Home Blog Page 17

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

महासमुन्द:-महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर  एफआईआर दर्ज ,कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराई है ।

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कल रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनकी पत्नि जो कि ग्राम केशवा में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है।

महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज

कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त का रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कारवाई की जाएगी
ज्ञात है कि कल जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव  रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है।

औद्योगिक निरीक्षण टीम ने किया निरीक्षण

महासमुंद :- जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा शिवालिक पावर एण्ड स्टील प्रा०लि० ग्राम बेलसोंडा जाकर जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान डी०एन० पात्र श्रम पदाधिकारी (श्रम विभाग),  सिद्धार्थ दूबे (नापतौल विभाग) उपस्थित रहे।

जिसमें विधिक मापविज्ञान विभाग (नापतौल विभाग) की जांच में संस्थान में उपयोग किये जा रहे तौल उपकरण धर्मकांटे, छोटे इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण, थाट इत्यादि मानकों के अनुरूप व सत्यापित पाए गए। तथापि संस्थान में धर्मकांटे की जांच नियमित अंतराल समय-समय पर बाट के द्वारा किय जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वजन में अधिक अंतर आने पर उपकरण का उपयोग तुरन्त बंद कर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिया गया।

श्रम विभाग द्वारा जांच में दो ठेकेदारों के द्वारा श्रम अधिनियम अन्तर्गत अनुज्ञप्ति प्राप्त करना पाया गया। जिसका वैधता अवधि दिनांक 31 दिसम्बर 2024 होना पाया गया। जिस पर दोनो ठेकेदारों को नवीनीकरण कराये जाने के निर्देश दिया गया। साथ ही संस्थान में अन्य दस्तावेज संधारित नहीं पाये जाने पर 07 दिवस के भीतर त्रुटि पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पराजय के भय से निकाय चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

युक्तियुक्तकरण से बीहड़ इलाके के बच्चे शिक्षा से हो जाएंगे वंचित: विनोद
file foto

महासमुंद। पराजय के भय से निकाय चुनाव टालने का षडयंत्र कर रही भाजपा प्रदेश में व्याप्त अराजकता व सरकार के कार्यशैली से जनता में गहरी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के समस्त निकाय क्षेत्रों में साय सरकार के खिलाफ माहौल निर्मित हो गए हैं, और निकाय चुनावों में भाजपा की संभावित पराजय के भय से सरकार निकाय चुनाव में अनावश्यक विलंब कर रही है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कही है ।

राज्य सरकार पर आरोप

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव टालने का मतलब है कि राज्य सरकार निर्वाचित प्रतिनिधि से जिम्मेदारी हटाकर निकायों को अफसरशाही के हवाले करना चाहती है। ऐसा करके सरकार निकायों में अगले चुनाव तक धन उगाही का काम अधिकारियों के माध्यम से करने की साजिश कर रही है। आरक्षण प्रक्रिया में मनमानी पूर्वक बदलाव कर चुनाव को बाधित कर रहे हैं।

अध्यक्ष व महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अकारण ही 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया। इससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा सरकार नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया में जाने से डर रही, लगातार बहाने कर रही है। छग की जनता साय सरकार के कामकाज से बेहद नाराज है, बिगड़ती कानून व्यवस्था, धान खरीदी में कुप्रबंधन, आरक्षक भर्ती घोटाला, महतारी वंदन योजना में भ्रष्टाचार, अपराध, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण से यह सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है, इसलिए चुनाव टाला जा रहा है।

आरक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ा

पूर्व विधायक आगे ने कहा है कि कांग्रेस के दबाव में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने सरकार मजबूर हुआ है। केवल स्थानीय निकाय ही नहीं, हर चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। विश्वसनीयता के लिए पारदर्शिता आवश्यक है। लोकतंत्र पर आम जनता का भरोसा कायम रहे इसके लिए बैलेट पेपर से चुनाव आवश्यक है। एक साल हो गए भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बने, लेकिन अब तक यह कह रहे हैं कि तैयारी नहीं हो पाई है, महापौर और पालिका अध्यक्ष के लिए आरक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ा दिए, आरक्षण के नियमों में अव्यावहारिक बदलाव कर दिए, आरक्षित वर्ग के अधिकारों में दुर्भावना पूर्वक कुठाराघात किया गया है। तरह तरह के बहाने बनाकर स्थानीय निकाय चुनाव को टाला जा रहा है। हार के डर से भाजपा सरकार स्थानीय निकाय चुनाव से भाग रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

दंतेवाड़ा/रायपुर :-  NIT रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न हुआ। चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा है। देश के विभिन्न राज्यों में विद्यार्थियों का शैक्षणिक ज्ञान प्रतिभा को पहचान दिलाने वीवीएस एक भव्य मंच है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं विज्ञान भारती संस्था द्वारा संयुक्त रूप से संचालन में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कैंप 2024-25 मेज़बान संस्था NIT (राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान) रायपुर में रविवार को आयोजित किया गया।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयकों लखपति पटेल और गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम स्तर परीक्षा से चयनित विद्यार्थियों ने द्वितीय स्तर परीक्षा में हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर कैंप परीक्षा के लिए चयनित किया गया।

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न

इनका हुआ चयन

वर्ष 2024-25 हेतु विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा जूनियर वर्ग में कक्षा 6वीं से प्रथम स्थान सारांश दुबे ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, द्वितीय स्थान शौर्य सरकार सेजेस लिंगयाडीह एवं तृतीय स्थान अधिरा शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, कक्षा 7वीं से प्रथम स्थान शिखर सिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई, द्वितीय स्थान एम रिथ्विक केंद्रीय विद्यालय रायपुर, तृतीय स्थान सत्यम श्रीगोपाल ब्राइट्न इंटरनेशनल स्कूल रायपुर, कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान प्रांजल मोहबे कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, द्वितीय स्थान स्वर्णिम पाण्डे दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कोरबा, तृतीय स्थान अर्चिशा यदु एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।

इसी तरह सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से आदर्श ढाल ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान रौनक साहू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, तृतीय स्थान तनिशा मिश्रा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ तिलदा, कक्षा 10वीं से प्रथम स्थान उसनिस हुई एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, द्वितीय स्थान विशेष माल एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान निर्मल मिश्रा कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, कक्षा 11वीं से प्रथम स्थान वर्णिका यादव बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, द्वितीय स्थान मानवी चाफेकर एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान समृधि पुरोहित एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ. वारा प्रसाद कोला, प्रोफेसर एमिटी विश्वविद्यालय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुश कुमार नायक द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में विविएम वॉलंटियर्स, राज्य के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश 13 जनवरी तक

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश 13 जनवरी तक

बलौदाबाजार:-सत्र 2025 -26 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वी एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन एनटीए की वेबसाईट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर 24 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु बालक एवं बालिका की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।कक्षा 9वीं में छात्राओं को प्रवेश सीट उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा।सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग, रक्षा/भूतपूर्व सर्विसमेन से सम्बंधित आवेदकों को 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के आवेदकों को 650 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन देय होगा। आवेदन 13 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

महात्मा गांधी नरेगा योजना में जिले की उपलब्धि 103.26 प्रतिशत

बलौदाबाजार :-महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजना में से प्रमुख योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर ही स्थानीय निवासियों को मांग के आधार पर रोजगार मुहैया कराना है जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 24-25 में जिले को माह दिसंबर तक 47.24 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। जिसके विरुद्ध में 103.26 प्रतिशत उपलब्धि रहा है और मार्च तक में लक्ष्य का 95.47 प्रतिशत उपलब्धि रहा है।

जिले के सभी ग्राम पंचायतो में पर्याप्त मात्रा में कार्यों की स्वीकृति दी गई है। जिले में 418 पंचायतों में 16 हजार से अधिक श्रमिक कार्य में लगे हुए हैं। 80 प्रतिशत ग्रामों में महात्मा गांधी नरेगा के कार्य प्रारंभ कराया गया है। सी ई ओ ने बताया कि मांग के आधार पर पंजिकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों में जल के प्रति जागरुकता लाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से वर्ष 2024-25 में नवीन अमृत सरोवर के 140 कार्य लागत राशि 22 करोड़ 10 लाख की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों से लोगों को अतिरिक्त कार्य ग्राम पंचायत को मिलेगा।

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन स्थगित

बलौदाबाजार:-जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में दिनांक 2 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक जिले के प्रत्येक ब्लॉक के आईटीआई में होने वाले प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-तुमगांव क्षेत्र में बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है ।  मृतक हीराधर पटेल की हत्या करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने घटना के 24 घन्टों के अन्दर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है । उक्त हत्या मृतक के द्वारा अपनी बेटी की शादी आरोपी के साथ कराने से इंकार करने पर की गई । थाना तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गोविन्द पटेल निवासी मालीडीह थाना तुमगांव मे 18 दिसंबर को थाना तुमगांव में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि  17 दिसम्बर को शाम करीबन 04.00 बजे से चाचा हिराधर पटेल(51) घर से बिना बताये कहीं गया है और अभी तक वापस नहीं आया है।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि हीराधर पटेल को गांव के मोहित पटेल के साथ देखा गया था कि पुलिस की टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया पर आरोपी पुलिस तहकीकात के आगे अंततः टुट गया ।

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उसने बताया कि अपने साथियों पंकज पाईक, मनोज निषाद के साथ घटना दिनाक को बिरबिरा के जंगल में बरहा मांस देने के बहाने बुलाकर अपने साथियों के साथ हथौडे से सिर में मारकर हत्या करना बताया और शव को जंगल में छुपा देना बताया ।

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

महासमुंद :-खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 19 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 84475 किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1033 करोड़ 48 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 61 लाख 52 हजार 951 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 83 लाख 92 हजार 758 नया बारदाना है। 58 लाख 63 हजार 42 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 52 हजार 19 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 45 हजार 132 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 17 लाख 84 हजार 552 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 43 लाख 68 हजार 399 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर तक कुल 31468.238 टन धान का परिवहन किया गया है।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

महासमुंद:-भंवरपुर में राजस्व व मंडी टीम ने अवैध धान पर कार्रवाई करते हुए 333 पैकेट जप्त किया गया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है।

इसी कड़ी में आज भंवरपुर उपतहसील के ग्राम बनडबरी (ब) में मंडी अधिनियम के तहत राजस्व व मंडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कृषक जनकलाल बरिहा पिता लखे सिंह के यहां की गई, जहां उनके कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन कर बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित किया गया था। मामले की सूचना मिलते ही राजस्व व मंडी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध धान को जब्त कर लिया।

राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जो मंडी अधिनियम और कृषि उपज व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू हैं। अवैध भंडारण और खरीद-फरोख्त पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

भंवरपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जप्त

बारिश की संभावना को देखते हुए धान बचाव की सुरक्षा का पुख्ता करे इंतज़ाम

बारिश की संभावना को देखते हुए धान बचाव की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम

महासमुंद :- बारिश की संभावना को देखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे। उन्होंने प्राप्त जानकारी अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में जाकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीके से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान खराब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केंद्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरुस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करे। साथ ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी रिपोर्ट एकत्रित करवाएं।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

शत्रुहन लाल सोनी का निधन 

महासमुंद। शहर के पुराणा रावण भाठा निवासी शत्रुहन लाल सोनी (77 वर्ष) का बुधवार सुबह हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वे पंकज सोनी के पिता दीपक, कुलदीप, आलोक, राजू के चाचा एवं रत्नेश, सीतेश, मीतेश, रवि, कृष्णा के बड़े पापा थे। अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द :-शहर के प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी किया गया सामान को बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पवन पारख ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूद्वारा के पीछे पंजाबीपारा में मेरा गोदाम है 13 दिसंबर के रात्रि 07. 30 बजे के आसपास मेरा बेटा धरम पारख गोदाम में लगे लोहे के दरवाजा में ताला लगाकर घर आ गया था। अगले दिन सुबह 08 बजे मैं अपने गोदाम जाकर देखा तो गोदाम का ताला टुटा हुआ था गोदाम अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान इधर उधर बिखरा पडा हुआ था। मेरे द्वारा चेक करने पर गोदाम में रखे 28 नग कार्टुन प्लास्टिक कंटेनर कीमती करीबन 51200 रूपये का नहीं था।

प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के माध्यम से चोरी के बारे में पतासाजी की जा रही थी । इस दरमियान मुखबिर से सूचना मिला कि नवीन जगत एवं मिथुन सोना वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा को घटना के दिन आस पास देखा गया है ।  उक्त दोनो संदेहीयों से पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे ।

टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर पैसे की जरूरत होने पर दोनो पारख प्लास्टिक के गोदाम में चोरी करने का प्लान बनाकर पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 1022 से पारख प्लास्टिक के गोदाम पंजाबीपारा महासमुंद गये और रात्रि लगभग 12.00 बजें पारख प्लास्टिक के गोदाम में लगे कुंडी को एक राॅड डालकर तोड़कर गोदाम के अंदर जाकर गोदाम में रखा 28 नग कार्टून जिसमें डिस्पोजल भरा हुआ था। उसे दोनों मिलकर बारी-बारी से उठाकर पीकअप वाहन सीजी 04 जेए 1022 में लोड कर घर के पास खाली मैदान में खड़ा कर छिपाकर रखना बताए । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद:-नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण वर्ष 2011 के जनसंख्या के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद् महासमुंद के 30 वार्ड, बागबाहरा एवं सरायपाली के 15-15 वार्डों के साथ-साथ नगर पंचायत तुमगांव, बसना और पिथौरा के 15-15 वार्डों का आरक्षण भी किया गया।

कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनिमय 1961 की धारा 29 क में दिए गए प्रावधान अनुसार वार्डां का आरक्षण वर्ष 2011 के जनसंख्या के आधार पर लॉटरी सिस्टम द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद् महासमुंद के 30 वार्ड, बागबाहरा एवं सरायपाली के 15-15 वार्डों के साथ-साथ नगर पंचायत तुमगांव, बसना और पिथौरा के 15-15 वार्डों का आरक्षण भी किया गया।

 नगर पंचायत तुमगांव

प्रावधान अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग हेतु वार्ड क्रमांक 1 एवं 8 आरक्षित किया गया है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 8 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 15, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 9, 10 एवं 12, जिसमें वार्ड क्रमांक 4 महिला, अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6, 7, 11, 13, 14 जिसमें वार्ड क्रमांक 3, 7 एवं 13 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

पालिका और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

पालिका और नगर पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए वार्डां का आरक्षण

 नगर पालिका महासमुंद

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 9, 11,21, 30 जिसमें वार्ड क्रमांक 11 एवं 30 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 5 एवं 12, जिसमें वार्ड क्रमांक 12 महिला आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 10, 15, 18, 19, 26, 20, 23 और 26, जिसमें वार्ड क्रमांक 15, 18 व 23 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 1, 3, 6, 7 ,8, 13, 14, 16, 17, 22, 24, 25, 27, 28, 29 जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 3, 8 एवं 29 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पालिका बागबाहरा

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9, 10, 14, 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 1 एवं 6 जिसमें वार्ड क्रमांक 1 महिला आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 7, 8, 11, 12 एवं 13 जिसमें वार्ड क्रमांक 5, 8 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पालिका सरायपाली

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 व 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग में वार्ड क्रमांक 14, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 4, 7 8 और 9 जिसमें वार्ड क्रमांक 7 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6 10, 11, 12 एवं 13 जिसमें वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पंचायत बसना

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 और 5 जिसमें वार्ड क्रमांक 5 महिला वर्ग के लिए आरक्षित और अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 4, 6 और 7 जिसमें वार्ड क्रमांक 6 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 एवं 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 10, 12 एवं 15 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया।

नगर पंचायत पिथौरा

अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 और अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 6 8, 10 और 15 जिसमें वार्ड क्रमांक 8 व 10 महिला आरक्षित, अनारक्षित वर्ग से वार्ड क्रमांक 1, 2, 7, 9, 11, 12, 13 एवं 14 जिसमें वार्ड क्रमांक 7, 11 एवं 12 महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अतिरिक्त कलेक्टर रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर पैकरा, सभी सीएमओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

महासमुन्द:-घर निर्माण के लिए छड उधार में देना तथा उधारी का पैसा नही देने पर आरोपी ने रामकुमार खडिया को मौत के घाट उतार दिया यह घटना ग्राम घोघींबाहरा का है । पुलिस के द्वारा ग्राम घोघींबाहरा में हुये हत्या का खुलासा किया ।आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

घटना संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

04.दिसंबर को जिला-अस्पताल महासमुंद के माध्यम सें मृतक रामकुमार खडिया पिता हिरा लाल खडिया (33)निवासी ग्राम घोंघीबहरा का शव ग्राम के बाहर रोड के किनारे पडा मिलने पर मृत अवस्था में अस्पताल लाया जाने की अस्पताल मेमो के माध्यम सें प्राप्त सूचना पर थाना  में मर्ग कायम किया गया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला कारण

मृतक के शव पंचनामा के दौरान सिर में चोट होना पाया गया था मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिनांक 08.दिसंबर को प्राप्त हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण हत्या होना पाया गया । इस आधार पर थाना महासमुद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

उधारी का पैसा नही दिया तो आरोपी ने उतारा दिया मौत के घाट

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मृतक के परिवार जनों एवं ग्रामीणों सें पूछताछ करना प्रारंभ किया । इस दरमियान  मुखबिर से सूचना मिला कि गांव का ही भीखम साहू घटना स्थल में शराब पीकर बैठे हुये थे। कि पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति भीखम साहू पिता स्व. अलख राम साहू (60 ) ग्राम घोंघीबाहरा बंजारीपाराको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

सिर में किया था प्राण घातक प्रहार

तो आरोपी भीखम साहू ने बताया कि मृतक नें कुछ दिन पहले अपने मकान निर्माण से बचा हुआ छड(सरिया) को आरोपी भीखम साहू को बेंचा था जिसका 2000 रुपये आरोपी सें मृतक नंद कुमार को लेना था दिनांक घटना को आरोपी भीखम साहू एवं मृतक नंद कुमार एक साथ ग्राम बनसिवनी जाकर शराब पिये शराब पीने के बाद अपने गांव वापस आते समय रास्ते में मृतक नंद कुमार खडिया आरोपी से अपने उधारी का पैसा मांगने लगा जिस पर मृतक नंद कुमार एवं आरोपी भीखम साहू का विवाद हो गया उसी समय घटनास्थल ग्राम घोधींबहरा में रोड किनारे पडे लकडी के डंडे से आरोपी भीखम साहू ने मृतक नंद कुमार खडिया के सिर में प्राण घातक प्रहार किया जिसके कारण मौके पर ही नंद कुमार की मृत्यु हो गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़