Home खेल मरौद से सिरपुर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, एकता...

मरौद से सिरपुर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, एकता और स्वदेशी का संदेश

यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश भी सफलतापूर्वक प्रसारित करने वाला रहा।

मरौद से सिरपुर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब

महासमुंद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ग्राम मरौद से सिरपुर तक “रन फॉर यूनिटी मैराथन” का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस मैराथन में जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों और आम जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रूपकुमारी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष येतराम साहू, सदस्य विजयलक्ष्मी जांगड़े, सरपंच पुष्पा माली, कलेक्टर विनय लंगेह, एसडीएम अक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

मरौद से सिरपुर तक 5 किलोमीटर की इस दौड़ में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समापन सिरपुर में हुआ, जहां प्रतिभागियों को स्वच्छता, स्वदेशी, नशामुक्ति और फिट इंडिया का संदेश दिया गया। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ भी ली।

मरौद से सिरपुर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब

मरौद से सिरपुर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब

सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश में एकता, देशभक्ति और स्वदेशी की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव के तहत अब तक 87 हजार से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है, जो ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह दौड़ एकता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सिरपुर को पर्यटन कॉरिडोर में शामिल करने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और 615 करोड़ रुपये की लागत से सिरपुर बैराज निर्माण से क्षेत्र के किसानों को डबल फसल का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” और “रन फॉर स्वदेशी” जैसे आयोजन युवाओं में भाईचारे, एकता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आवश्यक है।

दौड़ में छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का जोश भी देखने लायक था। तीसरी कक्षा के प्रेम प्रकाश, दूसरी कक्षा के गणेश, और 70 वर्षीय श्री साहू ने पूरी दूरी तय कर सबका उत्साह बढ़ाया।

समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
महिला वर्ग में —
प्रथम: गुंजन मन्नाडे (₹25,000)
द्वितीय: रूपाली यादव (₹20,000)
तृतीय: जोशी (₹15,000)
चतुर्थ: केसर ठाकुर (₹10,000)
पंचम: मनीषा पटेल (₹7,500)

पुरुष वर्ग में —
प्रथम: आशुतोष कुमार (₹25,000)
द्वितीय: लोमश कुमार (₹20,000)
तृतीय: दीपक साहू (₹15,000)
चतुर्थ: चेतन कुमार (₹10,000)
पंचम: अजय भास्कर (₹7,500)

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़