महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-05अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 68 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 2965 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 41 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2105 आज हुये मृत्यू की संख्या 02 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 41 है
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 25 बागबाहरा 02 पिथौरा 05 बसना 27 सरायपाली 09 है इस तरह से आज जिले कुल 68 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 148 ट्रू-नाॅट 49 रैपिड एंटीजेन 339 कुल टेस्ट 536 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 68 रही.
अवैध रेत खनन में कार्रवाई नहीं करने पर चार सरपंचों को हटाने धारा 40 का नोटिस
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 02 कुल भर्ती मरीजों की संख्या115 रिक्त बेड की संख्या 125 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 21 है रिक्त बेड की संख्या 07 है.
बलौदाबाजार में कोरोना के 115 नए मामले, 312 को मिली छुट्टी
बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 115 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं आज रिकार्ड संख्या में 312 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। सिमगा विकासखण्ड के 55 वर्षीय एक पुरुष की मौत भी हुई है। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान उन्होंने अन्तिम सांस ली। कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर जिले में मौत का आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है।
महिलाओं के प्रकरणों में तत्परता से करें कार्रवाई लापरवाही बर्दाश्त नही-डीजीपी
सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि जिले में आज 1084 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें 1012 एंटीजन, 65 आरटीपीसीआर और 7 ट्रू नॉट जांच के सैंपल हैं। उन्होंने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गये 115 सैम्पलों में बलौदाबाजार ब्लॉक से 18 मरीज़, भाटापारा से 9 मरीज़, बिलाईगढ़ से 17 मरीज़, कसडोल से 33 मरीज़, पलारी से 10 मरीज़ और सिमगा से 28 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ शामिल हैं।
केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल ने फूलबागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 3745 मरीज़ प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 2183 लोग को इलाज़ के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1516 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ किया जा रहा है।
हमसे जुड़े :