Mahasamund :-तकिया,गद्दा से पुरा भरा हुआ टाटा इंट्रा वाहन से 65 किलो ग्राम गांजा को कोमाखान पुलिस ने पकड़ा है गांजा की तस्करी के आरोप मे अमरावती महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जप्त गाँजा का बाजार मूल्य तेरह लाख रुपए आँकी गई है। उसके खिलाफ थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 175/22 धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
23 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक टाटा इंट्रा वाहन TS 08 UJ 3266 में लोडकर खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। इस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान की टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।
वन्यप्राणियों के शिकार के लिए विद्युत तार बिछाते हुए 2 लोग गिरफ्तार
चांदी के अवैध तस्करी मामले में तीन अंतर्राज्यीय आरोपी से 62 किलो 280 ग्राम चांदी जप्त
टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान लगे पुलिस बल को देखकर चालक गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। जिसे खेतों में जाकर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मो0 राजिक मंसूरी पिंजारी पिता मो0 अकील मंसूरी पिंजारी (37) मस्जिद गली इतवारा बाजार साहू डेकोरेशन के पास अमरावती थाना नागपुरी गेट महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। वाहन में तकिया,गद्दा से पुरा भरा हुआ था। जिसे हटाकर देखा कि भूरा रंग के प्लास्टिक टेप से बंधा हुआ 13 पैकेट मे 65 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।
उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोमाखान हर्ष कुमार धुरधंर , रनसाय मिरी, ललित चंन्द्रा ,जितेन्द्र सिंह विकास साहू, शशि दीवान, कृष्णा पटेल, जुनैद खान, बिंटू हरबंश, सेवाराम ध्रुव द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815