Home छत्तीसगढ़ नामांकन शुल्क अधिक लेने के विरोध में ज्ञापन सौंपा अभाविप ने प्राचार्य...

नामांकन शुल्क अधिक लेने के विरोध में ज्ञापन सौंपा अभाविप ने प्राचार्य को

नामांकन शुल्क अधिक लेने और इसे जमा करने के लिए केवल एक दिन का समय देने के विरोध में As opposed to overcharging the enrollment fee and giving only one day to deposit it

अधिक नामांकन शुल्क लेने के विरोध में ज्ञापन सौंपा अभाविप ने प्राचार्य को

महासमुंद-अखिल भारतीय विद्यार्थी की शास. पॉलीटेक्निक इकाई ने सीएसवीटीयू द्वारा सत्र 2021-22 में प्रवेशित छात्रों से अधिक नामांकन शुल्क लेने और इसे जमा करने हेतु केवल एक दिन का समय देने के विरोध में कुलपति के नाम महासमुंद पॉलीटेक्निक के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।

विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-22 में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क के साथ साथ विश्वविद्यालय डेवलपमेन्ट शुल्क 500, ई – लाइब्रेरी डेवलपमेन्ट शुल्क 2000, प्लेसमेंट शुल्क 125 के नाम से कुछ अतिरिक्त शुल्क भी लिये जा रहे है जिस मद का शुल्क विद्यार्थी अपने महाविद्यालयों में भी भुगतान करता है।

अभाविप नगर सह मंत्री गितिका चंद्राकर ने बताया कि पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इस प्रकार का दोहरा आर्थिक बोझ देना विश्वविद्यालय की मनमानी है इस पर विश्वविद्यालय उचित कार्रवाई अवश्य करें ।

जिया राय को 13 साल 10 महीने की उम्र में मिली यह उपलब्धि

नामांकन शुल्क अधिक लेने के विरोध में ज्ञापन सौंपा अभाविप ने प्राचार्य को

टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा 26 मार्च को प्रकृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए

अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी द्रोण पटेल ने कहा कि समस्त विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर ABVP यह मांग करती है कि सर्वप्रथम ई लाइब्रेरी का डेमो विद्यार्थियों को प्रदान किया जाये तत्पश्चात जो विद्यार्थी इस सुविधा को प्राप्त करने का इच्छुक हो उन्हें प्रदान करें इसे सभी विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य न करें ।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय डेवलपमेंट शुल्क विद्यार्थियों से न लेते हुवे विश्वविद्यालय उक्त मद को राज्य सरकार से प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़े। प्लेसमेंट में आने वाली समस्त कंपनियों की सूची जारी कर इसे भी वैकल्पिक शुल्क किया जाये । माँग पूरी नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपते समय अभाविप के जिला सह संयोजक गुलाब ठाकुर, आफरीन ,वर्षा सिन्हा, गायत्री , देवश्री, तुलसी, कपूरचंद सूर्यवंशी, राहुल, कुबेर,मिलेंद्र सेन, चुम्मन लाल, तनय,आदि छात्र उपस्थित थें।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द