महासमुंद-नाबालिक अपहरण के दो आरोपी को पुणे व सुल्तानपुर से महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । एक आरोपी के खिलाफ थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 154 / 2021 धारा 363 भादवि व् दुसरे आरोपी के खिलाफ थाना कोमाखान में धारा 366, 376 (2) (ढ), भादवि० एवं 4, 6 पाक्सो के तहत गिरफ्तार किया गया।
थाना पटेवा में पंजीबद्ध अपराध में नाबालिक अपहरण को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर अन्य राज्य महाराष्ट्र पुणे में रखने की सूचना प्राप्त होने पर थाना पटेवा से टीम बनाकर पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया । पतासाजी के दौरान आरोपी को चौधर बस्ती पंजारवाड़ी तालुका बारामती जिला पुणे महाराष्ट्र से आरोपी राहुल खड़िया पिता जिजऊ राम खड़िया(20) निवासी ग्राम खट्टा थाना पटेवा जिला महासमुंद के पास से बरामद किया।
नाबालिक का अपहरण करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा ज्ञापन
वही थाना कोमाखान पुलिस टीम द्वारा थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 154 / 2021 धारा 363 भादवि के प्रकरण में नाबालिक अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही इस दौरान अपहृता एवं आरोपी का उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के ग्राम लम्भुवा बाजार में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर अपहृता को आरोपी संतोष विश्वकर्मा पिता झाडूराम विश्वकर्मा (22) निवासी बोड़रीदादर, थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द में पास से बरामद किया गया ।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना ,चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपहरण हुए
बालक/बालिकाओं की त्वरित पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा कपिल चंद्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी
पिथौरा विनोद मिंज व थाना प्रभारी पटेवा कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी कोमाखान सिध्देश्वर सिंह ,
शिव कुमार प्रसाद, गायत्री सिंह राजपूत, हरिश चन्द्र साहू द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/