महासमुंद- जिला स्वास्थ्य ने बुधवार 14 अक्टूबर को ग्राम केंवटापाली, विकासखण्ड बसना के 35 वर्षीय मरीज की उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचने के पहले ही मृत्यु होने की पुष्टि की है।
निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को मिली है बड़ी राहत-
महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के मामलों में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-भूपेश बघेल
आबकरी विभाग ने 31 लीटर ओड़िशा निर्मित जेब्रा छाप मदिरा जप्त किया-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. परदल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था। जहां पहुंचने पर दोपहर 01.20 को चिकित्सकों ने उसकी प्रारम्भिक जांच की। जिसमें पाया गया कि युवक की अस्पताल पहुंचने एवं उपचार शुरू किए जाने के पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
196 जोड़ी त्योहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा रेल मंत्रालय
इस गेंहू की होगी अधिक पैदावार चपाती भी बनेगी अधिक गुणवत्ता वाली
NMDC से नागरनार इस्पात संयंत्र अलग,दी विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी
मरणोपरांत मृतक की कोविड-19 जांच की गई। जिसमें उन्हें कोविड-19 का धनात्मक पाया गया। समाचार लिखे जाने तक तत्संबंध में कोविड-19 के प्रकरणों में अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त डाॅ. अनिमेष राय ने बताया कि उक्त संबंध में मृतक के अंतिम संस्कार के लिए विधिवत प्रबंध किए जा रहे हैं। मृतक के स्थानीय क्षेत्र में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे. पी. प्रधान के मार्गदर्शन में कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com