, राहुल आवड़े, जरीना हफीज कुरैशी और जय देवांगन सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर ब्रिज के विरोध में अपनी सहमति जताई। प्रतिनिधिमंडल में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिका, नेता आनंद साहू, अमरजीत खालसा, प्रिंस चावला और गौरव राठी सहित अन्य शामिल थे।
महासमुंद:-विकासखंड के ग्राम बनपचरी में कलेक्टर विनय लंगेह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थागत कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालयों, इंजेक्शन वेल और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों की समीक्षा की।
गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के समय कलेक्टर ने पोषण आहार की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई, टीकाकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि बच्चों को समय पर पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण आहार वितरित किया जाए। उन्होंने कुपोषित बच्चों की जानकारी और केंद्र में भोजन की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया।
इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल का भ्रमण कर शिक्षण गतिविधियों की स्थिति परखने के लिए कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की संख्या, शिक्षण संसाधनों और अधोसंरचना की स्थिति की समीक्षा की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोबाइल के सीमित उपयोग की सलाह दी और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत नींव ही भविष्य की सफलता की गारंटी है।
बनपचरी में विभिन्न सरकारी योजनाओं व संस्थागत कार्यों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत बन रहे घरों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण गुणवत्ता और सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की तथा अधूरे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सेंट्रिंग प्लेट व्यवसाय से जोड़ने के लिए कहा।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने गांव में जनभागीदारी से निर्मित जल संरक्षण के लिए बनाए गए इंजेक्शन वेल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को पानी बचाने के सरल उपाय अपनाने की सलाह दी, जैसे – अपने घरों में सोख्ता गड्ढा बनाना और बंद बोरवेल को रिचार्ज वेल के रूप में उपयोग करना।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, जनपद सीईओ बी.एस. मांडवी, ग्राम सरपंच और अन्य स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में नियमित भ्रमण करते रहें और योजनाओं की प्रगति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रायपुर। बसना विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा देते हुए एक अहम योजना को हरी झंडी मिली है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अनुशंसा पर बसना में अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के निर्माण हेतु 441.49 लाख रुपये (करीब 4.41 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की है। इस निर्णय पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे जनकल्याण की दृष्टि से एक बड़ा कदम बताया है।
डॉ. संपत अग्रवाल ने जानकारी दी कि उप मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पत्र भेजकर इस परियोजना की स्वीकृति से अवगत कराया। उन्होंने इसे बसना क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी और वर्षों से लंबित मांग की पूर्ति कहा।
विधायक के अनुसार, इस निधि से नगर पंचायत बसना में 250 लोगों की क्षमता वाला एक भव्य पुस्तकालय व रीडिंग ज़ोन निर्मित होगा। यह सुविधा छात्रों, शोधार्थियों और ज्ञान के इच्छुक नागरिकों के लिए एक उत्कृष्ट अध्ययन स्थल सिद्ध होगी। इससे क्षेत्र में शैक्षिक वातावरण को नई ऊर्जा मिलेगी।
बसना में आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी की मंजूरी, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम
उप मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में विधायक से अपील की है कि वे इस परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करवाएं। साथ ही, संबंधित विभागों को निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जनता को इस परियोजना की जानकारी दी जाएगी ताकि वे इसकी प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।
इस योजना को लेकर डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बसना क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाएगा और शैक्षिक उन्नयन के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने उप मुख्यमंत्री का पुनः आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया।