महासमुंद-अपने खेत में हाथियों से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए गए एक युवक की मौत नाला में ट्रेक्टर के पलटने की वजह से हो गई वही उसमे सवार दो लोगों ने अपनी जान कूदकर बचाई है । यह घटना मंगलवार की रात 8.30 -09 बजे के आसपास की है। इस हादसे की जानकारी रात में ही वनविभाग व् तुमगांव थाना को दे दी गई थी,पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह जेसीबी से ट्रेक्टर में दबे लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
NH 53 में तोरला पड़ाव के पास बाइक सवार युवक ट्रेलर ट्रक से भिड़े 3 की हुई मौत
हाथी भगाओ फसल बचावों के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले दो दिन से क्षेत्र में हाथियों का आमद हो गया है,क्षेत्र में 2 हाथी विचरण कर रहे है मंगलवार की शाम दो दंतैल लंहगर-कोसमा नाला में डेरा डाले हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय कुछ देर तक के लिए मार्ग हाथियों के कारण अवरुद्ध हो गया था।
बजट का ब्रीफकेस बनाने वाली महिलाओं को CM बघेल ने किया सम्मानित
फरसाडीह में दो दंतैल के आने की सुचना पाकर मृतक हीरालाल ध्रुव (40)गाँव के ही धनेश ध्रुव व रोमन ध्रुव के साथ अपने खेत की ओर गया था कि कही हाथी उसके खेत में लगे फसल को नुकसान तो नही पहुचा रहे है । वापस आने के लिए ट्रेक्टर रिवस करते समय अनियंत्रित होकर नाला जो 20 फीट से अधिक गहरा है में ट्रेक्टर के गिर जाने से उसमें दब जाने की वजह से मौत हो गया।
हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने याचिकाओं को किया खारिज
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/