दिल्ली-ओलिंपिक निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर 15 अक्तूबर से डॉ0 करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर दो महीने तक चलेगा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और सुरक्षित ढंग से प्रशिक्षण के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ मानक संचालन प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
रायफल संघ शूटिंग रेंज के निकट होटल में खिलाडियों के ठहरने और खान-पान की व्यवस्था करेगा। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण मौजूदा नियमों के तहत सहायता उपलब्ध कराएगा। होटल से शूटिंग रेंज तक आने-जाने के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रायफल संघ की होगी। संघ ने क्वारंटीन प्रक्रिया तैयार की है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से बाहर के खिलाडियों और कोच को सात दिन तक होटल में क्वारंटीन रहना होगा। होटल में सभी खिलाडियों और कोच की अनिवार्य रूप से कोविड जांच होगी। जांच की व्यवस्था रायफल संघ करेगा
राफेल नडाल ने खिताब जीता
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में कल रात राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार सिंगल्स खिताब जीता। इसके साथ ही नडाल ने रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी कर ली है।
महिला डबल्स में हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लाडेनोविक की जोड़ी ने अपना खिताब बरकरार रखा। इस जोड़ी ने चिली की एलेक्सा ग्वारशी और अमरीका की डिज़ायर क्रॉजिक को 6-4, 7-5 से हराया। यह टिमिया और क्रिस्टिना की जोड़ी का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। शनिवार को पोलैंड की इगा श्योंतेक ने अमरीका के सोफिया केनिन को हराकर महिला सिंगल्स खिताब जीता था।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com