Home छत्तीसगढ़ मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा अब शहर के झुग्गी बस्तियों के लोगों...

मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा अब शहर के झुग्गी बस्तियों के लोगों को मिलेगी

एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे MBBS doctors will provide health facilities to the patients by setting up camps in the slums of the district.

मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा अब शहर के झुग्गी बस्तियों के लोगों को मिलेगी

महासमुंद- महासमुंद के शहरी क्षेत्रों में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा नगरपालिका को मिल गयी है और एक यूनिट और जल्द ही मिल जाएगी। शहरी क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों (स्लम इलाके) में रहने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अब मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंर्तगत मिला है। नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि स्लम बस्तियों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को दवाईयों का ऑर्डर भी दिया जा रहा है। अब जिले के शहरी क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार-दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीक़े से सुविधा मिलने लगेगी। जिससे स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे, साथ ही यहां से दवाईंयां और 42 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जायेंगे।

CM शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 75 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा अब शहर के झुग्गी बस्तियों के लोगों को मिलेगी

विश्व ग्लाकोमा सप्ताह 06 से 12 मार्च तक किया जाएगा आयोजित

अब ज़िले में स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़े मिलेगी। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं देगी। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है।

इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। एमबीबीएस डाक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जाएगी। बतादें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री बघेल ने की थी। वर्तमान में राज्य के सभी 14 नगर पालिक निगमों में आधुनिक उपकरण से सुसज्जित 60 एमएमयू स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द