दंतेवाड़ा/रायपुर :- NIT रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न हुआ। चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा है। देश के विभिन्न राज्यों में विद्यार्थियों का शैक्षणिक ज्ञान प्रतिभा को पहचान दिलाने वीवीएस एक भव्य मंच है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं विज्ञान भारती संस्था द्वारा संयुक्त रूप से संचालन में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कैंप 2024-25 मेज़बान संस्था NIT (राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान) रायपुर में रविवार को आयोजित किया गया।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन छत्तीसगढ़ राज्य समन्वयकों लखपति पटेल और गौरव कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम स्तर परीक्षा से चयनित विद्यार्थियों ने द्वितीय स्तर परीक्षा में हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर कैंप परीक्षा के लिए चयनित किया गया।
NIT रायपुर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा संपन्न
इनका हुआ चयन
वर्ष 2024-25 हेतु विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा जूनियर वर्ग में कक्षा 6वीं से प्रथम स्थान सारांश दुबे ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, द्वितीय स्थान शौर्य सरकार सेजेस लिंगयाडीह एवं तृतीय स्थान अधिरा शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, कक्षा 7वीं से प्रथम स्थान शिखर सिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई, द्वितीय स्थान एम रिथ्विक केंद्रीय विद्यालय रायपुर, तृतीय स्थान सत्यम श्रीगोपाल ब्राइट्न इंटरनेशनल स्कूल रायपुर, कक्षा 8वीं से प्रथम स्थान प्रांजल मोहबे कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, द्वितीय स्थान स्वर्णिम पाण्डे दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कोरबा, तृतीय स्थान अर्चिशा यदु एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।
इसी तरह सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से आदर्श ढाल ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान रौनक साहू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर, तृतीय स्थान तनिशा मिश्रा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बैकुंठ तिलदा, कक्षा 10वीं से प्रथम स्थान उसनिस हुई एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, द्वितीय स्थान विशेष माल एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान निर्मल मिश्रा कृष्ण पब्लिक स्कूल रायपुर, कक्षा 11वीं से प्रथम स्थान वर्णिका यादव बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, द्वितीय स्थान मानवी चाफेकर एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर, तृतीय स्थान समृधि पुरोहित एलेन कॅरिअर इंस्टिटूट रायपुर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ. वारा प्रसाद कोला, प्रोफेसर एमिटी विश्वविद्यालय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुश कुमार नायक द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में विविएम वॉलंटियर्स, राज्य के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/