महासमुंद- जिला दंडाधिकारी कलेक्टर डोमन सिंह के आदेश व सीएमओ ए. के. हालदार के निर्देश के परिपालन में नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना टीका लगवाने को लेकर विगत 5 दिनों से घर घर जाकर कोरोना महामारी की रोकथाम एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए वार्ड वार गुलदस्ता भेंट कर प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें 18 से 44 में 240 एवं 45 प्लस में 282 लोगों ने वैक्सीन लगवा चुके हैं।
स्काउट एवं गाइडस 36 गढ़ राज्य परिषद के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ CM बघेल ने
राजस्व उपनिरीक्षक देव कुमार निर्मलकर द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोविड-19 के टीकाकरण अभियान जिसकी गति अत्यंत धीमी है। इस टीकाकरण को गति प्रदान करने एवं लोगों में जन जागरूकता लाते हुए टीकाकरण के फायदे एवं आने वाले समय में कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
मध्यप्रदेश में COVID19 के दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के 5 मामले सामने आए
स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी ने 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए जानकारी दी गई कि, इस अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने टीकाकरण के लिए सभी नागरिकों, दुकानदारों एवं व्यापारियों को आवश्यक रूप से टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों व दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को भी पात्रता के अनुसार टीका लगवाने के लिए कहा गया है। ताकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचा जा सके। इस अभियान के तहत टीका लगवाने के लिए वार्डवार नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी पहुंच रहे हैं। इस कार्य में सुरेश द्विवेदी, कृष्ण कुमार वैष्णव, शुभम सोनी, जय किशन सोनी, ईश्वर लाल दीवान, अनिल शर्मा, राहुल यादव शामिल है।