Mahasamund :- ग्राम पंचायत खरोरा में मितानिन प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण होगा। आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जहाँ न केवल मितानिनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि उनकी बैठक भी हो सकेगी। राशि की घोषणा पर मितानिनों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
बुधवार को स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक ममता यादव, ब्लाक समन्यवक शांति दीवान, मितानिन ट्रेनर मनटोरा चंद्राकर संसदीय सचिव निवास पहुंच कर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर बताया कि जिले में किसी भी ब्लॉक में मितानिन प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। जिससे प्रशिक्षण व बैठक आदि आयोजित करने परेशानी होती है। जिस पर संसदीय सचिव ने महासमुन्द विकासखंड के ग्राम पंचायत खरोरा में प्रशिक्षण केंद्र निर्माण के लिए पाँच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
रेलवे ओवर ब्रिज में चल रहे डामरीकरण कार्य का संसदीय सचिव ने लिया जायजा
पति ने ही चरित्र शंका के आधार पर पत्नि को खल्लारी पहाड़ के उपर से दिया था धक्का
इस पर स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक ममता यादव, ब्लाक समन्यवक शांति दीवान, मितानिन ट्रेनर मनटोरा चंद्राकर सहित हेमलता सेन, हेमवती यादव, रेखा देवी साहू, रत्ना यादव, रमा यादव, सुनीता यादव, उरसमा ध्रुववंशी, उमा ध्रुव, कुमारी श्रीवास, हिरन्दी पटेल, रूखमणी ध्रुव, रूखमणी चतुर्वेदी, सुलोचना चौधरी, ललकुंवर पटेल, दुकाला साहू, मीना चंद्राकर, खुशबून भट्ट, देवकी साहू, चारो दीवान, भुवनेश्वररी ध्रुव, जम्बा ध्रुव, रानी शर्मा, छात्राणि ध्रुव, चमेली निर्मलकर आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/