Home क्राइम मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार,25 मोटर सायकल सहित...

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार,25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त

सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द :- पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है इस मामले मे 04 आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से 25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त किया है । आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे। आरोपीयों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

शेर मोहम्मद वार्ड नं. 05 महासमुन्द निवासी के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15.02.25 को सुबह करीब 08.00 बजे मैं अपने घर से अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 से बस स्टेंड महासमुंद पहूंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खडी कर लाक कर और बस बैठकर आटो चलाने के लिये खल्लारी चला गया था।

आटो चलाकर खल्लारी से वापस करीब दोपहर 03.00 बजे महासमुंद बस स्टेंड पहूंचा तो देखा कि मेरे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 25.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि खैरा चौक दारू भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ीयां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर खैरा चैक दारू भट्ठी के पास जाकर चार व्यक्ति जो पुरानी वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा चारों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो ये लोग गोल-मटोल जवाब देने लगे ।

(01) कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर (37) निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र0 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी (02) प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी(19) निवासी कोल्दा मण्डी पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना (03) हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार (24 ) निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र0 11 कुम्हार पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना तथा (04) अशफाक अली उर्फ अस्तु पिता राईस अली (19) निवासी कोल्दा वार्ड क्र0 01 चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, ने पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मे गहन  पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU