Mahasamund:-मेडिकल कॉलेज को अंततः नेशनल मेडिकल कमीशन NMC से हरी झंडी मिल गई। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakr के अथक प्रयास के चलते एनएमसी से सौ सीटों के लिए अनुमति मिली है। बताया जाता है कि इसी सत्र से यहां मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर संसदीय सचिव शुरू से शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकी। कॉलेज निर्माण के लिए 325 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। पिछले सत्र में कुछ तकनीकी खामियों की वजह से मेडिकल कॉलेज महासमुंद को अनुमति नहीं मिल सकी थी। बाद इसके एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने संसदीय सचिव लगातार मानीटरिंग करने के साथ ही कॉलेज प्रबंधन के संर्पक में रहे।
आयुष पॉली क्लिनिक बनेगा खैरा में
सरायपाली के घाटकछार में बिजली गिरने से पांच लोगों की हुई मौत अन्य 06 हुए घायल
कॉलेज में सेटअप के साथ ही मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन की ओर हॉस्पिटल का निर्धारण भी उनके अथक प्रयास के बाद किया गया। बाद इसके आज एनएमसी से डीन को एक पत्र के माध्यम से सौ सीटों के संचालन के लिए अनुमति दी गई है। संसदीय सचिव ने बताया कि महासमुंद के कॉलेज को एनएमसी से अनुमति के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है।
पिछले सत्र में कुछ कमियों के चलते एनएमसी से मान्यता नहीं मिल सकी।
बाद इसके नार्म्स को लेकर कॉलेज प्रबंधन से लगातार संपर्क कर आवश्यक तैयारियां कराई गई।
जिससे मेडिकल कॉलेज महासमुंद को एनएमसी के नार्म्स के मुताबिक आवश्यक संसाधन
मुहैया कराने की पहल की गई। नतीजतन आज शुक्रवार को एनएमसी ने कॉलेज के लिए
सौ सीटों के लिए मान्यता दी है। उन्होंने बताया कि इसी सत्र से कॉलेज में अध्यापन का कार्य शुरू हो जाएगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/