Home क्राइम नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दवा को अन्य राज्यों से लाकर जिला के अलावा एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है।

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द :-भारी मात्रा में नशीला टैबलेट, इंजेक्शन एवं हेरोइन की तस्करी करते 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन 1500 नग एवं 2000 नग प्रतिबंधित नशीला टैबलेट जप्त किया गया । आरोपियों के खिलाफ  थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

ये हुए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 25सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली की बागबाहरा बस स्टैण्ड के पास भारी मात्रा में इंजेक्शन व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा  (01) रविनारायण दीप पिता गोपाली दीप( 30 ) जानसेठ थाना पईकमाल जिला बरगड ओडिशा (02) निलेश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा (31) वार्ड नं. 12 सरायपाली  (03) कौशल सोनी पिता डिग्रीलाल सोनी (23) वार्ड  01 सरायपाली (04) हरकिशन ताण्डी पिता खगेश्वर ताण्डी(34) सहीपाला थाना नुआपाडा ओडिशा तथा (05) चैतन्य नाग पिता तिजउ नाग (23) सहीपाला थाना नुआपाडा, ओडिसा को पकड़ा गया ।

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नशीला दवा की तस्करी मामले में 05 अंतर्राज्ज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ये दवा मिली

टीम के द्वारा तलाशी लेने पर पास रखे भारी मात्रा में Nitrazepam Tablets IP Nitrosum एवं Pentazocine Lactate Injection IP Riddof मिला। जिसके संबंध पुलिस टीम के द्वारा उक्त दवाईयों का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये।

आरोपिंओ के पास अलग-अलग कुल 64 पैकेट Nitrazepam Tablets IP Nitrosum टैबलेट प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक 10 नग टैबलेट 2000 नग टैबलेट कीमती 12350 रूपये एवं 27 पैकेट Pentazocine Lactate Injection IP Riddof इंजेक्शन प्रत्येक पैकेट में 10-10 पत्ता व प्रत्येक पत्ता 05 नग इंजेक्शन 1500 नग इंजेक्शन कीमती 12690 रूपये तथा आरोपी कौशल सोनी के जेब से पारदर्शी पालिथिन में रखा 09 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन कीमती 400000 रूपये है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा महेश साहू, सायबर सेल से प्रभारीं नसीम उद्दीन खान,मिनेश ध्रुव,विकाश चन्द्राकर, अभिषेक राजपूत, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सावरा, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर एवं थाना बागबाहरा के टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द