पिथौरा करोना संक्रमण से जान गवाए मृतकों के परिजनों से भेट कर परिवारजनों को सांत्वना देने घर घर पहुंच रहे है नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने पिथौरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में करोना से जान गवाए मृतकों के परिजनों से भेट कर हाल चाल जाना व परिवार जनो से कोइं भी समस्या होने पर हर संभव सहयोग करने की बात कही।
अपराधियों के खिलाफ बरतें कड़ाई,आम जनता के प्रति रहे संवेदनशील- गृह मंत्री साहू
ज्ञात हो की नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल द्वारा करोना काल में सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने समिति द्वारा सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराने का कार्य होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घरों में मरीजों व परिजनों के लिए निशुल्क भोजन व दवाईया पिथौरा सांकरा बसना पिरदा गड़फुलझर क्षेत्र में 10 आक्सीजन मशीन निशुल्क उपलब्ध कराने का कार्य भी समिति द्वारा किया जा चुका है। नीलांचल के संस्थापक संपत अग्रवाल ने कहा की ये समाज सेवा का कार्य अनवरत जारी रहेगा। क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर नीलांचल सेवा समिति खड़े रहेगी।
उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय बैठक में हुआ ई हैंडबुक का विमोचन
इस दौरान नगर पंचायत पिथौरा लहरौद पोटापारा जम्हर अठारहगुडी सरकड़ा लक्ष्मीपुर खैरखुटा गोपालुर राजा सेवैया टप्पा सेवैया में परिजनों से भेट कर सांत्वना प्रकट की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरजिंदर सिंह पप्पू,मन्नूलाल ठाकुर, स्वप्निल तिवारी, राजेश मिश्रा ,मुन्नू पांडे ,संजय गोयल, राजेश पटेल, किशोर साहु ,पवन अग्रवाल, सोनू तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, जितेंद्र कोसरिया आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/