खल्लारी-साहू समाज द्वारा ग्राम मरार कसही बाहरा ने पाप मोचनी एकादशी को सादगी पूर्ण माहौल मे हर्षोल्लास से समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जयंती मनाया। समाज के पदाधिकारीयों ने शासन – प्रशासन द्वारा जारी कोविड नियमों के पालन करते हुये संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया।
यह भी पढ़े-केन्द्र सरकार के 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी कर्मचारी लगवाएं टीका
जयंती के इस मौके पर माँ कर्मा की पूजा कर आरती पश्चात खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है की वर्तमान छत्तीसगढ़ की सरकार ने आज कर्मा जयंती के अवसर पर पुरे प्रदेश मे अवकाश की घोषणा की है। अंचल के तैलीय बाहुल्य ग्राम मरार कसही बाहरा, कमरौद अथवा पर्यटक स्थल खल्लारी के कर्मा माता मंदिर में सादगी पुर्ण माहौल में जयंती मनाई गई।
यह भी पढ़े-मरीजों के लिए भोजन में मेनू का पालन नहीं होने पर संसदीय सचिव ने जताई नाराजगी
ग्राम मरार कसही बाहरा में माता कर्मा जयंती के अवसर पर तेली समाज के प्रमुख खिलेश साहू, चरौदा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, ग्राम प्रमुख रामनारायण साहू, सहकारी समिति चरौदा के प्रबंधक जयप्रकाश साहू, जगदीश तेली, दिनेश साहू, मोहन साहू, सोहन साहू, गगन साहू, चिंटू चेतन साहू जीवराखन साहू, पुजारी भरतदास वैष्णव समेत ग्रामीणजन भी उपस्थित हुये।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/