Home देश रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित.धान 1868 रुपये...

रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित.धान 1868 रुपये हुई

minister tomar
फ़ाइल् फोटो

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विटर पर बताया कि किसानों के हित में मोदी सरकार का एक और निर्णय. रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने दी मंजूरी. किसानों को लागत मूल्य पर 106 प्रतिशत तक लाभ होगा वही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रहेगी.

केन्द्रीय कृषि मंत्री बताया कि साल 2013-14 में मूंग की #MSP 4500 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 7196 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

उड़द : 2013-2014 में उड़द की #MSP 4300 रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 6000 रुपये हो गई। यानि MSP में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

मसूर : 2013-2014 में इसकी #MSP 2950 रुपये थी, जो 2020-21 में बढ़कर 5100 रुपये हो गई। यानि MSP में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। धान : 2013-2014 में

धान की #MSP 1310 रुपये थी, जो 2020-2021 में बढ़कर 1868 रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इस जिले में कोरोना के 98 नए मरीज़ की हुई पहचान, 79 को आज मिली छुट्टी

सम्पूर्ण महासमुंद जिला कंटेनमेंट जोन घोषितं 30 तक जिले में धारा 144 लागू

वर्ष 2013-2014 में गेहूं की #MSP 1400 रुपये थी, जो 2020-2021 में बढ़कर 1975 रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

कुसुम्भ का समर्थन मूल्य 5327 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. कुसुम्भ के समर्थन मूल्य में 112 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि. लागत मूल्य पर किसानों को 50 प्रतिशत का मुनाफा.

सरसों एवं रेपसीड का समर्थन मूल्य 4650 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. सरसों एवं रेपसीड के समर्थन मूल्य में 225 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि. लागत मूल्य पर किसानों को 93 प्रतिशत का मुनाफा.

मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. मसूर के समर्थन मूल्य में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि. लागत मूल्य पर किसानों को 78 प्रतिशत का मुनाफा.

जौं का समर्थन मूल्य 1600 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. जौं के समर्थन मूल्य में 75 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि. लागत मूल्य पर किसानों को 65 प्रतिशत का मुनाफा.

अब अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति मुक्त होंगे अवैध ऋणों से CM शिवराज का फैसला

चना का समर्थन मूल्य 5100 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. चना के समर्थन मूल्य में 225 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि.

लागत मूल्य पर किसानों को 78 प्रतिशत का मुनाफा.गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रूपए प्रति क्विंटल घोषित. गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि. समर्थन मूल्य में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि. लागत मूल्य पर किसानों को 106 प्रतिशत का मुनाफा.

हमसे जुड़े ;-