Home छत्तीसगढ़ महाऔघड़ेश्वर लिंग अघोड़ मठ मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा पर्व- 21फरवरी को

महाऔघड़ेश्वर लिंग अघोड़ मठ मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा पर्व- 21फरवरी को

महाऔघड़ेश्वर लिंग गरियाबंद जिले में ग्राम बिहावझोला,(मड़ेली‌) जतमाई व घटारानी मंदिर के मध्य अघोरपीठ महाऔघड़ेश्वर लिंग स्थापित  है.

महाऔघड़ेश्वर लिंग मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा 21फरवरी को

तेजराम निर्मलकर मड़ेली -छुरा । महाऔघड़ेश्वर लिंग महाकौशल क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में ग्राम बिहावझोला,(मड़ेली‌) जतमाई व घटारानी मंदिर के मध्य अघोरपीठ महाऔघड़ेश्वर लिंग स्थापित  है।जिसकी स्थापना सदगुरुदेव बाबा औघड़ नाथ की कृपा से बारह पूर्व 12 जुलाई 2020 को कालाष्टमी तिथि को स्थापना की गई । बताया जाता है कि भगवान शंकर एक ज्योति के भांति प्रकाश स्तंभ के रूप में अघोर पीठ ग्राम बिहावझोला मड़ेली‌ में प्रकट हुए।

महाशिवरात्रि पर भगवान महाकालेश्वर की नगरी में होगा शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव

महाऔघड़ेश्वर लिंग मड़ेली में महाशिवरात्रि, भोग भंण्डारा 21फरवरी को

लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी

महाशिवरात्रि,भोग भंण्डारा उत्सव सुबह 21फरवरी मंगलवार को मड़ेली, अघोर पीठ , अघोरनाथ दरबार में अघोर पीठाधीश्वर बाबा श्री अघोड़ नाथ जी के आशिर्वाद मार्गदर्शन से अघोरपीठाधीश गुरुदेव बाबा श्री प्रचंडवेग नाथ जी की तपस्या साधन द्वारा स्थापितलिंग की पूजा अर्चना, पाठ, महामृत्युंजय मंत्र जाप, तथा श्रृंगार दर्शन के साथ महाशिवरात्रि पर्व एवं भोग भंण्डारा ‌कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महोत्सव में महाशिवरात्रि,भोग भंण्डारा पर्व-को समर्पित एक से बढ़कर एक सकिर्तन, रामायण, गीत- संगीत, का आयोजन किया गया है । संस्था प्रमुख द्वारा इस आयोजन मे बड़ी संख्या पर श्रद्धालुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द