उदयपुर। डॉ. छतलानी ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है उनकी इस उपलब्धि ने विद्यापीठ व उदयपुर को मान बढ़ाया है ।प्रतिष्ठित पैरामाउंट अचीवमेंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा उन्हें एक वर्ष में सर्वाधिक शैक्षणिक, कौशल-आधारित एवं लर्निंग-केंद्रित सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों के अध्ययन को अधिक प्रभावशाली, रोचक और तकनीक से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में उनका यह योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय माना जा रहा है।
नया विश्व रिकॉर्ड बनाया डॉ. छतलानी ने, विद्यापीठ व उदयपुर को दिलाया गौरव
इससे पहले भी वे श्रीलंका स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड, ट्रिब्यून इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स से कई अनूठे कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। इनमें सर्वाधिक शैक्षणिक प्रमाण-पत्र प्राप्त करने, एक व्यक्ति द्वारा लिखी गई अधिकतम अंग्रेज़ी लघुकथाओं की पुस्तक, मूल रूप से अंग्रेज़ी में लिखी गई भारतीय विधा की प्रथम लघुकथा पुस्तक तथा सर्वाधिक शैक्षणिक गेम्स ऑनलाइन एप्लीकेशंस के निर्माण जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं। इसी वर्ष वर्ल्ड एक्सीलेंस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी इन उपलब्धियों को मान्यता प्रदान की है।
अब तक 17 पुस्तकों के लेखक और 10 पुस्तकों के संपादक रह चुके डॉ. छतलानी ने इस सम्मान को अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए इसे भावुक श्रद्धांजलि बताया। यह उनका नौवां विश्व रिकॉर्ड है, जो शिक्षा, नवाचार और सतत परिश्रम के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।






































