Home विविध ट्रेंडिंग MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही...

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

MP: मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा हुआ है लगभग 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस, बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई  है। ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ है। नहर से 7 लोगों को बचाया गया, बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए हैं। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है।एक टीम मौके पर मौजूद है, ऑपरेशन चल रहा है।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों को मिला गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

नवा रायपुर में उच्च स्तरीय स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क

घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है जिस समय यह हादसा हुआ, बस सीधी से सतना जा रही थी । घटना स्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य के लिए अपना जल स्तर कम करने के लिए बाणसागर नहर से पानी सिहावल नहर में छोड़ा जा रहा है।

वाहन के पलट जाने से 15 की मौत 2 घायल जलगाँव जिले के यावल तालुका में

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लिया है।

उन्होंने जिला कलेक्टर से बात कर बाणसागर डैम से पानी रोकने के

आदेश दिए हैं, ताकि नहर में पानी कम हो जाए और राहत का काम तेजी से हो सके।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/