स्वर्णकार समाज के दीपावली मिलन में शामिल हुए विधायक और पालिकाध्यक्ष

0 मेघावी छात्रों और समाज के वरिष्ठों का किया सम्मान, विधायक निधी से बनेगा भवन 0 भवन निर्माण के लिए  विधायक ने की 5 लाख की घोषणा 0स्वर्णकार समाजजनों को बताया मेहनती और स्वावलंबी 0 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित 

महासमुंद। शहर के राम मंदिर परिसर में रविवार को स्वर्णकार समाजजनों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक विनोद चंद्राकर एवं पालिकाध्यक्ष पवन पटेल विशेष तौर पर मौजूद रहे। अन्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण पटेल, श्री राम जानकी ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र चंद्राकर भी समाजजनों के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप  प्रज्ज्वलित किया गया। समाजजनों को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष ने स्वर्णकार समाजजनों को मेहनती और स्वावलंबी बताया साथ ही उन्होनें शिक्षा के माध्यम से सफलता की उंचाई को छूने युवाओं और मेघावी छात्रों से आह्वान किया।

https;-छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को मिला रोजगार


विधायक विनोद चंद्राकर ने समाजजनों को संगठित रहने की बात कही साथ ही महिलाओं की अपार उपस्थिति देख अभिभूत हुए। उन्होनें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए अपने समूह के माध्यम से आगे बड़ने की बात कही। विनोद चंद्राकर ने भी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा को हथियार मानकर देश के उत्तर पूर्वी राज्य में ऐसी स्थिति है कि लोग जमीन बेचकर भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अग्रसर करते हैं जिसका परिणाम यह है कि आज देश में सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस इन्ही राज्यों की देन होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वर्णकार समाज महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रभारी भारती सोनी ने किया।

बुजुर्गों के सम्मान के लिए उनके स्थान पर पहुंचें विधायक और पालिकाध्यक्ष

कार्यक्रम में समाज के 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में बैठे समाज के वृध्दजन,उर्मिला सोनी, दुर्गाबाई, नारायण सोनी, मनसुखा सोनी,  शांति सोनी का सम्मान शाल व श्रीफल भेंटकर किया। साथ ही कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

https;-नई औद्योगिक नीति के तहत महासमुन्द,सराईपाली,बागबाहरा श्रेणी-ब में शामिल,जानिए और ब्लाको के नाम

विधायक ने की 5 लाख की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर ने समाज के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि विधायक निधी से दिए जाने की घोषणा की। जिस समाजजनों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया साथ ही विधायक विनोद चंद्राकर एवं नपाध्यक्ष पवन पटेल को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

https;-आज तड़के हुए सडक हादसा में 7 लोगो की मौत 5 से अधिक घायल

स्वागत से अभिभूत हुए अतिथि अतिथियों के संबोधन के पूर्व समाज के स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जीवनलाल सोनी, सितेश सोनी, अंजू सोनी, चिरंजीव सोनी, बहादुर सोनी, चंद्रशेखर सोनी,  पूर्णिमा पंकज सोनी, प्रकाश सोनी, बसंत सोनी, रत्नेश सोनी द्वारा विधायक विनोद चंद्राकर का स्वागत किया गया। साथ ही महिला स्वर्णकार समाज महिला मंडल अध्यक्ष  सरला सोनी, मधूसूदन सोनी, दीपिका सोनी, अभिमन्यु सोनी, गिरीश सोनी, सरला सितेश सोनी, युवा प्रकोष्ठ स्वर्णकार समाज पंकज सोनी, राकेश सोनी एवं  राखी रत्नेश सोनी द्वारा नपाध्यक्ष पवन पटेल का स्वागत किया गया।

इन्होने दी प्रस्तुति

दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत हर्षिता सोनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत डंडा गीत अर्पिता, हर्षिता, नागर्जुन सोनी एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य जागृति सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समाज के सदस्य रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस अवसर पर राजेंद्र सोनी, अंकित सोनी, सोनल सोनी, पूजा सोनी, पप्पू सोनी, शशांक सोनी, जागृति सोनी, अर्पिता सोनी, आयुष सोनी, विशाल सोनी, मयंक सोनी, हर्षिता सोनी, सौम्या सोनी, चंदना सोनी, सिमोन सोनी, श्रेयांश सोनी, आदित्य सोनी, वसुंधरा सोनी, लोमेश सोनी, शौर्य सोनी, आर्या, सुहाना, गरिमा, आंचल, अंशिका, अविका, नागर्जुन, आर्यन, प्रांजल, सरिता, कान्हा, पलक, जय, ओम, भूमिका, साक्षी, पाखी, खनक, वत्सल, चारूलता, पीयूष, नंद सोनी, राजा सोनी, भीम सोनी, कन्हैया सोनी, राजेश सोनी, हेमलाल स्वर्णकार, विजय सोनी, आदित्य सोनी, दीपक सोनी, गिरधारी सोनी, महेश सोनी, नरेश सोनी, रवि सोनी, सुभाष सोनी, प्रतिमा सोनी,  राखी रत्नेश सोनी,  नीता सोनी, जयश्री सोनी, आशा सोनी, पूर्णिमा सोनी, कांती सोनी, कल्याणी सोनी, संगीता सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, ज्योति सोनी, डॉली चौधरी, सावित्री सोनी,कुसुम सोनी, सत्या सोनी, नंदनी सोनी, ममता सोनी, पूजा सोनी, गुरबारी सोनी, शैल सोनी, निधि सोनी आदि उपस्थित रहे।