महासमुंद- ज़िला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर मास्क नही लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी । मंगलवार को 137 बिना मास्क के दोपहिया वाहन में घूम रहे चालकों पर 14000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी ।
मास्क नही लगाने पर महासमुंद में 32 लोगों पर 2900 रुपए, तुमगाँव में 34 लोगों पर 3000,बागबाहरा में 25 लोगों पर 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया ।वही पिथौरा में 13 लोगों पर 1300, बसना में 29 लोगों पर 2900 रुपए और सरायपाली में 14 लोगों पर 1400 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है ।
कोटपा के तहत हुई चालानी कार्रवाई 26 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
महिलाओं के खिलाफ घटित अपराधों में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए-CM चौहान
ज़िला और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने लोगों से मास्क लगाने और गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की ।लोगों को कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का यदि सभी अपने मन से पालन करें तो इससे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी मदद मिलेगी ।
इसकी प्रसार को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर निकलने के दौरान या दुकानों पर क्रय-विक्रय के समय शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह से पालन करें और चालानी कार्रवाई से भी बचें ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/