Home खास खबर 36गढ़ मूल के अमेरिकी नागरिकों की संस्था ‘नाचा’ में शामिल होगे संस्कृति...

36गढ़ मूल के अमेरिकी नागरिकों की संस्था ‘नाचा’ में शामिल होगे संस्कृति मंत्री भगत

छत्तीसगढ़ मूल के अमेरिकी नागरिकों की संस्था ‘नाचा’ में शामिल होगे संस्कृति मंत्री भगत

रायपुर-संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को छत्तीसगढ़ मूल के अमेरिकी नागरिकों की संस्था ‘नाचा’ Naacha के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रण प्राप्त हुआ है। सम्मेलन का आयोजन 03 जुलाई को यूएसए के भारतीय सामुदायिक केन्द्र, मिलपिटास्, कैलिफोर्निया में किया जा रहा है।

तेजस्वी सिंह ठाकुर का लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन प्रदेश व् नगर का बढाया मान

संजना को अपने कुर्सी में बैठाकर किया सम्मान कलेक्टर सिंह ने

लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा ऐसे भी वीर के अलावा अन्य कहानी

नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ‘नाचा’ Naacha के पदाधिकारियों ने संस्कृति मंत्री भगत से ‘छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने सरकार की पहल और एनआरआई की भागीदारी’ विषय पर सम्बोधित करने का आग्रह किया है। सम्मेलन में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और सिंगापुर के 250 से अधिक छत्तीसगढ़ के विदेशी नागरिक शामिल होंगे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द