महासमुंद-लाक डाउन के बीच महामारी से बचाव के लिए वार्डों में सफाई अभियान तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्डों का भ्रमण किया। कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष स्वयं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सुभाषनगर वार्ड नंबर 24 पहुंचे थे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने सफाई प्रभारी को नाली सफाई के साथ दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
379 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से कल अंतरित करेगें CM चौहान
पालिका अध्यक्ष ने सफाई प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा सफाई कार्य के दौरान महिला बहनों को नियमित मास्क का उपयोग कराएं। उन्होंने आगे कहा कि, जो कोविड-19 के पेसेंट होम आइसोलेशन पर है उन परिवारों का विशेष ध्यान रखें। ताकि उन घरों से निकलने वाले कचरे को यहां वहां न फेका जाए। जिससे संक्रमण का फैलाव होने की संभावना अधिक होती है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि, ऐसे परिवारों को समझाइश दे और जागरूक करें। उन्होंने कहा कि, संक्रमित व्यक्ति या परिवारों से अपील करें कि अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखे। साथ ही दूसरे की सुरक्षा की भी ध्यान रखने पर जोर दिया है। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद पवन पटेल, पूर्व पार्षद कपिल साहू मौजूद थे।
स्पष्ट जनादेश मिलना, स्व्चछ व् सैद्वांतिक राजनीति के लिए अच्छा सँकेत -नरेंद्र चन्द्राकर
322 कोरोना वॉरियर्स को गमछा वितरण
महासमुंद- मैदानी अमले को महामारी संकट से बचाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सुरक्षा एवं संक्रमण से बचाव के लिए 322 कोरोना वॉरियर्स (कर्मचारियों) को गमछा वितरण किया गया।
कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव और संक्रमण से बचाव के लिए लाक डाउन के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और नियमित हाथ की सफाई के लिए सैनिटाइजर करना अनिवार्य किया गया है। इन खतरों से बचाव के लिए कोरोना से जंग जीतने नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने 117 मिशन क्लीन सिटी के सफाई कमांडो 105 रेगुलर सफाई कर्मचारी और 100 जल विभाग के कोरोना वॉरियर्स को गमछा वितरण किया गया।
हंचबैक से पीडित अमित संकट के दौर में जरूरतमंदों की मदद कर पेश कर रहे हैं मिसाल
इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि, एक तरफ महामारी संक्रमण का प्रभाव तो दूसरी ओर तेज गर्मी में वार्ड, गली मोहल्ले में जाकर काम करना चुनौतियों से भरा है। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स (कर्मचारियों) की सुरक्षा करना भी जरूरी है। पालिका अध्यक्ष ने कहा काम करने के दौरान गमछे से अपना मुंह, नाक और सिर को पूरी तरह से गमछे से अच्छी तरह ढ़क कर रखे। उन्होंने कहा कि, ऐसे समय में सजग और जागरूकता से ही संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/