महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-11 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 53 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3394 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 56 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2412 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 44 है.
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 23 बागबाहरा 05 पिथौरा 01 बसना 11 सरायपाली 13 है इस तरह से आज जिले कुल53 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
कोविड कंट्रोल ऑफिसर्स गाँवों में जाकर करवा रहे है सैम्पलिंग
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 30- ट्रू-नाॅट 62 रैपिड एंटीजेन 535 कुल टेस्ट 627 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 53 रही.
4 लाख की लागत से सड़क-नाली निर्माण का किया भूमिपूजन संसदीय सचिव ने
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 07 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 99 रिक्त बेड की संख्या 141 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 03 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 28 है रिक्त बेड की संख्या 00 है.
बिरयानी के लिए सुबह 4 बजे से लगती है 1.5 किलोमीटर लम्बी लाइन-देखे वीडियो
बलौदाबाजार में कोरोना के 43 नये मरीज़,110 रोगमुक्त
बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 43 नये मरीज़ मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4,142 तक पहुंच गई है। इलाज़ के बाद स्वस्थ होने पर आज 110 मरीज़ों की छुट्टी दे दी गई।
जिले में अब तक 2,996 मरीज़ कोरोना से निजात पा चुके हैं। वहीं दो मौत आज रिकार्ड की गई। दोनों भाटापारा विकासखण्ड से और पुरुष हैं। इनमें एक कि उम्र 70 साल और एक कि 60 साल है। जिला मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा है।
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के 497 सैंपल लिए गये। जिसमें 349 एंटीजन, 118 आरटीपीसीएआर और 30 ट्रू नाट के नमूने शामिल हैं।
it विभाग का 27 जगहों पर तलाशी 69 लाख रुपये नकद व् 82 लाख के ज्वेलर्स जप्त
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com