उदयपुर:- यूट्यूब बना डिजिटल गुरु! वीडियो से पढ़ाई कर छात्रा ने 89.4% अंक हासिल किए है । आज के डिजिटल युग में जहाँ इंटरनेट को अक्सर समय बर्बाद करने का साधन माना जाता है, वहीं अश्लेषा छतलानी ने इसे अपनी सफलता की सीढ़ी बना दिया। उदयपुर की इस मेधावी छात्रा अश्लेषा ने यूट्यूब से सेल्फ स्टडी कर 12वीं वाणिज्य में 89.4% अंक अर्जित किए हैं।
यूट्यूब बना डिजिटल गुरु! छात्रा ने वीडियो से पढ़ाई कर 89.4% पाया
अश्लेषा ने बताया कि सीमित संसाधनों और कुछ अन्य चुनौतियों के बीच उसने यूट्यूब को अपना गुरु बनाया। उसने हर विषय के लिए मुफ्त शैक्षिक वीडियो देखे, नोट्स बनाए, और रोज़ नियमित अभ्यास किया।
“मैंने सुबह 6 बजे से दिन में कम से कम 6 घंटे पढ़ाई की,” उसने बताया। “यूट्यूब पर कई अच्छे शिक्षक मुफ्त में समझाते हैं। हर सवाल का हल मिलता है, बस मन लगाकर देखना होता है।”
अश्लेषा उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी के कारण हिम्मत हार बैठते हैं। यह उपलब्धि बताती है कि यदि लगन हो तो तकनीक भी शिक्षक बन सकती है, बस सही उपयोग करना आना चाहिए।
महासमुंद:- ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरायपाली से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला, गहनाखार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.)हुल बैपारी के विरुद्ध लगे आरोप जांच में सही पाए गए हैं।
शिक्षक बैपारी पर विद्यालय समय पर उपस्थित नहीं रहने, शाला में अनियमित रूप से आने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप थे। जांच में यह पुष्टि हुई कि शिक्षक की कार्यप्रणाली छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विरुद्ध है। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें पूर्व में स्पष्टीकरण हेतु नोटिस भी जारी किया गया था, परंतु इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा गया।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने प्राप्त तथ्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत श्री राहुल बैपारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सरायपाली निर्धारित किया गया है। नियमों के तहत निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
महासमुंद :-मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थय योजना के अन्तर्गत महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र में 3 मोबाईल मेडिकल यूनिट
संचालित है जो प्रतिदिन वार्डो मोहल्लों में ईलाज करने पहुंचती है जिसमें दवाइयों की कमी को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने सीएमओ अशोक सलामे से चर्चा की।
ईलाज के लिए दवा की आवश्यकता
चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा की मोबाईल बस से इलाज सम्भव नही है बीमारी के ईलाज के लिए दवा की आवश्यकता है आप मोबाईल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी है शीघ्र दवा खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराये। राठी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दवा खरीदी का आर्डर कर दिया है शीघ्र ही दवा मोबाईल स्वास्थ्य बसों को प्राप्त
हो जायेगी। संचालन कर रहे कम्पनी के अधिकारी को भी कहा गया कि दवा की हेरा फेरी नही होनी चाहिए दवा रखने वाले स्टोर कीपर को भी कहा गया कि दवा का भौतिक सत्यापन सक्षम अधिकारी से कराया जावे। दवा के लिखित मांगपत्र पर ही स्टोर से दवा दी जावे।
दवा खरीदी में न हो लापरवाही
राठी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी का ध्यान आकर्षक कराया कि पूर्व में दवा खरीदी के हेर फेर के मामले में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलम्बित हुये थे। दवा मौजूद के बावजूद दवा खरीदी गई थी। ऐसी गलती लापरवाही नही होनी चाहिए। सही हाथों में सही मरीजों को ही दवा दी जाये इसका पूर्णतः ध्यान रखा जावे। अभी लगभग 120 प्रकार की दवा खरीदी का आर्डर हुआ है।
मोबाईल मेडिकल यूनिट में दवाइयों की कमी को लेकर सीएमओ से चर्चा
दवा की एक्सपायरी चैक कर रखे, पास एक्सपायरी वाली तत्काल संबंधित दुकानदार को वापस की जावे क्योंकि ऐसी दवा बाद में काम में नही आयेगी। सी.एम.ओ. से कहा गया कि दवा खरीदी का टेण्डर हुये 3 साल हो गया है। लगभग
2022 में निविदा हुई थी उसके बाद कोई टेण्डर प्रक्रिया नही हुई है शीघ्र विधिवत टेण्डर बुलाया जावे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के अध्यक्ष कलेक्टर होते है उन्हे चाहिए कि निविदा की नई प्रक्रिया कर अब आने वाले समय दवा खरीदी जावे। अभी जो दवा आ रही है उसे 2 माह से अधिक का न मंगाया जावे। क्योंकि कई दवा रखरखाव के अभाव में खराब होती है और एक्सपायरी के कारण भी जरूरत के हिसाब से दवा खरीदी होनी चाहिए।
Delhi :- वैज्ञानिकों ने तेजी से चार्ज होने वाली और लंबे समय तक चलने वाली सोडियम-आयन बैटरी डिजाइन की है । आज कारों से लेकर गांवों तक विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ती दुनिया में एक चीज सबसे महत्वपूर्ण बनी हुई है: किफायती, तेज और सुरक्षित बैटरी। हालांकि लिथियम-आयन बैटरी अब तक इस क्रांति को गति देती रही है, लेकिन वे महंगी हैं। इसके अलावा, लिथियम संसाधन अल्प मात्रा में हैं और भू-राजनीतिक रूप से सीमित हैं, लेकिन बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने शायद एक शक्तिशाली विकल्प ढूंढ़ लिया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के स्वायत्त संस्थान जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (जेएनसीएएसआर) की एक शोध टीम ने नासिकोन-प्रकार के कैथोड और एनोड सामग्री पर आधारित एक सुपर-फास्ट चार्जिंग सोडियम-आयन बैटरी (एसआईबी) विकसित की है, जो केवल छह मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है और 3000 से अधिक चार्ज साइकिल्स तक चल सकती है।
रसायन विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी के मिश्रण का उपयोग
पारंपरिक एसआईबी, जो धीमी चार्जिंग और कम समय तक चलती है, के विपरीत यह नई बैटरी रसायन विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी के एक बुद्धिमत्तापूर्ण मिश्रण का उपयोग करती है। प्रो. प्रेमकुमार सेनगुट्टुवन और पीएचडी डिग्रीधारक बिप्लब पात्रा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने एनोड के लिए एक नई सामग्री तैयार की – Na₁.₀V₀.₂₅Al₀.₂₅Nb₁.₅(PO₄)₃ – और इसे तीन महत्वपूर्ण तरीकों से अनुकूलित किया – कणों को नैनोस्केल तक सिकोड़ा, उन्हें एक पतली कार्बन परत में लपेटा और निम्न मात्रा में एल्युमीनियम डालकर एनोड सामग्री में सुधार किया।
वैज्ञानिकों ने तेजी से चार्ज होने वाली और लंबे समय तक चलने वाली सोडियम-आयन बैटरी डिजाइन की
इन बदलावों ने सोडियम आयनों को अधिक तेजी से और अधिक सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनाया, जिससे गति और टिकाऊपन दोनों में वृद्धि हुई। भारत में सोडियम किफायती और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, जबकि लिथियम दुर्लभ है और व्यापक रूप से इसका आयात किया जाता है। लिथियम के बजाय सोडियम के माध्यम से बनी बैटरी देश को ऊर्जा भंडारण प्रोद्यौगिकी में आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकती है- जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन का एक प्रमुख लक्ष्य है।
लागत के अतिरिक्त, ये सोडियम-आयन बैटरियां इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ग्रिडों से लेकर ड्रोन और ग्रामीण घरों तक सभी को ऊर्जा प्रदान कर सकती हैं, जिससे स्वच्छ ऊर्जा उन स्थानों पर उपलब्ध हो सकेगी जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।
अनुसंधान एवं विकास की आवश्यकता
इस प्रोद्यौगिकी का परीक्षण और सत्यापन इलेक्ट्रोकेमिकल साइकलिंग और क्वांटम सिमुलेशन सहित उच्च-स्तरीय विधियों के माध्यम से किया गया है। विशेष बात यह है कि यह न केवल तेजी से चार्ज करने में सहायक है, बल्कि सामान्य बैटरियों के विपरीत यह आग लगने और खराब होने के जोखिम से भी बचाती है।
हालांकि इन बैटरियों को बाजार में आने से पहले और अधिक अनुसंधान एवं विकास की आवश्यकता है, लेकिन यह खोज भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अन्य वैज्ञानिकों ने भी इस पर ध्यान देना आरंभ कर दिया है और निरंतर समर्थन के साथ, हम शीघ्र ही भारत को ग्रीन बैटरी प्रोद्यौगिकी में वैश्विक रूप से अग्रणी स्थिति में देख सकते हैं।
महासमुंद। छग के हसदेव जंगल व ओड़िशा की गंदमार्दन पर्वत को भाजपा सरकार से खतरा है । सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को निर्देश दिए हैं कि वे आरक्षित वन भूमि के व्यक्ति विशेष या संस्थानों को किए गए आबंटन की जाँच करेगी जो वनों के हित में या जंगल से जुड़ा ना हो। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ति मे कहा है ।
हसदेव जंगल को मध्य भारत के फेफड़े के रूप में वर्णित
श्री चंद्राकर ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का छत्तीसगढ़ सरकार पालन करती है तो हसदेव जंगल की कटाई में तत्काल रोक लगना चाहिए। क्योंकि, हसदेव जंगल को मध्य भारत के फेफड़े के रूप में वर्णित किया जाता है। हसदेव की कटाई का भयंकर परिणाम हम वर्तमान में देख रहे हैं। बेतहाशा गर्मी व तापमान में अनियंत्रित रूप से वृद्धि होना हसदेव जंगल देवभूमि की कटाई का परिणाम है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा ने जहां-जहां सरकारें बनाई वहां के प्राकृतिक तथा ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट करने की योजना पहले से बना रखी है। ओड़िशा में भी भाजपा की सरकार आते ही गंदमार्दन पर्वत के आसपास सैकड़ों एकड़ जमीनों को अदानी कंपनी के हवाले किया गया है।
गंदमार्दन पर्वत प्राकृतिक औषधियों से आच्छादित
गंदमार्दन पर्वत प्राकृतिक औषधियों से आच्छादित है। यह पर्वत पाैराणिक मान्यताओं पर रामायण काल से जुड़ी है। ओड़िशा सहित छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था भी गंदमार्दन पर्व से जुड़ी है। बाक्साइट उत्खनन के लिए गंदमार्दन का अस्तित्व को समाप्त करने केंद्र सरकार व ओड़िशा की भाजपा सरकार ने मिलकर लाखों लोगों की आस्था को ठेंस पहुंचाई है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों की देवभूमि हसदेव जंगल की पेड़ों की कटाई पर पूर्णत: रोक विधान सभा में प्रस्ताव पारित कर लगाया था। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार के दबाव में आकर छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने हसदेव जंगल की कटाई तथा कोयला उत्खनन करने काम अदानी कंपनी को दे दिया है।
2 माह पूर्व हसदेव क्षेत्र के परसा कोयला खदान में पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले आदिवासियों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया। जिसमें आदिवासी नेता और हसदेव बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता रामलाल करियाम समेत कई आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आदिवासियों की परंपरा, सभ्यता तथा उनके आस्था से जुड़ी हसदेव वन भूमि की कटाई आदिवासियों के विरोध के बाद भी निर्बाध रूप से जारी है।
कोयला खनन के लिए 2.73 लाख से अधिक पेड़ों को काटने की योजना है। पहले ही 94,460 पेड़ काट दिए गए हैं। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों का निवास स्थान है। हसदेव की कटाई से वन्य जीवों को संकट, हाथी-मानव द्वंद्व तथा आदिवासियों की जंगल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। हसदेव जंगल के आसपास के सैकड़ों आदिवासी परिवारों के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो जाएगा।
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू आज शहर के वार्ड क्रमांक 16 पहुंचे। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर उनक हाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का अश्वासन दिया। वार्ड के घरों-घर जाकर नागरिकों से सफाई, पानी आदि की जानकारी ली।
वार्ड 16 पहुंचकर नपाध्यक्ष ने सुनी नागरिकों की समस्या
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर अवलोकन किया। नागरिकों की मांग व समस्याओं को सुनकर श्री साहू ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नालियों की नियमित सफाई, नलों से तीन समय पानी सतत उपलब्ध कराया जा रहा है।
अक्कु स्विपर के द्वारा महामाया मन्दिर के स्तिथि बड़ी नाली के अंदर घुस कर फंसा हुआ कचरा को बाहर निकाला गया ।
आज शिकायत मिलने पर महामाया मंदिर के पास बड़ी नाली में डंप कचरे की सफाई करवाई गई है। कचरा जाम होने से नाली में गंदगी व पानी निकाली नहीं हाे पा रही थी। जेसीबी व सफाई कर्मी भेजकर तत्काल सफाई कराई गई। वार्ड भ्रमण के दाैरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद धनेंद्र विक्की चंद्राकर उपस्थित थे।
सब्जी बाजार का निरीक्षण किया पालिका उपाध्यक्ष ने
महासमुन्द:-बिन्नी बाई सुपर मार्केट (सब्जी बाजार) में गंदगी को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी निरीक्षण करने पहुंचे भारी गंदगी कचरा को देख कर सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर एवं सफाई मेट जीतू सोनी को सफाई दल के साथ स्थल पर बुलाकर पुरे मार्केट की सफाई करने का निर्देश दिया गया।
राठी ने सब्जी व्यापारियों से भी कहा कि सब्जी की गंदगी फैलाये नही। शौच एवं प्रसाधन के लिए नगर पालिका द्वारा बनायें शौचालय का उपयोग करें। सफाई व्यवस्था में हर सब्जी व्यापारी को सहयोग करना आवश्यक है। कही भी कचरा न फेंके। सफाई प्रभारी को कहा गया कि मार्केट में कचरा एक जगह डालने के लिए ट्राली रखे जिससे लोग ट्राली में कचरा डाल सके इससे दधर उधर लोग कचरा नही फैलायेंगे तथा नियमित प्रतिदिन मार्केट की सफाई आवश्यक है। बाजार के व्यापारी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
महासमुंद। तिरंगा यात्रा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व स्थानीय राधा कृष्णन वार्ड 25 के पार्षद भाऊराम साहू आज सांसद रूपकुमारी चौधरी के नेतृत्व में टाउन हॉल से निकली ।
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए पार्षद भाऊराम साहू
यह यात्रा टाउन हॉल से नेहरू चौक होते हुए आंबेडकर चौक, तथा शहर के प्रमुख मार्ग चौक होते हुए वापस टाउन हॉल पहुंची। इस दौरान उन्होंने इस यात्रा को देश के सेना की वीरता का प्रतीक बताते हुए सेना की वीरता व शौर्य को प्रणाम किया। यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू मौजूद थे।
महासमुन्द :- सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय लोहिया चौक में 16 मई 2025 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
उक्त जानकारी देते हुये नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने बताया कि द्वितीय शिविर में 10 वार्ड के लोगों का आयं हुये आवेदनों का समाधान होगा। क्रमशः 1, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22 और 23 नम्बर वार्ड के लिए लोहिया चौक में आयोजित है शिविर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उनसे कहा गया कि जिन वार्डो के लिए समाधान शिविर लग रहे है उन वार्डो में अच्छे से मुनादी होनी चाहिए। इसके अलावा वार्डो के जो आवेदन प्राप्त हुये है उन्हे फोन से सूचना देकर शिविर स्थल में बुलाया जावे तथा मांग एवं समस्या का समाधान करे।
समाधान शिविर का आयोजन लोहिया चौक में 16 मई को
राठी ने आगे बताया कि समाधान शिविर में महासमुन्द लोकसभा की सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, छ.ग. कृषि एवं बीज निगम आयोग के अध्यक्ष चन्द्रहास चन्द्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इन्द्रजित गोल्डी, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, बाल कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप दीवान, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका सहित सभी पार्षदगण उपस्थित होकर आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे। जिला एवं अनुविभाग के सभी अधिकारी स्टाल लगाकर समस्याओं का समाधान करेंगे। आयुष्मान कार्ड स्थल पर ही बनाने की व्यवस्था की जा रही है।
बलौदाबाजार:- सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिले के विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं । इस कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने एक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक़ (आरएचओ )को निलम्बित कर चार को चेतावनी पत्र ज़ारी किया है।
विकासखण्ड पलारी के उपस्वास्थ केंद्र हरिनभट्टा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) उपेंद्र साहू के विरुद्ध सुशासन तिहार में ग्रामीणजनों द्वारा शासकीय कार्य में रुचि न लेने और ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधी शिकायत की गई थी जिसके लिए जाँच समिति बनाई गई ।
जांच में शिकायत सही पाई गई जिस आधार पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यायल कसडोल में मुख्यालय निर्धारित किया गया है । निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायत पर आरएचओ निलंबित,चार को चेतावनी पत्र
इसीतरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांसी में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) सुषमा चंद्राकर द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार एवं कार्य सही तरीक़े से न करने की शिकायत प्राप्त हुई ,पलारी में ही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) परदेशी वर्मा द्वारा अवैध प्राइवेट क्लीनिक का संचालन की शिकायत सुशासन तिहार में प्राप्त हुई थी जिस पर जाँच की गई ।
विकास खण्ड भाटापारा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनेली में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) तेजेश्वरी साहू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती हीना वर्मा द्वारा मरीजों से अनुचित व्यवहार एवं दवा वितरण में लापरवाही की शिकायत सुशासन तिहार में प्राप्त हुई। उक्त चारों शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को चरित्रावली चेतावनी पत्र जारी करते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कठोर कार्यवाही को कहा है।
महासमुंद। कोडार में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण से पानी की समस्या दूर होगी, प्लांट की स्वीकृति के लिए नपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन साैंपा इसके अलावा शहर के 30 वार्डों में मूलभूत कार्यों के लिए नपाध्यक्ष ने मंत्री से मांगे 9 करोड़।
केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार तोखन साहू का नगर आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के नेतृत्व में समस्त सभापतियों व पार्षदों ने भव्य स्वागत किया। नगर पालिका के समक्ष मंत्री साहू के पहुँचते ही ढोल-बाजे, आतिशबाजी के साथ फूल माला पहनाकर नपाध्यक्ष ने स्वागत किया। पश्चात अध्यक्ष कक्ष में नपाध्यक्ष से शहर विकास को लेकर चर्चा की। इस दाैरान नपाध्यक्ष ने मंत्री महोदय शहर विकास के लिए विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन उन्हें साैंपा।
विकास की संभावनाओं से मंत्री को अवगत कराया
नपाध्यक्ष ने महासमुंद में कराए जा रहे कार्यों को बताते हुए शहर विकास की संभावनाओं से मंत्री को अवगत कराया। साथ ही प्रमुख रूप से नगर में पेयजल आपूर्ति हेतु कोडार डेम में वाटर टि्रटमेंट प्लांट एवं इंटकवेल निर्माण कार्य की आवश्यकता बताई। नपाध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि इस संबंध में पीआईसी की बैठक गत 23 अप्रैल को हुई थी। जिसमें इस योजना के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है।
कोडार में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण से दूर होगी पानी की समस्या : निखिलकांत
वर्तमान में स्थापित संयंत्र लगभग 20 वर्ष पुराना है। उक्त संयंत्र से पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के कारण शहर में जल समस्या बनी रहती है। अत: इस महत्वपूर्ण योजना को जन हित में स्वीकृति प्रदान करने नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू ने केंद्रीय मंत्री से निवेदन किया। जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
लिंक रोड निर्माण के लिए राशि की मांग
इसी प्रकार नपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को निकाय क्षेत्र अंतर्गत मृत नहर लिंक रोड निर्माण कार्य पिटियाझर से माैहारीभाठा तक प्रस्तावित कार्य स्वीकृति प्रदान करने की मांग। जिसमें उन्होंने मंत्री जी को बताया कि लिंक रोड निर्माण से शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगा तथा यातायात का दबाव भी कम होगा। उन्होंने नहर लिंक रोड निर्माण हेतु परियोजना की स्वीकृति व लागत राशि 3125.83 लाख रूपए आबंटन प्रदान करने की मांग की।
नपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान नगर पालिका कार्यालय भवन की ओर भी आकर्षित कराया। नपा कार्यालय काफी पुराना हो चुका है। पर्याप्त संसाधन व पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, अत: पुराना एसडीएम बंगला में नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन निर्माण के लिए पालिका पीआईसी की बैठक में पारित प्रस्ताव से अवगत कराया। साथ ही भवन निर्माण में आने वाले खर्च 550.00 लाख रु. आबंटन प्रदान करने की मांग की।
30 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की मांग
इसी प्रकार उन्होंने शहर के समस्त 30 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं, मरम्मत, पेयजल, सफाई व्यवस्था आदि के लिए सभी वार्डों के लिए 30-30 लाख के मान से 9 करोड़ रूपए आंबटित करने की मांग भी की। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने समस्त मांगों को ध्यानपूर्वक सुनकर शीघ्र उचित पहल करने का आश्वासन नगर पालिका अध्यक्ष साहू को दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पवन पटेल, सूरज नायक, जय देवांगन, सभापति जितेंद्र ध्रुव, नीरज चंद्राकर, पार्षद राहुल आवड़े, रिन्कू चंद्राकर, बड़े मुन्ना देवार, शुभ्रा शर्मा, कल्पना सूर्यवंशी, धनेश्वरी सोनवानी, सीता तोंडेकर, ईश्वरी भोई, सुनैना पप्पू ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा साहू, हफीज कुरैशी, पार्षद चंद्रशेखर बेलदार, सोनाधर सोनवानी सहित नपा के कर्मचारी गण उपस्थित थे।