महासमुंद :- नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने पालिका अधिकारी अशोक सलामें के साथ नयापारा क्षेत्र के अटल आवास, पानी टंकी, सामुदायिक भवन और संत रविदास गार्डन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की स्थिति और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
सोरिद रोड स्थित वार्ड क्रमांक 6 में दोनों ओर कच्ची नालियों की स्थिति को देखते हुए राठी ने मजबूत सीमेंट-कंक्रीट नाली निर्माण की आवश्यकता जताई, ताकि वर्षा जल की समुचित निकासी हो सके।
अटल आवास परिसर में फैली गंदगी और दुर्गंध पर नाराज़गी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिया गया कि पूरे परिसर की तत्काल सफाई कराई जाए। राठी ने सुझाव दिया कि खाली स्थानों में गार्डन या ओपन जिम की व्यवस्था की जाए, जिससे रहवासियों को सुविधा मिले। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी परिसर की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
नयापारा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उठी सफाई व आधारभूत सुविधाओं की मांग
पानी टंकी के निरीक्षण के दौरान पता चला कि पिछले 5-6 वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई है और चारों ओर घास-फूस उग आए हैं। टंकी कर्मियों को एक सप्ताह में सफाई पूरी करने का निर्देश दिया गया, वहीं सीएमओ को शहर की सभी पानी टंकियों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया, क्योंकि यह सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है।
इसके अलावा नयापारा क्षेत्र के सामुदायिक भवन की दुर्दशा पर चिंता जताई गई।
यह भवन विगत 7-8 वर्षों से बंद पड़ा है,
जहां पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। अब यह भवन सिर्फ कचरा डिब्बों से भरा है।
राठी ने इसे पुनः उपयोगी
बनाने और नगर पालिका से जुड़ी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।
संत रविदास गार्डन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र
पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष
महेंद्र सिका, पार्षद सीता डोंडेकर, चंद्रशेखर बेलदार, पियूष साहू, माखन पटेल,
भाजपा नेता हनीष बग्गा और गौरव राठी भी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659