महासमुन्द- नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज शाम कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखीं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुना और कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तत्काल सभी कर्मचारी काम पर लौटें। एस्मा भी लागू हैं। विदित हो कि जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा शनिवार 19 सितम्बर से कार्य में अनुपस्थित रहने वाले (हड़ताली) कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर कार्य पर लौटने को कहा गया था। इस संबंध में उनके द्वारा कुछ कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राकेश गोलछा भी उपस्थित थे।
पावर प्लांटों में इन्डस्ट्रीअल पार्क बनाने एनर्जी इन्टेन्सिव इन्डस्ट्रीज से EOI आमंत्रित
प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुई। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए जिला स्तर से सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। ऐसे समय पर एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्य से अनुपस्थित रहना (हड़ताल) पर जाना गलत हैं।
महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को स्वयं के व्यय से उत्तर पुस्तिका का वितरण
उन्होंने कहा कि राज्य में छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संस्थान विच्छिन्नता निवारण अधिनियम लागू किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य करने से इन्कार करने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने का प्रावधान हैं। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से यह संदेश दिया कि सभी एनएचएम कर्मचारी अविलम्ब अपने काम पर लौटें और आमजन की स्वास्थ्य की सेवा करें।
भारत में पिछले चार दिनों से कोविड मरीज़ों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि
हमसे जुड़े ;-