Home छत्तीसगढ़ समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा लांच किया मिशन SOS

समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा लांच किया मिशन SOS

msmd-17-04

रायपुर-समाज सेवी संस्था सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट मिशन SOS होटल बेबीलोन कैपिटल तेलीबांधा रायपुर में लांच किया गया ।यह एक ऐसा अभियान है जिसमें विभिन्न NGO एवम समाज सेवी संस्थाओं को होने वाले समस्यो को दूर किया जाएगा इससे जुड़ने वाले सभी NGO को उनके अनुभव के प्रोजेक्ट, फंड रेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, गवर्नमेन्ट ग्रांट आदि को दिलवाने का प्रयत्न एवम अन्य सहायता प्रदान की जाएगी ।

सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा लांच किया गया मिशन SOS

इस मीटिंग के दौरान सुरक्षित भव फाउंडेशन मिशन SOS (Save Our Society) के इस कार्यक्रम मैं उनके मार्गदर्शक पद्मश्री सुरेंद्र दुबे एवं नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सुरक्षित भव फाउंडेशन के 04 नए पदाधिकारियों का भी शपथ ग्रहण संस्था के मार्गदर्शक प्रमोद दुबे द्वारा कराया गया। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संस्था को भविष्य में नई योजनाओं का और भी बेहतरीन अनुभव का योगदान देने की बात कही। कोरोना काल के वजह से जो अन्य NGO सम्मिलित नही हो पाए उनके लिए गूगल meeting द्वार भी रखी गई थी । जिसका प्रदेश के अनेक शहर के NGO ने हिस्सा लिया।

msmd-

कार्यक्रम पर सोसायटी के संस्थापक संदीप धूपड एवं समिति के अध्यक्ष संजय आदिले, सचिव जीत मल जैन , उपाध्यक्ष सुनीता चंदसोरिया, सह सचिव, सुरेश अग्रवाल, कोषाअध्यक्ष देवाशीष पांडे, मीडिया प्रभारी सरदार मनदीप सिंग ,
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर,राजेश बिहारी शरण और ट्राफिक जॉकी पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, कुंआ इंदरजा, कोमल सुंदरानी, खेमराज सोनी के साथ-साथ इस कार्यक्रम को स्वरूप देने के लिए समिति ने सभी पहुँचे संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com