महासमुंद। शहर के ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी भूमि का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू और उपाध्यक्ष देवीचंद राठी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने खाली पड़ी भूमि को विकसित कर उसका सदुपयोग करने के लिए निर्देशित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कहा कि उक्त भूमि पर ऐसा विकास कार्य की सौगात देनी है जिससे आमजन को लाभ हो। लोगों को रोजगार मिले और पालिका के राजस्व में भी आय का स्त्रोत बढ़े। उन्होंने ब्रिज के नीचे की जमीन का पूरा जायजा लिया और वहां संभावित विकास कार्यों के संबंध में चर्चा भी की।
उन्होंने नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को उक्त भूमि का आर्किटेक्ट से निरीक्षण करवाकर विकास कार्यों का 3डी नक्शा बनवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्थान अनुपयोगी हो रही है। इसलिए इस स्थान पर उचित विकास कार्यों की सौगात देकर उसका कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका को जो भी सहायता या अनुमति की आवश्यकता होगी वें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने उक्त खाली पड़ी भूमि में दुकानें लग जाए और एक चौपाटी का निर्माण हो जाए ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इस दौरान पार्षद हरवंश सिंह (नानू भाई), भाऊराम साहू, माखन पटेल ने भी अपनी राय दी। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्तागण शरद राव बावनकर, रामेश्वर पटवा सहित आसपास के लोग मौजूद रहे।
ओवरब्रिज के नीचे की खाली पड़ी भूमि का विधायक सिन्हा ने किया निरीक्षण
विधायक ने किया भगवा ध्वज किया वितरण
महासमुंद। आगामी हिंदू नववर्ष एवं श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा भगवा ध्वज वितरण किया जा रहा है। शनिवार से ध्वज वितरण शुरू किया गया है। ध्वज वितरण के लिए शनिवार और रविवार का दिन निर्धारित किया गया है। इन दो दिनों में कार्यालय आने वालों को भगवा ध्वज वितरित की जाएगी।
पहले दिन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बीटीआई रोड स्थित विधायक कार्यालय से ध्वज वितरण शुरू किया। प्रतिदिन की तरह जनदर्शन में आए हुए आमजनों को भगवा ध्वज प्रदान कर हिन्दू नववर्ष और श्री रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों से नववर्ष के दिन अपने घरों में ध्वज लगाने की अपील की है।
ध्वज लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से भी लोग विधायक कार्यालय पहुंचे थे। सभी को भगवा ध्वज का वितरण किया गया। वहीं आज हिन्दू नववर्ष के दिन भी कार्यालय में ध्वज वितरण किया जाएगा। हिंदू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर विभिन्न आयोजन होते हैं, जिनमें भगवा ध्वज का उपयोग होता है। साथ ही लोग अपने घरों में भी भगवा ध्वज लगाते हैं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश साहू, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थें।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/