Home छत्तीसगढ़ नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन वार्ड 7 व 8 का...

नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन वार्ड 7 व 8 का किया भ्रमण नपाध्यक्ष ने

नशाखोरी की शिकायत पर नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने दी दबिश, युवकों को लगाई फटकार...

नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन वार्ड 7 व 8 का किया भ्रमण नपाध्यक्ष ने

Mahasamund:-नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग सहित पालिका कर्मचारियों ने नयापारा के वार्ड 7 व 8 का भ्रमण किया। वही वार्ड 7 में स्थित अंबेडकर भवन में युवकों द्वारा नशाखोरी करने की नागरिकों से मिली शिकायत पर नपाध्यक्ष ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ युवकों को उक्त भवन में बैठे पाया गया। जिस पर नपाध्यक्ष ने युवकों को जमकर फटकार लगाई। और भवन में ताला जड़ने के निर्देश दिए। जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ताला लगा दिया गया।

सेकंड हैंड गाड़ी’ की खरीद-बिक्री के लिए सरकार से मिली एक बड़ी सुविधा

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण में चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने संपर्क, समीक्षा और समाधान के तहत गुरुवार को नयापारा के वार्ड 7 व 8 का भ्रमण किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी, भ्रमण के दौरान नागरिकों ने बोर खनन, भागीरथी नलजल योजना के तहत नल कनेक्शन, नाली सफाई, सड़कों के किनारे पेबर ब्लाक के अलावा दोनों वार्डों के 30 से अधिक स्थानों पर रोड व नाली मरम्मत की मांग की गई है।

रेलवे क्रासिंग के रास्ते को खुलवाने आंदोलन का संसदीय सचिव ने किया समर्थन

नगर सरकार तुंहर द्वार के चौथे दिन वार्ड 7 व 8 का किया भ्रमण नपाध्यक्ष ने

इस अवसर पर वार्ड के पार्षद मीना वर्मा, हफीज़ कुरैशी, मंगेश टांकसाले, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, खाद्य व पेंशन प्रभारी जितेन्द्र महंती, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोक निर्माण विभाग के यशवंत ठाकुर, विद्युत विभाग प्रभारी सीताराम तेलक, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, राखी ठाकुर उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द