महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज बेलसोंडा वाटर फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल शुद्धिकरण प्रक्रिया, प्लांट की साफ सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने प्लांट प्रभारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अध्यक्ष साहू ने संबंधित अधिकारियों को आगामी मानसून सीजन में पानी की गुणवत्ता तथा शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बारिश में पानी को साफ रखने आवश्यक उपाय करने कह। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को शुद्ध जल आपूर्ति हो यह पालिका की प्राथमिकता है।
नपाध्यक्ष ने बेलसोंडा वाटर फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण
नवीन शौचालय निर्माण का स्थल निरीक्षण
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पालिका टीम के साथ आज बाजार वार्ड नवीन शौचालय निर्माण एवं पानी निकासी व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार तथा सब इंजीनियर को लोगों की सुविधाओं, कार्यों में गुणवत्ता तथा समय सीमा को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा बाजार वार्ड के व्यवसायियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। व्यापारियों तथा बाजार आने वाले आम नागरिकों को स्वच्छ माहौल उपलब्ध हो पालिका इस पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाजार वार्ड के व्यापारी गण उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/