Home Blog Page 10

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,मरीजों से की आत्मीय संवाद

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,मरीजों से पूछा कुशलक्षेम

महासमुंद:-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दरमियान वे मरीजों से भी रूबरू होते हुए उनके साथ आत्मीय संवाद किया ।

व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत आज जिला मुख्यालय के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने महासमुंद पहुचंकर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, येतराम साहू एवं स्वास्थ अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,मरीजों से पूछा कुशलक्षेम

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,मरीजों से पूछा कुशलक्षेम

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पंजीयन काउंटर का अवलोकन कर पंजीयन की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि आज कुल 391 लोगों का पंजीयन किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, आयुक्त शिखा राजपूत, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, डीन डीए रेणुका गहने एवं मेडिकल अधीक्षक बसंत माहेश्वरी मौजूद थे।

मरीजों से की मुलाक़ात

उन्होंने डायलिसिस यूनिट के निरीक्षण के दौरान वार्ड में किडनी पीड़ित मरीजों से भी मुलाक़ात की। उन्होंने मरीज कोमल रात्रे से बातचीत करते हुए उनके इलाज व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं मंत्री ने अस्थमा रोगी श्री राजकुमार एवं पथरी का इलाज करा रहे सीताराम से चर्चा कर इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मेडिकल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, बाल्य एवं शिशु वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री जायसवाल ने बाल्य एवं शिशु वार्ड में एसी और टीवी लगाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला अस्पताल स्टाफ व विभिन्न मरीज मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ढाबा में छापामार कार्रवाई ,शराब सेवन करते तीन व्यक्ति पकड़े गए, ढाबा सील

ढाबा में छापामार कार्रवाई ,शराब सेवन करते तीन व्यक्ति पकड़े गए, ढाबा सील

महासमुंद:-ढाबा में छापामार कार्रवाई की गई, शराब का सेवन करते तीन व्यक्ति पकड़े गए अमला के द्वारा ढाबा को  सील किया गया । स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की रात सरायपाली स्थित न्यू पंजाब ढाबा में छापामार कार्रवाई की गई।

इस दौरान परिसर में तीन व्यक्ति शराब सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए, जिन्हें मौके पर हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है। प्रशासन द्वारा ढाबा को नियमों के खिलाफ संचालन तथा अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

ढाबा में छापामार कार्रवाई ,शराब सेवन करते तीन व्यक्ति पकड़े गए, ढाबा सील

प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यू पंजाब ढाबा में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की। छापे के दौरान मौके से शराब की खुली बोतलें, गिलास तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

संचालक के खिलाफ अवैध शराब विक्रय एवं परोसने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त की गई शराब के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त निगरानी जारी है और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

अल्प ब्याज,अधिक लाभ, PM मोदी की योजना पर विधायक संपत अग्रवाल का समर्थन

अल्प ब्याज,अधिक लाभ, PM मोदी की योजना पर विधायक अग्रवाल का समर्थन

बसना:- किसानों को अल्प ब्याज,अधिक लाभ, PM मोदी की योजना पर विधायक संपत अग्रवाल ने समर्थन देते हुए कहा है कि  PM मोदी द्वारा किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाए है । यह योजना किसानों को रियायती दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ उनके कृषि कार्यों को और मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

रियायती दरों पर मिलेगा ऋण

विधायक डॉ. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से ₹3 लाख तक के अल्पकालिक ऋण पर मात्र 7% की ब्याज दर लागू होगी। इसके अतिरिक्त, ₹2 लाख तक के ऋण पर 4% की ब्याज दर निर्धारित की गई है, जिससे किसानों को अपनी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में आर्थिक राहत मिलेगी।

अल्प ब्याज,अधिक लाभ, PM मोदी की योजना पर विधायक अग्रवाल का समर्थन

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि एवं ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस नीति के अंतर्गत किसानों को उन्नत तकनीकों, वित्तीय सहयोग, और कृषि सुधारों का लाभ मिल रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, और अन्य कृषि संबंधी योजनाओं के माध्यम से किसानों को निरंतर समर्थन दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा अधिक लाभ

विधायक ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस संशोधित ब्याज सहायता योजना के प्रभावों को देखते हुए राज्य सरकार भी केंद्र की इस पहल को मजबूती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को इस योजना से सबसे अधिक लाभ होगा क्योंकि यह उनकी ऋण चुकाने की क्षमता में सुधार लाएगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा।

किसानों योजना का लाभ उठाएं

डॉ. अग्रवाल ने किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र के विकास और आर्थिक मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस निर्णय से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आय और जीवनस्तर में भी सुधार आएगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

महासमुंद :- बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए । छत्तीसगढ़ में रबी फसल धान बोए किसानों के सामने बेमौसम हुए बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है।

ज़ब से रबी फसल धान की कटाई शुरू हुई है तब से लेकर आज तक हर एक दिन में हों रही बारिश से किसानों का फसल नुकसान हो रहा है. लेकिन राजस्व प्रशासन का अमला अभी तक किसानों के खेत व खलिहान में नुकसानी का आकलन करने अभी तक नहीं पहुचे हैँ जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा राहत मिल सके.

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

उक्त आशय की मांग करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने कहा कि किसानों को खेतोँ की फसल काटने, सुखाने से लेकर भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. खेत गिला होने के कारण चैन हार्वेस्टर से कटाई करना पड़ रहा है जो सामान्य कटाई से डेढ़ गुना लागत लग रही है ।

वही खलिहान में सुखाए फसल पानी में भींग जाने से अंकुर आने से नुकसान हों रही है जिससे किसानों को उनका लागत भी वसूली नहीं हो पर रही है जिससे किसान कर्ज से लद जा रहे हैँ अन्नदाता किसानों को आर्थिक मानसिक पीड़ा से निकालने किसानों के फसल नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का प्रवास 05 जून को

महासमुंद :- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 05 जून को महासमुंद प्रवास पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी अनुसार डॉ. किरणमयी नायक प्रातः 09 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे महासमुंद विश्राम गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में महासमुंद जिला से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। सुनवाई पश्चात वे शाम 06ः00 बजे रायपुर मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक व्यक्ति की मौत संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया
file fpto

दिल्ली :- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 21 मई, 2025 को झारखंड के देवघर जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार उसे साइबर अपराध के सिलसिले में पूछताछ के लिए उसके घर से पलाजोरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस हिरासत में उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई।

आयोग ने पाया है कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें मृत्यु के कारण के साथ-साथ जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट शामिल होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया

आयोग ने इस बात को भी गंभीरता से लिया है कि जिला पुलिस ने हिरासत में हुई इस मौत के बारे में कोई सूचना नहीं भेजी, जबकि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार घटना के 24 घंटे के भीतर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को इस तरह के मामलों में सूचना भेजनी अनिवार्य है। इसलिए आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से इस चूक के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा है।

22 मई, 2025 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़ित की तबीयत बिगड़ गई, उसे देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

बलौदाबाजार :- खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश दी जांच के लिए सैम्पल ली गई जिसे राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगाताऱ की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार क़ो खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा 3 संस्थानो में दबिश देकर पैकेजिंग मटेरियल की सैंपल लिया गया और जांच हेतु राज्य कार्यालय भेजा गया.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन का 3 संस्थानों में दबिश,जांच के लिए ली गई सैम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा भाटापारा के सागर इंडस्ट्रीज से पैकेज्ड फ़ूड ड्रिंकिंग वाटर पाउच का सैंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। बलौदाबाजार में बी. पी.वाटर प्लांट एवं देवेंद्र एक्वा से 10 पैकेजिंग मटेरियल पेट बॉटल, पेट कैप, एलडीपीई एवं फ़िल्म पाउच का निगरानी सैंपल लेकर राज्य से बाहर के लैब क़ो भेजा गया।परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

विदेशी मदिरा सहित 1 मोटर सायकल जप्त

विदेशी मदिरा सहित 1 मोटर सायकल जप्त

बलौदाबाजार :- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के कोट रोड पुल से आरोपी मोहित साहू पुत्र कौशल प्रसाद साहू निवासी कसडोल वार्ड-8 के कब्जे से 7.200 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जम्मू सपेशल विहस्की सहित 1 वाहन होण्डा ड्रीम योगा जप्त किया गया है। आरोपीे के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी जलेश कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु 13 जून तक आवेदन

बलौदाबाजार :- एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 7रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायिका के लिए लाहोद केन्द्र क्र.-06, बिटकुली केन्द्र क्र-04, पैजनी केन्द्र क्र-03, बरदा केन्द्र क्र-03, परसाडीह, पैसर केन्द्र क्र-02 एवं तुरमा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-03 शामिल है।

आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों सहित अंतिम तिथि 13 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

युक्तियुक्तकरण से बीहड़ इलाके के बच्चे शिक्षा से हो जाएंगे वंचित: विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद। युक्तियुक्तकरण से बीहड़ इलाके के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे तथा नीजि स्कूलों को लाभ पहुंचाने की साजिश सरकार रच रही है। वहीं, पूरे प्रदेश में सैकड़ों शराब की नई दुकानें खोलकर प्रदेश के बच्चाें, किशोर, युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने का काम किया जा रहा है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रदेश की भाजपा सरकार के शराब नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है

पूर्व संसदीय सचिव ने आगे कहा है कि एक तरफ युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने  प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों के छोटे-छोटे गाँवों की आबादी बहुत कम होती है। उन ग्रामों के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या कम रहती है।

अनेक ग्राम घने जंगलों के बीच बसा है

महासमुंद जिला तथा गरियाबंद जिले के अनेक ग्राम ऐसे हैं जो घने जंगलों के बीच बसा है। इन गाँवों में प्राथमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। जहां की दर्ज संख्या गाँव की आबादी के हिसाब से बहुत कम है। युक्तियुक्तकरण के जो क्राइटेरिया है उसके तहत इन स्कूलों को बंद किया जा सकता है। ऐसे में वनांचल क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। पहली से पाँचवी तक के बच्चों का उम्र 6 से 11 वर्ष के बीच होता है।

युक्तियुक्तकरण से बीहड़ इलाके के बच्चे शिक्षा से हो जाएंगे वंचित: विनोद

इतने छोटे बच्चों को गाँव से 3-4 किमी दूर बीहड़ इलाके के जंगलों से गुजरकर दूसरे गाँवों में भेजना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में घने जंगलों में तेंदुआ, हिंसक पशुओं की आमद हमेशा बना रहता है। जिससे पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे, जिसके कारण आदिवासियों के छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित होना पड़ेगा।

परिणाम भयावह हो सकता है

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि स्कूलों को बंद कर नई शराब दुकानें खोलने का परिणाम भयावह हो सकता है। दो दिन पूर्व ही सरायपाली में शराब के कारण 4 नाैजवान युवाओं की आकस्मिक माैत हो गई। ये बच्चे शराब के नशे में थे। जगह-जगह शराब दुकानें खोलकर वहां से बोरियों में भरकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शराब पहुँचाई जा रही है। 14-15 साल के किशोर उम्र के बच्चे तथा नवजवान युवक शराब की चपेट में आ रहे हैं।

विपक्ष में रहते भाजपा ने शराब के दुष्परिणाम बताते हुए पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पूरे 5 साल शराब विरोधी आंदोलन करने का दिखावा किया। अब, उनकी सरकार आते ही शराबबंदी तो दूर सैकड़ों नई शराब दुकानें खोलकर खुलेआम शराबखोरी को बढ़ावा देने का काम कर रही है। भाजपा की सरकार बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के बजाय उन्हें शराब के आदी बनाने का काम कर रही है। युक्तियुक्तकरण का परिणाम आगामी समय में प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

श्री चंद्राकर ने आगेे कहा कि भाजपा की साय सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके, इसीलिए निजी शिक्षण संस्थानों को लाभ पहुंचाने, सरकारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का षड्यंत्र रचा गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही प्रदेश के 5484 स्कूल ऐसे हैं जो केवल एक शिक्षक के भरोसे हैं, 297 स्कूल पूरी तरह से शिक्षक विहीन है।

नियमित शिक्षक की नहीं हुई है नियुक्ति 

पिछले डेढ़ साल से भाजपा की सरकार है, इस दौरान एक भी पद नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी। विधानसभा में 33 हजार शिक्षक के पदों पर भर्ती की घोषणा करके वह प्रक्रिया भी दुर्भावना पूर्वक रोक दी गई। अब युक्तियुक्तकरण और नए सेटअप के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर शिक्षकों के पद को खत्म करने तथा ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का अव्यवहारिक फैसला थोपा जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

शहर को हरियर महासमुंद बनाने 5 हजार पौधों का होगा रोपण : निखिलकांत

शहर को हरियर महासमुंद बनाने 5 हजार पौधों का होगा रोपण : निखिलकांत

महासमुंद। शहर को हरियर महासमुंद बनाने 5 हजार पौधों का रोपण होगा जिसमे नगर के विभिन्न उद्यानों, शासकीय दफ्तरों, सहित सार्वजनिक स्थलों व वार्डों के रिक्त पड़े स्थानों पर अब पालिका द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। रोपे गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी शहर के महिला स्व सहायता समूहों को दी जाएगी।

पौधारोपण की तैयारी के लिए आज नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने एनयूएलएम के प्रभारी से चर्चा कर कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत मिशन 2.0 योजनांतर्गत वूमेन फॉर ट्री के तहत एनयूएलएम के संयुक्त तत्वावधान में पालिका द्वारा शहर में 5 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू महिला समितियों को पौधे उपलब्ध कराएंगे।

शहर को हरियर महासमुंद बनाने 5 हजार पौधों का होगा रोपण : निखिलकांत

समूह की महिलाओं द्वारा चयनित स्थलों पर पौधे रोपे जाएंगे। पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पौधारोपण का यह कार्य शहर को हरियर महासमुंद बनाने की दिशा में एक बेहतर प्रयास साबित होगा। उन्होंने बताया कि महिला बहनों द्वारा चिन्हित स्थलों में संजय कानन, शास्त्री चौक रोड, स्वामी आत्मानंद स्कूल, कलेक्ट्रेट परिसर डीईओ ऑफिस परिसर, मुक्तिधाम सहित सभी वार्डों के खाली भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।

नपाध्यक्ष ने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है जो नगर को हरित भविष्य के साथ नगर की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को भी प्रोत्साहित करती है। अगामी माह से वृक्षारोपण किये जाने की तैयारी के लिए महिला समूह की बहनों को उन्होंने अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है। तथा अभियान को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

महासमुंद :-बागबाहरा के बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों द्वारा 2 से 3 माह का वेतन नहीं मिलने पर सहायक यंत्री (उपसंभाग) छराविविक को पत्र लिखकर वेतन दिलवाने की मांग की है । वेतन नहीं मिलने की स्तिथि पर हड़ताल पर जाने की बात कही है ।

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

सहायक यंत्री को लिखे पत्र मे कहा गया है कि  उपसंभाग बागबाहरा के खलारी तीन सबडिवीजन के बाह्य स्त्रोत से फ्यूज ऑफ कॉल के रूप में विगत 3-4 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे है। कंपनी के ठेकेदार द्वारा 2 से 3 माह का वेतन नहीं दिया जा रहे है जिससे हमें व परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः आप से निवेदन है कि आप हमें 1 या 2 दिनों के अंदर वेतन दिलाने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में हम सभी फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को अनिश्चित कालीन हडताल करने पर मजबुर होना पडेगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

 

मंडी में व्यवस्थित धान खरीदी करने की मांग,किसानों की प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाक़ात

मंडी में व्यवस्थित धान खरीदी करने की मांग

महासमुंद :-मंडी में व्यवस्थित धान खरीदी करने की मांग की है इस मामले मे किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाक़ात कर मंडी में धान खरीदी सुचारु रूप से कराने और सभी अनुग्यप्तिधारी व्यापारियों की मंडी में उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग किया.

व्यापारी मौजूद नहीं थे

क़ृषि उपज मंडी महासमुंद में किसान अपनी रबी फसल धान बेचने आये हुए थे परन्तु बोली लगाने के लिए व्यापारी मौजूद नहीं थे जिसे देखकर किसान आक्रोषित हो गए और जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ट्रेक्टर में सवार होकर जिला कलेक्टर महासमुन्द के प्रांगण में पहुँच कर नारेबाजी करने लगे. जागेश्वर जुगनू चंद्राकर के साथ भारत चंद्राकर बेमचा, शेखर चंद्राकर अरंड, राजू चंद्राकर कुर्सी पारा महासमुंद और त्रिलोकी चंद्राकर मुस्की सहित पांच प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाक़ात कर मंडी में धान खरीदी सुचारु रूप से कराने और सभी अनुग्यप्तिधारी व्यापारियों की मंडी में उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग किया.

बोली लगाने की प्रतिष्पर्धा होती है कम 

जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने कहा कि राईस मिलर व्यापारी क़ृषि उपज मंडी में नहीं के बराबर आते हैं जिससे बोली लगाने की प्रतिष्पर्धा कम होती है तथा किसानों को उनके उपज का सही दाम नहीं मिल पाता है. यही व्यापारी अपने मीलों में सीधी खरीदी करते हुए मंडी की तुलना में सौ डेढ़ सौ रूपये प्रति क्विंटल अधिक दाम में खरीदते हैं. लेकिन किसानों में डर बना रहता है कि यदि मिल में सीधे तौर पर धान बेचते हैं तो उन किसानों को पूरा भुगतान होगा कि नहीं क्योंकि पिछले बार एक राइस मिलर ने किसानों से पौने दो करोड़ रूपये की धान खरीदी किया था जिसकी भुगतान के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

मंडी में व्यवस्थित धान खरीदी करने की मांग

कलेक्टर, भरसाधक अधिकारी और मंडी सचिव ने शुक्रवार से व्यवस्थित रूप से धान खरीदी करने का आश्वासन दिया है. आज भी बहुत से किसानों को सही दाम नहीं मिलने पर बोली निरस्त करा दिए हैं जो शुक्रवार को अपना उपज बेचेंगे.

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU