महासमुंद:- Nitrazepam Tablets IP टैबलेट की तस्करी करते 04 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से Nitrazepam Tablets IP (Nitrosun 10) टैबलेट 400 नग कीमत 2840 रूपये का सामान जप्त किया है।आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में अपराध/धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
मुखबीर से मिली सूचना
महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। कफ सीरफ व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयों अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त महासमुन्द पुलिस की टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।
02 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की एक कार से खरियार रोड ओडिसा से महासमुन्द के रास्ते छत्तीसगढ में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट लाने वाला है। उक्त सूचना पर टेमरी नाका, कोमाखान में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी खरियार रोड ओडिसा की तरफ से कार क्रमांक CG04 HD 4798 को रोका गया।
नहीं मिला वैध दस्तावेज
पुलिस टीम के द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के पिछे सीट में रखे एक काला रंग के बैग के अंदर 20 पत्ता Nitrazepam Tablets IP (Nitrosun 10) नशीला टेबलेट प्रत्येक पत्ता मे 20 नग कुल 400 नग टेबलेट मिला। जिसके संबंध पुलिस की टीम के द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये।
इनको किया गया गिरफ्तार
इस मामले मे (01) साहिल गुप्ता पिता सुधीर गुप्ता (19 ) वार्ड क्रमांक 15 मोंगरापाली थाना जोंक खरियार रोड जिला नुवापाडा उडिसा (02) शिवा छूरा उर्फ सूर्या उर्फ पाण्डू पिता कार्तिक छूरा(20) वार्ड क्रमांक 56 न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर (03) शक्ति सागर पिता हरिशंकर सागर (19) वार्ड क्रमांक 45 पेंशनबाड़ा थाना सिटी कोतवाली रायपुर (04) नरेन्द्र निषाद पिता सामलाल निषाद (23) न्यू राजेन्द्र नगर मोहल्ला दुर्गा नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/