महासमुंद :-मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थय योजना के अन्तर्गत महासमुन्द नगर पालिका क्षेत्र में 3 मोबाईल मेडिकल यूनिट
संचालित है जो प्रतिदिन वार्डो मोहल्लों में ईलाज करने पहुंचती है जिसमें दवाइयों की कमी को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने सीएमओ अशोक सलामे से चर्चा की।
ईलाज के लिए दवा की आवश्यकता
चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा की मोबाईल बस से इलाज सम्भव नही है बीमारी के ईलाज के लिए दवा की आवश्यकता है आप मोबाईल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी है शीघ्र दवा खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराये। राठी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने दवा खरीदी का आर्डर कर दिया है शीघ्र ही दवा मोबाईल स्वास्थ्य बसों को प्राप्त
हो जायेगी। संचालन कर रहे कम्पनी के अधिकारी को भी कहा गया कि दवा की हेरा फेरी नही होनी चाहिए दवा रखने वाले स्टोर कीपर को भी कहा गया कि दवा का भौतिक सत्यापन सक्षम अधिकारी से कराया जावे। दवा के लिखित मांगपत्र पर ही स्टोर से दवा दी जावे।
दवा खरीदी में न हो लापरवाही
राठी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी का ध्यान आकर्षक कराया कि पूर्व में दवा खरीदी के हेर फेर के मामले में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलम्बित हुये थे। दवा मौजूद के बावजूद दवा खरीदी गई थी। ऐसी गलती लापरवाही नही होनी चाहिए। सही हाथों में सही मरीजों को ही दवा दी जाये इसका पूर्णतः ध्यान रखा जावे। अभी लगभग 120 प्रकार की दवा खरीदी का आर्डर हुआ है।
मोबाईल मेडिकल यूनिट में दवाइयों की कमी को लेकर सीएमओ से चर्चा
दवा की एक्सपायरी चैक कर रखे, पास एक्सपायरी वाली तत्काल संबंधित दुकानदार को वापस की जावे क्योंकि ऐसी दवा बाद में काम में नही आयेगी। सी.एम.ओ. से कहा गया कि दवा खरीदी का टेण्डर हुये 3 साल हो गया है। लगभग
2022 में निविदा हुई थी उसके बाद कोई टेण्डर प्रक्रिया नही हुई है शीघ्र विधिवत टेण्डर बुलाया जावे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के अध्यक्ष कलेक्टर होते है उन्हे चाहिए कि निविदा की नई प्रक्रिया कर अब आने वाले समय दवा खरीदी जावे। अभी जो दवा आ रही है उसे 2 माह से अधिक का न मंगाया जावे। क्योंकि कई दवा रखरखाव के अभाव में खराब होती है और एक्सपायरी के कारण भी जरूरत के हिसाब से दवा खरीदी होनी चाहिए।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/