Home Uncategorized नांदगांव में बनेगा मरार समाज का भवन संसदीय सचिव विनोद ने की...

नांदगांव में बनेगा मरार समाज का भवन संसदीय सचिव विनोद ने की घोषणा

नांदगांव में बनेगा मरार समाज का भवन संसदीय सचिव विनोद ने की घोषणा

महासमुंद। ग्राम नांदगांव में मरार समाज के लिए तीन लाख की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की।

बीटीआई ग्राउंड रायपुर में 05 से 08 मार्च तक होगा राज्य स्तरीय महिला मड़ई

जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर के नेतृत्व में मरार समाज नांदगांव के गजेन्द्र पटेल, बिहारी पटेल, टीकम पटेल दसरू पटेल, सालिक पटेल, हरिराम पटेल, सालिक पटेल, लेखराज पटेल, पप्पू पटेल, जंतराम पटेल, तोरण पटेल आदि ने संसदीय सचिव निवास पहुँचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।

देश विकास में करदाताओं के योगदान पर किया गया सेमिनार का आयोजन

इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम नांदगांव की बड़ी संख्या में समाज के लोग निवासरत है जिसके कारण से हमे अपने किसी भी कार्यक्रम या किसी प्रकार कि व्यवस्था बनाने के लिए समाजिक भवन का अभाव नजर आता है। लिहाजा यहाँ एक सामाजिक भवन की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने सामाजिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। भवन के लिए राशि की घोषणा पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव  का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द