Bhopal:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj singh Chouhan ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, आपने मध्यप्रदेश का दिल जीत लिया है। न केवल यूपीएससी परीक्षा बल्कि नीट, आई.आई.टी, जेईई सहित अलग-अलग परीक्षा में प्रदेश के विद्यार्थियों का चयन हो रहा है।
यात्री बसों पर हुई कार्रवाई अधिक किराया लेने व परमिट शर्तो का उल्लंघन मामले मे
विद्यार्थी चयनित होने के बाद अपना दृष्टिकोण ऐसा रखें, जिससे प्रदेश और देश की जनता का भविष्य बन सकें और देश विकास के पथ पर आगे बढ़े। मुख्यमंत्री रवीन्द्र भवन में सफलता के सोपान सम्मान समारोह में यूपीएससी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 38 अभ्यर्थियों का शॉल, श्रीफल और प्रतीक-चिन्ह प्रदान कर संबोधित किया ।
मुख्यमंत्री Shivraj singh Chouhan ने विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप कहानी सुना कर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़े, दुनिया देखती रह जाये, ऐसा कार्य कर दिखायें। अहंकार कभी न करें। जनता की सेवा के लिए हम तत्पर रहें। सामान्य परिवारों से आकर, आप आगे बढ़े, मुझे इस पर गर्व है। विनम्रता कभी न भूलें, सबको समान महत्व देकर कार्य करें। धैर्य कभी नहीं खोएँ और उत्साह से सदैव भरे रहें।
पशुपालन विभाग के 2 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
यूपीएससी 2021 में प्रदेश के ऐश्वर्य वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी, कार्तिकेय जायसवाल, विशाल धाकड़, कुशल जैन, अंजलि श्रोत्रिय, श्रद्धा गोमे,श्रेयाश्री, अंकित कुमार चौकसे, मिनी शुक्ला, ऋजु श्रीवास्तव, आदित्य काकड़े, अंतरिक्ष जैन, अनन्या अवस्थी, ट्विंकल जैन, लिपि नगायच,नेहा जैन,सिमरन भारद्वाज, सोनाली सिंह परमार,
अर्जित महाजन, मयंक मिश्रा, तन्मय काले, मृदुल शिवहरे, आयुष भदौरिया, छाया सिंह,
पीयूष दुबे, कृष्णपाल राजपूत,आकर्ष सोनी, राहुल देशमुख,आदित्य पटले, मयंक सिंह,
पूजा सोनी, शिवम धाकड़, एकांत जैन, सौरव बेलानी, दीपक दांगी, सोनू परमार
और शुभम कुमार शर्मा का सम्मान किया गया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815