महासमुंद-महंगाई की बढ़ रही है मार अब बदल दो मोदी की सरकार,का नारा देते हुए 36गढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने आयोजित प्रेसवार्ता में कही,उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता मंहगाई से परेशान हो गई है । आज की स्तिथि में सभी वस्तुओं के दामो में वृद्धि हो चुकी है ऐसा कोई चीज नही छुटा है जिसके दाम नही बढ़े होगे, महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार का प्रायोजित आपदा है ।
मोदी सरकार की प्राथमिकता में गाँव,गरीब, किसान, मजदूर आम आदमी की है ही नही, मोदी सरकार आम आदमी को राहत देने वाली कोई योजना नही बनाई है। चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने के लिए योजना बनाकर उसका क्रियान्यवन कर रहे है।
महामंत्री शुक्ला ने आगे कहा कि नोटबंदी के दुष्परिणाम से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई,उद्योग धंधे चौपट हो गए, इसी तरह से जीएसटी को भी कई स्लेब में लागू किया गया जिसके कारण अकारण कई वस्तुओं के दाम बढ़ गए। इसके अलावा निजीकरण के नाम पर देश के बहुमूल्य नवरत्नों का निजीकरण पर मोदी सरकार आमादा है जिसके कारण से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनीज ह्तोसाहित हुई है।
CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र लोग महंगाई से है त्रस्त
36गढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला ने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार की जितनी योजनाए है सभी सभी योजनाए फेल हो गई है । जनधन योजना में 15 लाख नही आया,स्विस बैंक से भारत पैसा नही आया,सिलेंडर,पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बदले बढ़ गए कृषि बिल के नाम पर सैकड़ो किसान की जान गई ऐसे कई मुद्दे पर मोदी सरकार विफल रही है आगामी समय में अन्य राज्यों में चुनाव होने वाले इस सभी मुद्दों पर जनता भाजपा की सरकार को उखाडकर फेकेगी ।
मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए- पेट्रोल में 1% डीजल में 2% वेट में कमी
अशोक गहलोत सरकार में 11 केबिनेट एवं 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेसवार्ता में कहा कि मनमोहनसिंह सिंह सरकार के समय में जो वस्तुओ की कीमत थी आज उसमे ढाई गुना से ज्यादा वृद्धि हो गई है महंगाई ने विकराल रूप धारण कर लिया है उज्ज्वला गैस योजना के तहत बांटे गए चुल्हा और सिलेंडर घर के एक कोने में पड़े है वस्तुओं के बढ़ते दाम के कारण महिलाए आंसू बहा रहे है। किसान बिल पहले वापस लिया होता तो सैकड़ो किसानों की मौत नही हुई होती ।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों में से 26 वादों को पूरा किया है। प्रेसवार्ता के दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर,कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष ढेलु निषाद,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय थवाईत,पूर्व पार्षद गुरमीत चावला,राजू साहू,ब्रिजेन बंजारे, खिलावन साहू ,इमरान कुरैशी,ममता चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/