Mahasamund:- गोबर नालियों में डेरी संचालक द्वारा बहाने की शिकायत पर नपाध्यक्ष नोटिस जारी करने के दिए निर्देश जारी की है । नगर सरकार तुंहर द्वार दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पालिका टीम वार्ड क्रमांक 4 और 10 में भ्रमण किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने डेरी संचालक द्वारा गोबर नालियों में बहाने की शिकायत मिलने पर उक्त कार्यवाही की गई ।
नगर सरकार तुंहर द्वार के तहत संपर्क, समीक्षा और समाधान की तर्ज पर पहले चरण के दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 4 और 10 के नागरिकों से संपर्क किया। और लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान सफाई को लेकर नागरिकों ने शिकायत करते हुए बताया कि, डेरी फार्म संचालक द्वारा नालियों में गोबर बहाने के कारण नालियों में गोबर की परते जमी हुई है। जिस पर नपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग प्रभारी को डेरी संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
विधिक मापविज्ञान विभाग का शहर के मिठाई दुकानों में छापा
नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा में संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने नागरिकों की सुनी समस्याएं
वही लोक निर्माण विभाग को नाली और सड़क से जुड़े 7 आवेदन मिले। इस दौरान देवार डेरा में पानी की समस्या बताई गई तो नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने जल विभाग को नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। वही राजस्व विभाग से जुड़े दो लोगों ने नामांतरण करने की मांग की। जिस पर नपाध्यक्ष ने नगर पालिका में नामांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की सलाह दी। इस तरह बुधवार को भी नगर सरकार तुंहर द्वार के तीसरे दिन वार्ड क्रमांक 5 और 6 में भ्रमण करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद हफीज़ कुरैशी, कुमारी देवार, सीएमओ आशीष तिवारी, विभाग प्रमुख दिलीप कश्यप, दिलीप चंद्राकर, सीताराम तेलक, नौशाद बक्श, अनुराग गुप्ता, जितेन्द्र महंती, यशवंत ठाकुर, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल सहित पालिका कर्मचारीगण मौजूद थे।