महासमुंद। ग्राम पंचायत जोबा और पीढ़ी में करीब ढाई करोड़ की लागत से पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जाएगा। बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी टंकी निर्माण और पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद ग्रामीणों के घरों में साफ पानी सुलभ हो सकेगा।
बुधवार को ग्राम पंचायत जोबा और पीढ़ी में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू , विशेष अतिथि नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, जनपद सदस्य विक्रम महिलांग, रमाकांत ध्रुव, हेमंत डड़सेना, हीरा बंजारे, सरपंच नरेन्द्र साहू, दुलारी चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, रेखलाल चंद्राकर, राजेश साहू, तारा चंद्राकर, गौतम ध्रुव, लता कैलाश चंद्राकर, दशोदा ध्रुव, हेमा पटवा, माणिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे।
नर्रा क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए स्वरोजगार व् रोजगार के लिए ITI खोलने की मांग
संस्कार शिक्षण संस्थान के 11 बच्चे सम्मानित होंगे भारत माता अवार्ड से
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि भूपेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान व लोगों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की। गांवों के विकास के साथ ही ग्रामीणों के विकास के दिशा में काम किया गया है। जनकल्याणीकारी योजनाओं की बदौलत नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन अवधि बढ़ी
कार्यक्रम में प्रमख रूप से उदेराम ध्रुव, देवसिंग यादव, अशोक ढीढी, प्रकाश ढीढी, मनोज बघेल, रामाधीन साहू, सुबेराम ध्रुव, गोपीचंद बघेल, टीकालाल यादव, शिवकुमार भतपहरी, गैंदलाल भतपहरी, प्रमिला ढीढी, लता बाई गायकवाड़, जानकी बाई साहू, भुनेश्वरी ध्रुव, नेमूराम साहू, चेतनानंद साहू, तिजउ, नारायण, हरिश्चन्द्र सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815