Home क्राइम नंबर प्लेट बदलकर गांजा तस्करी की साजिश नाकाम, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नंबर प्लेट बदलकर गांजा तस्करी की साजिश नाकाम, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

थाना कोमाखान पुलिस एवं एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही।

नंबर प्लेट बदलकर गांजा तस्करी की साजिश नाकाम, 3 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस को गुमराह करने के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदलकर गांजा तस्करी करने के प्रयास में तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 5 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये है, बरामद कर जब्त किया गया।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि Force कंपनी की सफेद रंग की ट्रैवल्स एम्बुलेंस (क्रमांक OD 02 AX 5501) में बोरियों के माध्यम से अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरी टेमरी नाका पर नाकेबंदी कर घेराबंदी की और ओडिशा के खरियार रोड की ओर से महासमुंद आ रही उक्त एम्बुलेंस को रोक लिया।

वाहन में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिनके गोलमोल जवाबों से पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद एम्बुलेंस की सघन तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के भवानीपटना से गांजा लेकर आ रहे थे।

नंबर प्लेट बदलकर गांजा तस्करी की साजिश नाकाम, 3 तस्कर गिरफ्तार

तलाशी के दौरान वाहन से 14 सफेद प्लास्टिक बोरियों में 280 किलोग्राम गांजा तथा 16 खाकी रंग के कार्टूनों में भरा 240 किलोग्राम गांजा, जिन पर मेडिकल चिन्ह युक्त पंपलेट चिपके हुए थे, बरामद किया गया। कुल मिलाकर 520 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा (कीमत 2.60 करोड़ रुपये), ट्रैवल्स एम्बुलेंस (कीमत लगभग 5 लाख रुपये), 4 मोबाइल फोन (कीमत 10,500 रुपये) सहित कुल 2 करोड़ 65 लाख 10 हजार 500 रुपये की संपत्ति जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

यह पूरी कार्रवाई थाना कोमाखान पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में इसे एक बड़ी और महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़